आजकल के समय में बालों में ज्यादा कलर करने की वजह से और मौसमी समस्याओं जैसे वातावरण में नमी, पॉल्यूशन प्रदूषण और UV लाइट की वजह से बाल अक्सर ड्राई और dull से हो जाते हैं | तो ऐसे में इनसे बचने के लिए आप कई तरह के घरेलू और बाज़ार के प्रोडक्ट उपयोग कर सकते है | ऐसे में एक बढ़िया शैंपू कंडीशनर आपको लेना चाहिए जिससे आपकी बालों की dullness और ड्राइनेस कम हो सके | तो आज हम एक ऐसी ही प्रोडक्ट के बारे में देखने हैं जिसमे एक शैम्पू, एक हेयर रिपेयर मास्क और एक हेयर प्रोटेक्शन सीरम है | जो स्पेशली dull बालों के लिए ही बनाया गया है | लेकिन याद रखें हम इसकी कोई गारंटी नहीं दे रहे है कि यह आपके बालों को सूट ही करेगा लेकिन यह प्रोडक्ट स्पेशली ड्राई और डल बालों के लिए बनाया गया है इसलिए हम इसके बारे में आपको बता रहे हैं | आप इसे एक बार इस्तेमाल करके देख सकते हैं और हमें जरूर बताइएगा कि आपके लिए यह अच्छा रहा या नहीं | तो सबसे पहले इसमें है शैम्पू -
iluvia Sulfate Free Shampoo
तो इलुविआ सल्फेट फ्री शैम्पू आपके डैमेज हेयर और सेंसिटिव स्कैल्प को ड्राई और डलनेस से प्रोटेक्ट रखता है | यह सल्फेट फ्री शैंपू है और इसका फार्मूला pH Balanced है | तो आपने बालों को इससे शैम्पू करके जरूर देखें |
शैम्पू के बाद बालों में इलुविआ हेयर रिपेयर मास्क को लगा सकते हैं और 2-3 मिनट के बाद पानी से धो लें | यह मास्क मदद करता है बालों को फिर से रिपेयर करने में | साथ ही नमी आदि से बचाता हैऔर उन्हें frizz फ्री बनाता है |
उसके बाद आप अपने हल्के गीले बालों में इलुविआ हेयर प्रोटेक्शन सीरम को लगा सकते हैं | यह आपके बालों को हीट से बचाता हैजैसे आप हेयर ड्रायर का उपयोग करते है या बालों को स्ट्रैट करते है | साथ ही उन्हें humidity नमी, UV light और प्रदूषण से भी बचाता है |
तो अगर आपके सिर के बाल भी काफी dull और dry हो चुके है | तो आप भी इस प्रोडक्ट को एक बार use करके देख सकते है | इस लेख में इसके amazon इंडिया के कुछ लिंक दिए गए है | आप वहाँ से इसे देख सकते है |
धन्यवाद.. Thank You DISCLAIMER: मैं अमेज़ॅन एसोसिएट्स प्रोग्राम में भागीदार हूं और इसमें अधिकांश उत्पाद लिंक अमेज़ॅन से सम्बंधित लिंक हैं, आप यहाँ से बिना किसी अतिरिक्त लागत दिए कोई आइटम खरीदने का निर्णय लेते हैं तो मैं एक छोटा कमीशन कमाता हूं। समर्थन के लिए धन्यवाद!!
क्या वर्ष 2025 में Sony ZV-E10 II कैमरा खरीदना सही रहेगा?
Sony कंपनी ने 2024 में अपने लोकप्रिय व्लॉगिंग कैमरा ZV-E10 का अगला संस्करण, Sony ZV-E10 II (मार्क 2), अगस्त 2024 में लॉन्च किया। अभी 2025 में, इसकी कीमतों में अभी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स पर कुछ कमी देखने को मिली है जिस कारण यह कैमरा व्लॉगर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के बीच काफी चर्चा में है। इसकी बॉडी की MRP 94990 भारतीय रुपयों में है | लेकिन ऑनलाइन साइड पर यह अभी लगभग 75989 रुपयों में मिल जा रहा है | वही ऑनलाइन सेल्स और कार्ड डिस्काउंट के बाद और भी सस्ता लगभग 71, 72 हजार के आस पास सेल्स के दौरान इसकी बॉडी देखने को मिल जा रही है | तो ऐसे में इन कीमतों पर क्या वर्ष 2025 में Sony ZV-E10 m2 कैमरा खरीदना सही रहेगा? आइए जानते हैं कि यह कैमरा कितना खास है और 2025 में इसे खरीदना कितना फायदेमंद होगा।
प्रमुख विशेषताएँ (Features)
बेहतर सेंसर और प्रोसेसर: इस कैमरे ZV-E10 II में 26-मेगापिक्सल का APS-C Exmor R CMOS सेंसर और BIONZ XR इमेज प्रोसेसिंग इंजन मिलता है। यह अपग्रेड बेहतर इमेज क्वालिटी, कम रोशनी में बेहतर प्रदर्शन और कम शोर सुनिश्चित करता है।
4K 60p रिकॉर्डिंग: इसका सबसे बड़ा अपग्रेड 4K वीडियो को 60p पर रिकॉर्ड करने की क्षमता है। पिछला मॉडल 4K में 30fps तक ही रिकॉर्ड कर पाता था। यह 10-बिट 4:2:2 रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे आपको कलर ग्रेडिंग में बहुत अधिक लचीलापन मिलता है। इसकी 4K 60p रिकॉर्डिंग 5.6K ओवर सैंपलिंग से ली गयी है | वही 4K 30p तक की रिकॉर्डिंग 6K ओवर सैंपलिंग से ली गयी है | 4K 60p पर और डिजिटल स्टेबिलाइजेशन पर वीडियो क्रॉप हो जाती है | साथ ही इसमें FHD वीडियो 120p पर शूट कर सकते है | जिससे आपको 5x तक स्लो मोशन वीडियो मिल जाता है | ऑटोफोकस: ZV-E10 II में रियल-टाइम ट्रैकिंग के साथ 759-पॉइंट का फास्ट-हाइब्रिड ऑटोफोकस सिस्टम मिलता है। यह लोगों, जानवरों और पक्षियों की आंखों को ट्रैक कर सकता है, जिससे व्लॉगिंग और वीडियोग्राफी के लिए यह बेहद उपयोगी है।
Product Showcase Setting: sony के इस कैमरा में आपको Product Showcase मोड मिल जाता है | इसमें यह चेहरे से फोकस हटाकर सामने रखे प्रोडक्ट पर फोकस ले आता है। अगर आप कोई प्रोडक्ट शो कर रहे है या प्रोडक्ट की अनबॉक्सिंग वीडियो आदि बनाते है तो वह यह मोड बहुत सहायक साबित होता है |
Background defocus: इसमें एक बटन के प्रेस पर आप बैकग्राउंड को ब्लर या शार्प कर सकते हैं। इसे आप Bokeh Switch भी कह सकते है | Cinematic Vlog Setting: इसमें आप सिनेमेटिक व्लॉग वीडियो बना सकते है | इसमें सिनेमाई लुक के लिए 2.35:1 और 24fps पर रिकॉर्ड करता है। वही आपको 10 क्रिएटिव लुक आपको प्रीसेट के रूप में मिल जाते है जिसे आप अपने सीन के आधार पर उपयोग कर सकते है |
कीमत और उपलब्धता (Price and Availability)
2025 में, ZV-E10 II भारत में लगभग ₹75,990 से शुरुआत कीमत पर उपलब्ध है। यह कैमरा बॉडी-ओनली और किट लेंस (16-50mm) के साथ दोनों ही विकल्पों में आता है। इसमें जो किट लेंस दिया गया है वह E3.5-5.6/PZ 16-50 OSS II नया वर्जन है जिससे इस लेंस में अब ज़ूम करने के साथ-साथ ऑटोफोकस काम करता है | कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर इस पर कई ऑफर्स और सेल भी चलती है जिनका आप लाभ उठा सकते हैं । क्या इसे 2025 में खरीदना चाहिए? (Should you buy it in 2025?)
अगर आप एक व्लॉगर या कंटेंट क्रिएटर हैं तथा आप मैन काम वीडियो बनाना है और 2025 में एक नया कैमरा लेने की सोच रहे हैं, तो Sony ZV-E10 II एक उत्कृष्ट विकल्प है। इसमें 4K 60p रिकॉर्डिंग और बेहतर ऑटोफोकस। हालाँकि, इसमें इन-बॉडी इमेज स्टेबिलाइजेशन (IBIS) नहीं है, जिसका मतलब है कि वीडियो को स्थिर करने के लिए आपको गिम्बल या डिजिटल स्टेबिलाइजेशन पर निर्भर रहना पड़ेगा । अगर आप एक फोटोग्राफी कैमरा ढूढ़ रहे हैं तो इसमें EVF यानि इलेक्ट्रॉनिक व्यू फाइंडर भी नहीं है | तो आप फोटोग्राफी के लिए सोनी के अन्य मॉडल जैसे a6700, a6600 और a6400 को अपने बजट के अनुसार या फुल फ्रेम में a7m3 आदि को देख सकते हैं | संक्षेप में, यह एक ऐसा कैमरा है जो बेहतरीन वीडियो क्वालिटी और व्लॉगिंग-केंद्रित फीचर्स के साथ आता है, जो इसे क्रिएटर्स के लिए एक मजबूत दावेदार बनाता है।
ZV-E10 II की विशेषताओं और उपयोग के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आप यह वीडियो देख सकते हैं।
note:- जब आप इन affiliate links से कोई उत्पाद खरीदते हैं तो मुझे थोड़ा सा कमीशन मिलता है। धन्यवाद। I got little bit commission when you purchase some product with these affiliate links. Thank You.
Sony a6600, जो वर्ष 2019 में लॉन्च हुआ था, सोनी की APS-C mirrorless कैमरा लाइनअप में एक प्रमुख मॉडल है। वर्ष 2025 में, जब नए और उन्नत कैमरे बाजार में आ गए हैं, तो यह सवाल उठता है कि क्या a6600 अभी भी खरीदने लायक कैमरा है? इस लेख में, हम 2025 में Sony a6600 का एक विश्लेषण करेंगे, इसकी विशेषताओं, कीमत, और प्रतिस्पर्धियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और देखेंगे यह कैमरा क्या अभी भी खरीदना ठीक रहेगा या नहीं |
Sony a6600 की मुख्य विशेषताएं
शानदार ऑटोफोकस: Sony a6600 अपने फास्ट और विश्वसनीय ऑटोफोकस के लिए जाना जाता है। इसमें 425 फेज-डिटेक्शन और 425 कंट्रास्ट-डिटेक्शन ऑटोफोकस पॉइंट दिए गए हैं जो लगभग पूरे सेंसर को कवर करते हैं। इसका रियल-टाइम आई-AF मनुष्य और जानवर दोनों के लिए काम करता है और साथ ही रियल-टाइम ट्रैकिंग इसे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी दोनों के लिए एक अनुकूल कैमरा बनाता है।
इन-बॉडी इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (IBIS): Sony a6600 में 5-एक्सिस IBIS है, यह उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण होता है जो हैंडहेल्ड शूटिंग करते हैं या कम रोशनी में काम करते हैं।IBIS की वजह से फोटो और वीडियो में बिना ब्लर के स्मूथ बनती है यह बिना स्टेबिलाइज़ेशन वाले लेंस के साथ भी स्थिर शॉट्स और वीडियो रिकॉर्ड करने में मदद करता है।
बड़ी बैटरी लाइफ: यह कैमरा फुल-फ्रेम Sony कैमरों वाली NP-FZ100 बैटरी का उपयोग करता है, जो इसे अच्छी बैटरी लाइफ देता है। यह बिना चार्ज किए लंबे समय तक शूटिंग करने की सुविधा प्रदान करता है, जो विशेष रूप से वीडियोग्राफरों और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए महत्वपूर्ण है।
4K वीडियो रिकॉर्डिंग: Sony a6600 एक 24.2 मेगापिक्सल CMOS sensor कैमरा है| यह UHD 4K वीडियो रिकॉर्ड 30p पर कर सकता है, जिसमें 6K ओवरसैंपलिंग का उपयोग किया जाता है। इसमें HLG और S-Log3 गामा प्रोफाइल भी हैं, जो पोस्ट-प्रोडक्शन में अधिक फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करते हैं। लेकिन यह 8 bit कलर को ही सपोर्ट करता है | वही S-Log3 गामा प्रोफाइल 14 stop तक डायनामिक रेंज प्रदान करता है | टिकाऊ बॉडी: a6600 एक मैग्नीशियम-अलॉय बॉडी के साथ आता है जो धूल और नमी प्रतिरोधी है। इसका मजबूत निर्माण इसे कठिन परिस्थितियों में भी उपयोग के लिए उपयुक्त बनाता है। वही इसकी ग्रिप बड़े और भारी लेंस को पकड़ने में अच्छा सपोर्ट प्रदान करती है |
2025 में इसकी कीमत और प्रतिस्पर्धी
2025 में, Sony a6600 की कीमत में कुछ उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है, खासकर नए मॉडलों के लॉन्च के बाद। इसकी बॉडी की कीमत ऑनलाइन साइट्स पर ऑफर के दौरान लगभग ₹60,000 या कभी-कभी उससे कम भी देखने को मिल जाती है बाकी लेंस के साथ यह अलग-अलग ऑफर्स और किट लेंस पर निर्भर करती है।
इसके Sony में प्रमुख प्रतिस्पर्धियों में Sony a6700 और Sony ZV-E10 m2 जैसे नए मॉडल शामिल हैं।
Sony a6700: यह a6600 का सीधा उत्तराधिकारी है, जो उन्नत सेंसर, बेहतर वीडियो स्पेसिफिकेशन्स (4K 120fps) और बेहतर एर्गोनॉमिक्स प्रदान करता है। लेकिन इसकी बॉडी की कीमत अभी 1 लाख रुपये से अधिक है | अगर आपका बजट उतना है तो आपको यही कैमरा लेना चाहिए | Link - https://amzn.to/412LSeJ
Sony ZV-E10 m2: यह कैमरा व्लॉगर और वीडियो को ध्यान में रख कर बनाया गया है | इसमें आपको 4K 4.2.2 10 bit कलर्स में वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिल जाता है | और 4K 60p तक यह कैमरा वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है | लेकिन इसमें IBIS नहीं है तो आपको digital stabilization का ही सहारा लेना पड़ता है | वही इसमें EVF भी नहीं है अगर आपका मैन उद्देश्य सिर्फ वीडियो बनाना है तो आप इस कैमरे को ले सकते हैं | Link - https://amzn.to/4oCqgjF निष्कर्ष
2025 में Sony a6600 खरीदना अभी भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो एक प्रीमियम APS-C कैमरा चाहते हैं और जिनके पास बजट की थोड़ी कमी है। इसका शानदार ऑटोफोकस, IBIS, और लंबी बैटरी लाइफ इसे एक मजबूत दावेदार बनाती है। हालाँकि, यदि आपका बजट थोड़ा अधिक है और आप नवीनतम तकनीकों, बेहतर वीडियो क्षमताओं (जैसे 4K 120fps) और उन्नत एर्गोनॉमिक्स चाहते हैं, तो Sony a6700 या अन्य नए मॉडल एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
संक्षेप में, यदि आप एक विश्वसनीय, शक्तिशाली और टिकाऊ APS-C कैमरा ढूंढ रहे हैं जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी दोनों में अच्छा प्रदर्शन करे, तो Sony a6600 2025 में भी एक विचारणीय विकल्प है। लेकिन खरीदने से पहले, अपनी विशिष्ट ज़रूरतों और बजट के आधार पर इसके नए प्रतिस्पर्धियों के साथ तुलना करना महत्वपूर्ण है।
तो आख़िरकार 31 जुलाई 2025 को dji कंपनी का dji osmo 360 कैमरा रिलीज़ हो चूका है | यह इनका पहला 360 कैप्चर करने वाला एक्शन कैमरा है | अगर आप एक ऐसे कैमरे की तलाश कर रहे हैं जो न सिर्फ आपके आमने-सामने की दुनिया को कैप्चर करे, बल्कि चारों तरफ 360 डिग्री में हर एक चीज़ को एक ही फ्रेम में कैद कर सके? तो आपको इस dji osmo 360 कैमरे को ध्यान में रखना चाहिए |
मुख्य विशेषताएं:
डीजेआई ओस्मो 360 कई उन्नत सुविधाओं के साथ आता है जो इसे खास बनाती हैं:
सेंसर: इसमें 1/1.1-इंच के दो CMOS सेंसर लगे हैं, जिन्हें विशेष रूप से 360-डिग्री फुटेज के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये आयताकार सेंसर पारंपरिक सेंसर की तुलना में 25% अधिक उपयोगिता प्रदान करते हैं।
वीडियो रिकॉर्डिंग: यह कैमरा 8K @ 50fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ आता है, जो इस सेगमेंट में एक महत्वपूर्ण कदम है। सिंगल लेंस मोड में यह 5K @ 30fps तक शूट कर सकता है।
Stabilization: HorizonSteady और RockSteady 3.0 जैसी उन्नत स्टेबिलाइजेशन तकनीकें यह सुनिश्चित करती हैं कि आपकी फुटेज हर स्थिति में सॉफ्ट और स्थिर रहे, चाहे आप कितनी भी तेज गति से चल रहे हों।
फोटो क्षमताएं: यह ओस्मो 360, 120MP तक की पैनोरमिक फोटो खींच सकता है, जबकि सिंगल लेंस मोड में 30.72MP की तस्वीरें ली जा सकती हैं।
ऑडियो: इसमें 4 इन-बिल्ट माइक्रोफोन दिए गए हैं, साथ ही यह dji Mic को भी सपोर्ट करता है और बहुत अच्छे से काम करता है, जिससे आपको बेहतरीन गुणवत्ता वाली ऑडियो रिकॉर्डिंग मिल जाती है।
बैटरी और स्टोरेज: इसकी बैटरी लगभग 100 मिनट तक 8K @ 30fps पर रिकॉर्डिंग कर सकती है। अगर आपके पास dji action 5 pro की बैटरी है तो वह इसमें भी लग जाती है | साथ ही इसमें 128GB का इंटरनल स्टोरेज है, जिसमें से आप लगभग 105GB का उपयोग कर सकते है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा और बढ़ाया जा सकता है।
इनविजिबल सेल्फी स्टिक: यह फीचर 360-डिग्री फुटेज से सेल्फी स्टिक को स्वचालित रूप से हटा देता है, जिससे ऐसा लगता है कि कैमरा हवा में तैर रहा है।
वॉइस और जेस्चर कंट्रोल: आप इसे अपनी आवाज़ या हाथों के इशारों से भी नियंत्रित कर सकते हैं, जिससे हैंड्स-फ्री ऑपरेशन संभव हो पाता है।
रंग की गहराई: 10-बिट कलर डेप्थ के साथ d log M का सपोर्ट मिलता है यही आप पोस्ट-प्रोडक्शन में कलर ग्रेडिंग करते है तो उसमें आपको यह अधिक लचीलापन प्रदान करता है।
Waterproof: यह IP68 रेटिंग के साथ 10 मीटर तक पानी में भी काम कर सकता है।
कीमत और उपलब्धता:
डीजेआई ओस्मो 360 भारत में "एडवेंचर कॉम्बो" के रूप में उपलब्ध है, जिसकी कीमत लगभग ₹54,990 है। इस कॉम्बो में कैमरा, सेल्फी स्टिक, अतिरिक्त बैटरी और एक मल्टीफंक्शनल केस जैसे कई एक्सेसरीज़ शामिल हैं। वही इसके बेस यूनिट की कीमत 44,990 रुपये है | जो कि अन्य 360 कैमरा के मुकाबले कम है|
निष्कर्ष:
डीजेआई ओस्मो 360 अपने मजबूत स्पेसिफिकेशंस और उन्नत सुविधाओं के साथ 360-डिग्री कैमरा बाजार में एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। विशेष रूप से इसके बड़े सेंसर और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमताएं इसे व्लॉगर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और एडवेंचर के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती हैं। हालांकि, इसका मुकाबला इंस्टा360 जैसे स्थापित ब्रांडों से है, और अभी gopro का भी नया 360 कैमरा GoPro Max 2 आने वाला है लेकिन डीजेआई का पहला प्रयास ही बहुत प्रभावशाली है और यह 360 कैमरा उनको एक कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है |
2025 में आप सोनी के निम्न कैमरा खरीद सकते हैं | ये सभी कैमरा mirrorless कैमरा हैं | इनमें सबसे पहले बात करते हैं APS-C कैमरा की फिर बात करेंगे Full Frame कैमरा की | तो सबसे पहले APS-C में जो बजट कैमरा है वह है -
Sony Alpha ZV-E10
यह कैमरा उनके लिए सही है जिनका बजट कम है या जो लोग सोनी के कैमरा से अपनी फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी यात्रा की शुरुआत करना चाहता है अगर आप व्लॉगिंग वीडियो बनाते है तो इसकी डिस्प्ले स्क्रीन को फ्लिप आउट हो जाती है यानि की घूम कर आगे को आ जाती है जिससे आप अपने सेल्फी वीडियो आसानी से बना सकते हैं | साथ ही इसमें डिजिटल इमेज स्टैब्लाइजेसन का ऑप्शन मिल जाता है | यह 4K 30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है | इससे आप अपनी यूट्यूब जर्नी या व्लॉगिंग जर्नी की शुरुआत कर सकते हैं | अगर आप इस कैमरा को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसकी कुछ अतिरिक्त बैटरी भी खरीद लेनी चाहिए |
यह Sony Alpha ZV-E10 का नया कैमरा वर्जन है | यह 26 MP का कैमरा है | इसमें आप 4K वीडियो 60 fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं | साथ ही इसमें 10 बिट 4.2.2 रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिल जाता है जो की पहले वाले मॉडल में 8 बिट का ही था | यह एक कॉम्पैक्ट और लाइट वेटेड कैमरा हैं | लेकिन इसमें IBIS (In-Body Image Stabilization) नहीं है यानि आपको इसमें डिजिटल इमेज स्टेबिलाइजेशन पर ही डिपेंड रहना पड़ता है |
अगर आप अपनी फोटोग्राफी यात्रा की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा कैमरा साबित हो सकता है | यह एक 24 MP का कैमरा है और इसमें डायनामिक रेंज अच्छी देखने को मिल जाती है | इसमें आपको एक इलेक्ट्रॉनिक व्यू फाइंडर भी देखने को मिल जाता हैं | जो अब तक बताये गए दोनों कैमरों में नहीं है | यह आजकल आपको सस्ता सेकेंड हैंड भी देखने को मिल जाता है | इसे आप एक अच्छा हाइब्रिड कैमरा भी कह सकते हैं | a6400 की डिस्प्ले को आप फ्लिप अप करके ऊपर को कर सकते हैं जिससे आप अपनी सेल्फी वीडियो बना सकते हैं | लेकिन यह डिस्प्ले साइड से आगे को फ्लिप-आउट नहीं हो पाती |अगर आपको यह कैमरा कही सस्ता मिल रहा हो तो तब ही आप इसको खरीदें | साथ में इसकी कुछ एक्स्ट्रा बैटरी जरूर खरीदें जिससे आपकी यह फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए अच्छा साबित हो |
अगला सोनी का कैमरा है सोनी a6600 | इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी बॉडी में आपको इमेज स्टेबिलाइजेशन देखने को मिल जाता है | इसमें आपको सोनी की नई बैटरी NP-FZ 100 देखने को मिल जाती है | अगर आप अपना कुछ पैसा बचाना चाहते है तो ये कैमरा भी एक अच्छा कैमरा साबित हो सकता है क्योंकि यह कैमरा अभी भी अच्छा परफॉर्म करता है | यह ऑनलाइन सेल्स और ऑफर में सस्ता देखने को मिल जाता है |
Sony Alpha ILCE-6700
सोनी a6700 में वही सेंसर है जो सोनी के fx30 को मिल जाता है लेकिन सोनी a6700 एक हाइब्रिड कैमरा है वही fx30 मुख्य रूप से वीडियोग्राफी के लिए बनाया गया है | इस कैमरे को आप फोटोग्राफर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और वीडियोग्राफी के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं | ये दोनों में ही अच्छा परफॉर्म करता है | इसमें आपको कैमरा बॉडी के अंदर ही इमेज स्टेबिलाइजेशन मिल जाता है | 4K 10 bit 4.2.2 कलर मिल जाते हैं | जिससे आप अच्छे से कलर ग्रेडिंग कर सकते हैं | साथ ही एक्सटर्नल रिकॉर्डर से आप और अच्छी वीडियोस निकाल सकते हैं |इसकी डिस्प्ले स्क्रीनअभी तक बताये गए कैमरों से भी अच्छी है | यह अभी एक लाख से ऊपर की रेंज में मिलता है | पर यह कैमरा सोनी APS-C कैमरों में काफी अच्छा विकल्प है |
यह एक प्रोफेसनल सिनेलाइन वीडियो कैमरा है जो मुख्य रूप से वीडियोग्राफी को ध्यान में रख कर बनाया गया है | इसमें आप 4K वीडियो 60 fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं | लेकिन वह थोड़ा क्रॉप हो जाती है | यह एक 26 MP का कैमरा है और इसमें 10 bit 4.2.2 इंटरनल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिल जाते हैं | इसमें आप आसानी से रिग और एसेसरी जोड़ सकते हैं | इसमें आपको फ्लैट प्रोफाइल और कलर प्रोफाइल मिल जाती है जो कि आपकी सिनेमेटिक वीडियो बनाने में काफी सहायक साबित होती है | साथ ही कैमरे से लम्बी अवधि तक रिकॉर्ड करने के लिए इसमें एक्टिव फैन कूलिंग मिल जाती है जिससे कैमरे का टेम्प्रेचर कण्ट्रोल हो सकें और आप देर तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकें | यह कैमरा उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा है जो कि बिगिनर नहीं है और उन्हें थोड़ा एक्सपीरियंस है कि कैसे वीडियो आदि अच्छे से शूट करते है |
अब बात करते हैं कुछ full frame mirrorless कैमरा की | इन कैमरा में APS-C कैमरों की तुलना में बड़ा कैमरा सेंसर मिल जाता है जिससे low लाइट में भी अच्छा आउटपुट मिल जाता है | तो सोनी के कुछ full frame कैमरा इस प्रकार हैं -
Sony Alpha 7M3
इस कैमरा को मैंने इसलिए चुना है कि अगर यह कैमरा आप सेकंड हैंड अच्छी कंडीशन में मिल जाता है तो यह कैमरा अभी भी काफी बढ़िया है एक अच्छी फोटोग्राफी के लिए और अच्छी वीडियोग्राफी के लिए भी | लेकिन वीडियोग्राफी में 8 bit कलर ही मिलते हैं | पर इस कैमरे की डायनामिक रेंज काफी अच्छी है | साथ ही full frame कैमरा होने के कारण यह low light में अच्छा परफॉर्म करता है | आप इसको सस्ते में सेकंड हैंड खरीद सकते हैं | फोटोग्राफी के लिए यह कैमरा काफी अच्छा है | इसमें अच्छा ऑटोफोकस अच्छी बैटरी लाइफ आपको देखने को मिल जाती है | इसमें आप 4K 30 fps तक रिकॉर्ड कर सकते हैं | इस कैमरे की डिस्प्ले टिल्ट हो जाती है लेकिन फ्लिप आउट नहीं हो पाती | इसलिए सेल्फी वीडियोस बनाने वालो को इस बात का ध्यान रखना चाहिए |
यह फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए एक अच्छा कैमरा है | इसमें आप 4K 60 fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं | लेकिन वह थोड़ा क्रॉप हो जाती है | साथ ही 10 bit 4.2.2 पर रिकॉर्ड कर सकते है | यह कैमरा Sony 7M3 की तुलना में काफी ज्यादा रेस्पॉन्सिव है और उससे काफी फास्ट है | यह एक 33 MP का कैमरा है जहां एक ओर Sony 7M3 की डिस्प्ले टिल्ट होती है वहीं Sony 7m4 की डिस्प्ले फ्लिप आउट हो जाती है जिसे खुद की सेल्फी वीडियो बनाने में काफी मदद मिल जाती है | देखने वाली बात होगी कि इस कैमरे का अगला वर्जन A7m5 कब रिलीज़ होता है जिससे इसकी कीमतों में कुछ कमी देखने को मिल सकती है |
यह कैमरा फोटोग्राफी के लिए काफी अच्छा कैमरा है | इसमें 61 मेगापिक्सल का आपको कैमरा सेंसर देखने को मिल जाता है और साथ ही इस कैमरे का ऑटो फोकस काफी बढ़िया है | यह वीडियोग्राफी के लिए भी यह एक अच्छा कैमरा है | इसमें आप 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं साथ ही 10 बिट 4.2.2 का सपोर्ट मिलता है | यह कैमरा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है इसमें आप 8K वीडियो 24 fps और 25 fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं | इस प्रकार यह एक ग्रेट हाइब्रिड कैमरा है |
Sony Alpha 7C
इसे आप Sony 7M3 का मिनी वर्जन कह सकते हैं | यह एक कंपैक्ट फुल फ्रेम कैमरा है | यह एक 24 MP का कैमरा है | जिसमें आपको फ्लिप आउट स्क्रीन मिल जाती है | अगर आपको यह कैमरा सेकंड हैंड अच्छी कीमतों पर मिल जाता है तो यह कैमरा आपके लिए एक बहुत अच्छा कैमरा साबित हो सकता है |
यह कैमरा सोनी के A7M4 का ही कंपैक्टर रूप है | तो यह कैमरा एक स्मॉल कंपैक्ट और फुल फ्रेम कैमरा है जिसे आप नया खरीद सकते हैं | इसमें 33 मेगापिक्सल का सेंसर आपको देखने को मिल जाता है | यह कैमरा फोटोज और वीडियो खींचने के लिए एक अच्छा कैमरा है इसमें आप 4K वीडियो 60fps पर और 1080p वीडियो 120fps पर शूट कर सकते हैं |
यह कैमरा सोनी के A7 r5 का ही एक मिनी वर्जन है तो इसमें भी आपको A7 r5 की तरह एक अच्छा ऑटो फोकस देखने को मिल जाता है | इसमें आप 4K वीडियो 60fps पर 10 बिट 4.2.2 पर रिकॉर्ड कर सकते हैं |
इस कैमरे को आप A7 S3 का मिनी वर्जन कह सकते हैं | यह कैमरा वीडियो आदि के लिए एक अच्छा कैमरा है और इस कैमरे से आप वीडियो, ब्लॉगिंग वीडियो आदि बना सकते हैं | अगर आप फुल फ्रेम में एक ब्लॉगिंग कैमरा ढूंढ रहे हैं तो आप इस कैमरे को कंसीडर कर सकते हैं |
यह कैमरा अभी भी वीडियोग्राफी के लिए एक काफी बढ़िया कैमरा है | इसमें 12 मेगापिक्सल का सेंसर साइज है लेकिन सिर्फ 12 मेगापिक्सल से आप कंफ्यूज मत होना क्योंकि यह कैमरा वीडियो आदि में काफी अच्छा कैमरा है | इसमें आप 4K वीडियो 120fps पर 4.2.2 में रिकॉर्ड कर सकते हैं | साथ ही यह कैमरा low light में भी काफी अच्छा परफॉर्म करता है और high ISO में भी कम noise के साथ काफी अच्छा रिजल्ट देता है | अगर आप इसमें एक्सटर्नल रिकॉर्डर लगाते हैं तो आप 16 बिट row file कैप्चर कर सकते हैं | यह कैमरा खासकर वीडियोग्राफी के लिए काफी अच्छा कैमरा है |
सोनी fx3 एक फुल फ्रेम सिनेमा लाइन कैमरा है | यह कैमरा वीडियोग्राफी के लिए काफी बढ़िया कैमरा है | साथी यह कैमरा काफी महंगा कैमरा भी है | अगर आप एक एक्सपीरियंस वीडियोग्राफर है तो आप इसकी तरफ जाएं | मैं यह कैमरा उन्हीं लोगों को रिकमंड करूंगा जो लोग वीडियोग्राफी में अच्छा पैसा कमा रहे हैं या इस कैमरे में इतना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं | इसमें आपको एक्टिव फैन कूलिंग भी देखने को मिल जाती है जिससे आप लंबे समय तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं |
तो इसके साथ ही आज हमने देखा Sony के कुछ APS-C कैमरे और कुछ Full Frame कैमरे | आशा करता हूँ यह लेख और जानकारी आपको पसंद आयी होगी | नीचे हमने कुछ खरीददारी के लिंक दिए हैं | आशा करता हूं आप वहां जाकर कुछ ना कुछ घर, परिवार और पसंद का समान जरूर खरीदेंगे | जिससे इस तरह के लेख बनाने में हमारी थोड़ी सहायता साबित हो जाएगी | धन्यवाद
DISCLAIMER: मैंने Amazon Services LLC Associates Program में भागीदारी की है और अधिकांश उत्पाद लिंक अमेज़ॅन संबद्ध लिंक(Amazon Affiliate Links) हैं, जहां से यदि आप बिना किसी अतिरिक्त लागत दिए, यदि कोई सामान खरीदने का निर्णय लेते हैं तो मैं एक छोटा कमीशन कमाता हूं। समर्थन के लिए धन्यवाद!!