Bollywood Movies Release in December 2016
नमस्ते दोस्तों,
आज हम बात कर रहे है दिसम्बर में रिलीज़ होने वाली कुछ फिल्मों की । शायद इनमें सभी फिल्मों के नाम शामिल न हो और कभी कभी फिल्मों की रिलीज़ डेट बदल जाती है या अंत में टाल दी जाती है । अतः आप इस बात को भी ध्यान में रखें ।
कहानी-2, Kahaani-2
रिलीज़ डेट: 2 दिसम्बर 2016
निर्देशकः सुजॉय घोष
कलाकार: विद्या बालन, अर्जुन रामपाल, जुगल हंसराज, तोता रॉय चौधरी, अन्य ।
कहानी-2 एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है ।
कहानी-2 एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है ।
बेफिक्रे, Befikre
रिलीज़ डेट: 9 दिसम्बर 2016
निर्देशकः आदित्य चोपड़ा
कलाकार: रणवीर सिंह, वाणी कपूर ।
बेफिक्रे एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है ।
बेफिक्रे एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है ।
30 मिनट्स, 30 Minutes
रिलीज़ डेट: 9 दिसम्बर 2016
निर्देशकः येशुदास बीसी
कलाकार: हितेन पेंटल, हृषिता पटेल, पेंटल, हेमंत पांडे, राणा जंग बहादुर, अन्य।
30 मिनट्स एक एक्शन ड्रामा फिल्म है ।
30 मिनट्स एक एक्शन ड्रामा फिल्म है ।
वजह तुम हो, Wajah Tum Ho
रिलीज़ डेट: 16 दिसम्बर 2016
निर्देशकः विशाल पांड्या
कलाकार: शरमन जोशी, गुरमीत चौधरी, रजनीश दुग्गल, सना खान, शर्लिन चोपड़ा, प्रार्थना बेहेरे ।
वजह तुम हो एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है ।
वजह तुम हो एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है ।
दंगल, Dangal
रिलीज़ डेट: 23 दिसम्बर 2016
निर्देशकः नितेश तिवारी
कलाकार: आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शैख़, सान्या मल्होत्रा, अन्य ।
दंगल एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जो कि महावीर सिंह फोगट की सच्ची कहानी पर आधारित है ।
दंगल एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जो कि महावीर सिंह फोगट की सच्ची कहानी पर आधारित है ।
आशा करता हूँ आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी ।
..धन्यवाद
No comments:
Post a Comment