02 November, 2016

नवम्बर में जन्में व्यक्ति

Born in November



नमस्ते दोस्तों,

आज मैं आपके सामने नवम्बर में जन्मे कुछ विशेष व्यक्तियों का जन्मदिन लेकर आया हूँ । जैसा की आप जानते ही है जन्मदिन एक विशेष दिन होता है उस व्यक्ति और उनके चाहने वालों के लिए । आप भी इनमें से शायद कई को पसंद करते होंगें और उनका जन्मदिन अवश्य जानना चाहते होंगें । हो सकता है इनमें कुछ नाम छूट जाये, फिर भी आशा करता हूँ आपको ये जानकारी जरूर पसंद आएगी -

ऐश्वर्या राय बच्चन
1 नवम्बर, कलाकार: अभिनेत्री, फिल्म जगत ।

शाहरुख़ खान
2 नवम्बर, कलाकार: अभिनेता, फिल्म जगत ।

अन्नू मलिक 
2 नवम्बर, गायक कलाकार, फिल्म जगत ।

अमर्त्या सेन 
3 नवम्बर, अर्थशास्त्री ।
सन 1998 में इन्हें अर्थशास्त्र में नोबल पुरुस्कार दिया गया । सन 1999 में भारत सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया ।

तब्बू  
4 नवम्बर, कलाकार: अभिनेत्री, फिल्म जगत ।

विराट कोहली 
5 नवम्बर, खिलाड़ी: क्रिकेट ।  

चंद्रशेखर वेंकट रमन 
7 नवम्बर, भौतिकशास्त्री ।
इन्हें 1930 में भौतिकी में अपनी खोज "रमन प्रभाव" के लिए नोबल पुरुस्कार दिया गया । भारत सरकार ने सन 1954 में इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया । चूँकि इन्होंने रमन प्रभाव की खोज 28 फरवरी 1928 में की थी । इसलिए भारत में हर साल 28 फरवरी को "राष्ट्रीय विज्ञान दिवस" के रूप में मनाया जाता है ।

कमल हासन 
7 नवम्बर, कलाकार: अभिनेता, फिल्म जगत ।

अनुष्का शेट्टी
7 नवम्बर, कलाकार: अभिनेत्री, दक्षिण भारतीय फिल्म जगत ।    

अबुल कलाम आज़ाद 
11 नवम्बर, भारतीय स्वतंत्रता सेनानी ।
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद स्वतंत्रता के बाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री बने । उन्हें मरणोपरांत सन 1992 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया ।

अमजद खान 
12 नवम्बर, कलाकार: अभिनेता, फिल्म जगत ।

कादर खान 
12 नवम्बर, कलाकार: अभिनेता, फिल्म जगत । 

जूही चावला
13 नवम्बर, कलाकार: अभिनेत्री, फिल्म जगत ।

जवाहर लाल नेहरू
14 नवम्बर,  पूर्व प्रधानमंत्री ।
ये स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने । इन्हें बच्चों से बहुत प्रेम था और बच्चे इन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे । इसलिए इनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

सानिया मिर्ज़ा 
15 नवम्बर, खिलाड़ी: टेनिस ।

मीनाक्षी शेषाद्रि 
16 नवम्बर, कलाकार: अभिनेत्री, फिल्म जगत ।

युसूफ पठान   
17 नवम्बर, खिलाड़ी: क्रिकेट ।

इंदिरा गाँधी
19 नवम्बर, पूर्व प्रधानमंत्री व राजनेता ।
ये भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री रही और अब तक की एक मात्र महिला प्रधानमंत्री है । 

रानी लक्ष्मीबाई 
19 नवम्बर, स्वतंत्रता सेनानी ।
रानी लक्ष्मीबाई 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना थी । इनके बचपन का नाम मनु, मणिकर्णिका था । इनका प्रसिद्ध वाक्य "मैं अपनी झाँसी नहीं दूँगी" था ।

ज़ीनत अमान 
19 नवम्बर, कलाकार: अभिनेत्री, फिल्म जगत ।

सुष्मिता सेन 
19 नवम्बर, कलाकार: अभिनेत्री, फिल्म जगत ।

टीपू सुल्तान 
20 नवम्बर, शासक ।
टीपू सुल्तान के पिता मैसूर साम्राज्य में एक सैनिक थे । लेकिन वह अपनी ताकत से 1761 में मैसूर साम्राज्य का शासक बना । टीपू सुल्तान को दुनिया का पहला मिसाइल मैन माना जाता है । 

मुलायम सिंह यादव 
22 नवम्बर, राजनेता ।

यामी गौतम 
24 नवम्बर, कलाकार: अभिनेत्री, फिल्म जगत ।

अर्जुन रामपाल 
26 नवम्बर, कलाकार: फिल्म जगत ।

सुरेश रैना 
27 नवम्बर, खिलाड़ी: क्रिकेट ।

आशा करता हूँ आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी ।


No comments:

Post a Comment