अक्षय कुमार की अपकमिंग फ़िल्में
आइए आज बात करते है अक्षय कुमार की कुछ आगामी फिल्मों की | ये सभी फिल्में आपको 2018 में देखने को मिलेंगी |
2.O
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है - रजनीकांत, अक्षय कुमार, एमी जैक्सन |
2.O एक साइंस फ़्रिक्शन फिल्म है और यह फिल्म साल 2010 में आयी फिल्म रोबोट का अगला भाग है इस फिल्म के निर्देशक एस. शंकर है और यह फिल्म 25 जनवरी 2018 में रिलीज़ होगी |
Padman
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है - अक्षय कुमार, सोनम कपूर, राधिका आप्टे
अमिताभ बच्चन इस फिल्म में विशेष भूमिका में नजर आएँगे | पैडमैन एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है | इस फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की है और यह फिल्म 26 जनवरी 2018 में रिलीज़ होगी |
Mogul : The Gulshan Kumar Story

मुग़ल : द गुलशन कुमार स्टोरी एक बायोग्राफिकल फिल्म है जो कि गुलशन कुमार की जिंदगी पर आधारित है | इस फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर है | यह फिल्म 2018 में रिलीज़ होगी |
Gold
गोल्ड एक स्पोर्ट्स फिल्म है जैसा की नाम से ही स्पष्ट होता है की गोल्ड का मतलब यहाँ गोल्ड मैडल से है | यह फिल्म हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह 'सीनियर' के जीवन पर आधारित है बलबीर सिंह 'सीनियर' देश की उन तीन टीमों में थे जिन्होंने लगातार गोल्ड मैडल जीता था | इनके नाम सन 1952 ओलंपिक में नीदरलैंड के खिलाफ 5 गोल करने का रिकॉर्ड भी है जो आज तक बरक़रार है | इस फिल्म की निर्देशक रीमा कागती है | यह फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज़ होगी |
यह तो थी जानकारी अक्षय कुमार की कुछ अपकमिंग फ़िल्में | आशा करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी | आप हमसे फेसबुक और ट्विटर में भी जुड़ सकते है |
No comments:
Post a Comment