Buy Shop

30 October, 2025

Dry and Dull Hair

 क्या आपके सिर के बाल भी Dry और Dull हो चुके हैं ?

     आजकल के समय में बालों में ज्यादा कलर करने की वजह से और मौसमी समस्याओं जैसे वातावरण में नमी, पॉल्यूशन प्रदूषण और UV लाइट की वजह से बाल अक्सर ड्राई और dull से हो जाते हैं | तो ऐसे में इनसे बचने के लिए आप कई तरह के घरेलू और बाज़ार के प्रोडक्ट उपयोग कर सकते है | ऐसे में एक बढ़िया शैंपू कंडीशनर आपको लेना चाहिए जिससे आपकी बालों की dullness और ड्राइनेस कम हो सके | तो आज हम एक ऐसी ही प्रोडक्ट के बारे में देखने हैं जिसमे एक शैम्पू, एक हेयर रिपेयर मास्क और एक हेयर प्रोटेक्शन सीरम है |  जो स्पेशली dull बालों के लिए ही बनाया गया है | लेकिन याद रखें हम इसकी कोई गारंटी नहीं दे रहे है कि यह आपके बालों को सूट ही करेगा लेकिन यह प्रोडक्ट स्पेशली ड्राई और डल बालों के लिए बनाया गया है इसलिए हम इसके बारे में आपको बता रहे हैं | आप इसे एक बार इस्तेमाल करके देख सकते हैं और हमें जरूर बताइएगा कि आपके लिए यह अच्छा रहा या नहीं | तो सबसे पहले इसमें है शैम्पू - 

iluvia Sulfate Free Shampoo

तो इलुविआ सल्फेट फ्री शैम्पू आपके डैमेज हेयर और सेंसिटिव स्कैल्प को ड्राई और डलनेस से प्रोटेक्ट रखता है | यह सल्फेट फ्री शैंपू है और इसका फार्मूला pH Balanced है | तो आपने बालों को इससे शैम्पू करके जरूर देखें | 

 

 

Shampoo लिंक देखें - https://amzn.to/3JnCA7A

iluvia Hair Repair Mask 

शैम्पू के बाद बालों में इलुविआ हेयर रिपेयर मास्क को लगा सकते हैं और 2-3 मिनट के बाद पानी से धो लें | यह मास्क मदद करता है बालों को फिर से रिपेयर करने में | साथ ही नमी आदि से बचाता हैऔर उन्हें frizz फ्री बनाता है | 


Repair Mask - https://amzn.to/4oIzlXh


Iluvia Hair Protection Liquid Serum

उसके बाद आप अपने हल्के गीले बालों में इलुविआ हेयर प्रोटेक्शन सीरम को लगा सकते हैं | यह आपके बालों को हीट से बचाता हैजैसे आप हेयर ड्रायर का उपयोग करते है या बालों को स्ट्रैट करते है | साथ ही उन्हें humidity नमी, UV light और प्रदूषण से भी बचाता है |

 

Protection Serum - https://amzn.to/43EdHLx

 

तो अगर आपके सिर के बाल भी काफी dull और dry हो चुके है | तो आप भी इस प्रोडक्ट को एक बार use करके देख सकते है | इस लेख में इसके amazon इंडिया के कुछ लिंक दिए गए है | आप वहाँ से इसे देख सकते है |

 

धन्यवाद..
Thank You
DISCLAIMER: मैं अमेज़ॅन एसोसिएट्स प्रोग्राम में भागीदार हूं और इसमें अधिकांश उत्पाद लिंक अमेज़ॅन से सम्बंधित लिंक हैं, आप यहाँ से बिना किसी अतिरिक्त लागत दिए कोई आइटम खरीदने का निर्णय लेते हैं तो मैं एक छोटा कमीशन कमाता हूं। समर्थन के लिए धन्यवाद!!
 

 इन्हें Amazon  से खरीदें https://amzn.to/47iPCfP

No comments:

Post a Comment