सैमयांग १३५ मिमी एफ / २ इडी यू एम सी लेंस
एक DSLR उपभोक्ता से लगभग हमेशा ही यह अपेक्षा रखी जाती है कि उसे मैन्युअल मोड पर फ़ोटोग्राफ़ी आनी चाहिए | लेकिन ज्यादातर कैमरा लेंस ऑटोमेटिक सुविधा से युक्त होते है इस तरह उपभोक्ता को ऑटोमेटिक लेंस पर मैन्युअल फ़ोटोग्राफ़ी सीखनी पड़ती है | क्यों ना आप ऐसे लेंस का उपयोग करें जो पूरी तरह से मैन्युअल हो | आज हम ऐसे ही एक मैन्युअल लेंस की बात करने जा रहे है जो कि आपको शार्प रिजल्ट देता है और कीमत के मामले में अन्य के मुकाबले सस्ता भी है |
सैमयांग 135 मिमी f / 2 ED अल्ट्रा मल्टी-कोटेड लेंस एक फुल्ली मैन्युअल लेंस है | इसका मतलब यह है कि इस लेंस में आपको अपर्चर, एक्सपोज़र और फोकसिंग सब कुछ मैन्युअली ही सेट करना पड़ता है | फ़ोटोग्राफ़ी में 135 मिमी की लेंथ प्रोफेशनल प्रोट्रैट फ़ोटोग्राफ़ी के लिए अच्छी मानी जाती है आप प्रोट्रैट फ़ोटोग्राफ़ी के लिए 85 मिमी लेंथ वाले लेंस भी ले सकते है |
बनावट
यह लेंस हाई क्वालिटी प्लास्टिक और मेंटल का बना है और लेंस माउंट भी मेंटल का है | यह लेंस थोड़ा हैवी और बड़ा है | इसका वजन लगभग 816 gm है इसमें 9 अपर्चर ब्लेड है | साथ ही यह लेंस, लेंस-हुड के साथ आता है | इस लेंस का फ़िल्टर साइज 77 मिमी है |
इमेज क्वालिटी
इस लेंस में आपको मैन्युअल फ़ोटोग्राफ़ी सीखने में शायद समय लग सकता है | जब आप इस मैन्युअल लेंस को अच्छे से इस्तेमाल करना सीख जायेंगे तो यह लेंस आपको बहुत अच्छी इमेज क्वालिटी देता है | इसकी इमेज बहुत ज्यादा शार्प मिलती है यह आपको अच्छा ब्लर बैकग्राउंड देता है और यह लेंस 135 मिमी प्रोट्रैट फ़ोटोग्राफ़ी में काफी अच्छा है |
उपयोग
इस लेंस का उपयोग ज्यादातर प्रोट्रैट फ़ोटोग्राफ़ी में किया जाता है | वे लोग जिन्हें एक फ़ास्ट 135 मिमी लेंस चाहिए और जो लौ लाइट में भी अच्छी इमेज दे, साथ ही यह भी भली भांति समझते हो कि यह एक मैन्युअल लेंस है | इस Samyang 135mm F/2 ED UMC Lens का उपयोग कर सकते है |
अन्य बातें
सही फ़ोकस सेट करने के लिए आप अपने कैमरा का लाइव व्यू का इस्तेमाल कर सकते है |
इस लेंस में कोई इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट न होने के कारण आपकी फोटो के साथ सेटिंग Data सेव नहीं होता जिससे आपको यह याद रखने में परेशानी हो सकती है कि आपने किस सेटिंग में फ़ोटो खींची थी |
अन्य विकल्प
अगर आपके पास पर्याप्त बजट हो या आप 135 मिमी ऑटोफोकस लेंस लेना चाहते हो तो आप निम्न विकल्पों को भी देख सकते है -
Sigma 135 mm F/1.8 DG HSM Art Lens
Canon EF 135 mm F/2 L USM Prime Lens
इन्हें भी पढ़े -
अंत में यही कहूँगा कि Samyang का यह मैन्युअल लेंस काफी अच्छा है जो कि आपको कम बजट में काफ़ी अच्छी शार्प इमेज देता है | आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपके लिए लाभकारी साबित होगा | अगर आप यह लेंस ले रहे है तो आप नीचे दिए गए लिंक से इसे ख़रीद सकते है -
No comments:
Post a Comment