Bollywood Movies Release in October
आज हम बात कर रहे है अक्टूबर में रिलीज़ होने वाली कुछ फिल्मों की । शायद इनमें सभी फिल्मों के नाम शामिल न हो और कभी कभी फिल्मों की रिलीज़ डेट बदल जाती है या अंत में टाल दी जाती है । अतः आप इस बात को भी ध्यान में रखे ।
7 अक्टूबर को रिलीज़ फिल्में
मिर्जया, Mirzya
निर्देशक: राकेश ओम प्रकाश मेहरा
मुख्य कलाकार: हर्षवर्धन कपूर, सैयामी खेर, ओम पूरी
यह एक प्रेम कहानी है ।
एम. एस. जी. : द वारियर लायन हार्ट, MSG : The Warrior Lion Heart
निर्देशक: गुरमीत राम रहीम सिंह
कलाकार: गुरमीत राम रहीम सिंह, हनीप्रीत इंसान, चरणप्रीत इंसान, अन्य ।
यह एक एक्शन फिल्म है जिसमें एलियंस के साथ युद्ध दिखाया गया है ।
तूतक तूतक तूतिया, Tutak Tutak Tutiya
निर्देशक: ए. एल. विजय
मुख्य कलाकार: प्रभु देवा, सोनू सूद, तमन्ना भाटिया ।
यह एक कॉमेडी फिल्म है । हिंदी भाषा के अलावा यह फिल्म तमिल और तेलुगु भाषा में भी बनी है और इन भाषाओं में इसका टाइटल अलग है ।
मुख्य कलाकार: प्रभु देवा, सोनू सूद, तमन्ना भाटिया ।
यह एक कॉमेडी फिल्म है । हिंदी भाषा के अलावा यह फिल्म तमिल और तेलुगु भाषा में भी बनी है और इन भाषाओं में इसका टाइटल अलग है ।
14 अक्टूबर को रिलीज़ फिल्में
अन्ना: किशन बाबूराव हज़ारे, Anna: Kisan Baburao Hazare
निर्देशक: शशांक उदापुरकर
कलाकार : शशांक उदापुरकर, तनीषा मुखर्जी, शरद सक्सेना, गोविन्द नामदेव, रजित कपूर, किशोर कदम ।
यह एक बायोग्राफिकल फिल्म है जो अन्ना हजारे जी की जीवन पर आधारित है इस फिल्म को शशांक उदापुरकर ने निर्देशित किया है ।
मोटू पतलू: किंग ऑफ़ किंग्स, Motu Patlu : King of Kings
निर्देशक: सुहास डी. कदवंद
यह एक एनीमेशन मूवी है । मोटू पतलू कॉमिक्स करैक्टर है जो कि लोटपोट मैगज़ीन से सम्बंधित है ।
यह एक एनीमेशन मूवी है । मोटू पतलू कॉमिक्स करैक्टर है जो कि लोटपोट मैगज़ीन से सम्बंधित है ।
बेईमान लव, Beiimaan Love
निर्देशक: राजीव चौधरी
मुख्य कलाकार: सन्नी लियोनी, रजनीश दुग्गल ।
यह एक थ्रिलर फिल्म है ।
मुख्य कलाकार: सन्नी लियोनी, रजनीश दुग्गल ।
यह एक थ्रिलर फिल्म है ।
सात उचक्के, Saat Uchakkey
निर्देशक: संजीव शर्मा
कलाकार: मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, के के मेनन, अन्नू कपूर, विजय रार, अदिति शर्मा ।
कलाकार: मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, के के मेनन, अन्नू कपूर, विजय रार, अदिति शर्मा ।
यह एक कॉमेडी फिल्म है ।
21 अक्टूबर को रिलीज़ फिल्में
एक तेरा साथ, Ek Tera Saath 1:13:7
निर्देशक: अरशद सिद्दीकी
कलाकार: शरद मल्होत्रा, हृतु दुदानी, दीपराज राणा, विश्वजीत प्रधान ।
यह एक हॉरर / रोमांटिक फिल्म है ।
31st October
निर्देशक: शिवाजी लोटन पाटिल
कलाकार: सोहा अली खान, वीर दास ।
यह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है । जो कि 31 अक्टूबर 1984 से ली गयी है ।
कलाकार: सोहा अली खान, वीर दास ।
यह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है । जो कि 31 अक्टूबर 1984 से ली गयी है ।
28 अक्टूबर को रिलीज़ फ़िल्में
शिवाय, Shivaay
निर्देशक: अजय देवगन
कलाकार: अजय देवगन, सयेशा सैगल, एरिका कार, वीर दास ।
यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है ।
ऐ दिल है मुश्किल, Ae Dil Hai Mushkil
निर्देशक: करन जौहर
कलाकार: रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा ।
यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है ।
यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है ।
No comments:
Post a Comment