06 November, 2017

Tripod Buying Guide | ट्राइपॉड की खरीददारी

Tripod Buying Guide ट्राइपॉड खरीदने से पहले 


जब बात करते है कैमरा एक्सेसरीज की | तो सबसे पहले जो नाम सामने आता है वह है Tripod इसकी सबसे बड़ी आवश्यकता कैमरा को शेक होने से बचाना है जिससे आपको शार्प इमेज मिल सके | इस प्रकार ट्राइपॉड का उपयोग इमेज स्टेबिलिटी, लौ लाइट फोटोग्राफी, लॉन्ग एक्सपोज़र जिसमे लॉन्गर टाइम शटर स्पीड की जरुरत हो, स्टेबल वीडियो मेकिंग, टाइम लैप्सेस, तारों और एस्ट्रोफोटोग्राफी, सेल्फ पोर्ट्रेट, HDR आदि में किया जाता है |          



जब आप ट्राइपॉड खरीदने जाए तो आपको निम्नलिखित बिंदुओं पर ज़रूर ग़ौर करना चाहिए -

Load Capacity 


इससे पता चलता है कि आपका ट्राइपॉड की सामर्थ्य कितनी है और क्या यह आपके कैमरा और लेन्स के भार को हैंडल कर सकता है | अगर आप ट्राइपॉड की भार क्षमता से अधिक भार रखेंगे तो इससे आपके कैमरा, लेन्स और साथ ही ट्राइपॉड को भी नुक्सान पहुँच सकता है |

Material


सबसे सस्ते ट्राइपॉड प्लास्टिक के आते है लेकिन इनकी क्वालिटी से आपको समझौता करना पड़ेगा, फिर एल्युमीनियम के जो कि थोड़ा हैवी तो होते है लेकिन ज्यादातर उपयोग में लाए जाते है और अंत में कार्बन फाइबर के जो कि लाइटवेट, फ्लेक्सीबल और अधिक समय तक उपयोगी साबित होते है लेकिन ये सबसे ज्यादा महँगे होते है |   

Size


Maximum Size 

इससे पता चलता है कि ट्राइपॉड की अधिकतम लम्बाई आप कितनी बढ़ा सकते है यह लम्बाई वह कुल लम्बाई होती है जो कि आपको ट्राइपॉड के लेग्स को ओपन करने और सेंट्रल कॉलम को एक्सटेंड करने के बाद मिलती है |

Minimum / Collapsed Size

यह ट्राइपॉड का मिनिमम साइज होता है इससे आपको पता चलेगा कि ट्राइपॉड फोल्ड करने के बाद कितने साइज का रहेगा | यह जानना इसलिए ज़रुरी है अगर आप यात्रा करते है तो ट्राइपॉड आपके ट्रैवेलिंग बैंग में आसानी से आ रहा है या नहीं |

Tripod Head


ट्राइपॉड हेड दो प्रकार के आते है एक तो ट्राइपॉड में ही इंटीग्रेटेड होते है और दूसरे आप उन्हें अलग से भी ख़रीद सकते है जाहिर है अलग से खरीदने में आपको महँगा मिलेगा लेकिन आप अलग-अलग तरह के हेड ख़रीद सकते है | सामान्यतः निम्न दो प्रकार के ट्राइपॉड हेड अधिकतर मिलते है -

Ball Head

बॉल हेड में आपको कैमरा को किसी भी डायरेक्शन में एडजस्ट करने के लिए पैन हेड की तुलना में कम एडजस्टमेंट करने पड़ते है इसमें एक ही लीवर होता है जिससे आप कैमरा को सही दिशा में लॉक और ओपन कर सकते है | कम पार्ट्स होने के कारण ये एडजस्टमेंट में कम समय लेते है और अगर आप नेचुरल फोटोग्राफी या वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करते है जहाँ स्पीड की अधिक आवश्यकता होती है तो आप कैमरा को राइट पोजीशन में जल्दी ला पाते  है |

Pan Head

पैन हेड जिसे Pan and Tilt Head भी कहते है यह एक Three way Head होता है जिससे आप कैमरा को स्वतंत्र रूप से हॉरिजॉन्टल पैन या वर्टीकल टिल्ट कर सकते है इसमें प्रत्येक दिशा के लिए एक-एक लीवर होता है अगर आप किसी दिशा में कैमरा को नहीं ले जाना चाहते है तो आप उस लीवर को लॉक कर सकते है और अगर आप सभी लीवर खोल दे तो आप कैमरा को किसी भी दिशा में घूमा सकते है |

Leg Locks


ट्राइपॉड लेग्स की लम्बाई बढ़ाने या घटाने के लिए दो तरह के लॉक्स आते है एक है Flip Lock और दूसरा Twist Lock फिलिप लॉक में आपको लेग को बढ़ाने के लिए लॉक खोलना पड़ता है और लम्बाई बढ़ने के बाद उसे फिर से बंद करना पड़ता है और इस प्रोसेस में आवाज़ होती है वही ट्विस्ट लॉक में आपको लेग को एक एंगल पर ट्विस्ट करना होता है यह थोड़ा काम्प्लेक्स होता है लेकिन इसमें आवाज़ नहीं होती और यह ज्यादा सुविधाजनक होता है |

Types of Tripod


आजकल बाजार में कई तरह के ट्राइपॉड विकल्प उपलब्ध है जैसे Pocket Tripod, Table Top Tripod, Travel Tripod, Studio Tripod, Video Tripod आप अपनी सुविधा के अनुसार इन्हें ख़रीद सकते है | और आप अपने मोबाइल फ़ोन को भी मोबाइल होल्डर अटैचमेंट की सहायता से ट्राइपॉड पर लगा सकते है | 


आशा करता हूँ यह लेख आपको पसंद आया होगा और ट्राइपॉड की ख़रीददारी और जानकारी में आपके लिए लाभप्रद साबित होगा |    






No comments:

Post a Comment