10 March, 2018

Zhiyun Smooth 4 Mobile Stabilizer Gimbal

जियुन स्मूथ ४ मोबाइल स्टेबलाइजर-गिम्बल 


अगर आप मोबाइल से वीडियो शूट करने का शौक रखते है तथा अपने वीडियो को प्रोफेशनल लुक देना चाहते है तो बाज़ार में कई तरह के मोबाइल स्टेबलाइजर के विकल्प मौजूद है लेकिन आज हम बात करने जा रहे है Zhiyun के एक नए Gimbal की जो की आपकी मोबाइल फिल्म-मेकिंग वीडियो के लिए एक नया विकल्प है | 
Zhiyun का यह प्रोडक्ट अभी बाजार में नहीं आया है लेकिन अपनी विशेषताओं के कारण सुर्खियों में है Zhiyun के अन्य मोबाइल Gimbal की बात करें तो आपने Zhiyun Smooth Q का नाम ज़रुर सुना होगा | उम्मीद है कि Zhiyun Smooth 4 Mobile Gimbal जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा | 

Zhiyun का नया 3-Axis Smartphone Stabilizer एक नए डिज़ाइन के साथ आया है | Zhiyun ने इसे मोबाइल फिल्म मेकर को ध्यान में रख कर बनाया है 

विशेषताएँ 



  • ऑब्जेक्ट को ट्रैक करना 
  • टाइमलेप्स और बहुत सारे एडवांस टाइमलेप्स 
  • डॉली ज़ूम जिसे आप वर्टिगो इफ़ेक्ट के नाम से भी जानते है ज़ूम हैंडव्हील के साथ 
  • यूनिक डिज़ाइन स्लाइडर एंड टिग्गर बटन रीलीज़ 


आप चाहे तो Zhiyun-tech का यह वीडियो भी देख सकते है -





अभी यह प्रोडक्ट रिलीज़ नहीं हुआ है लेकिन इसके जल्द ही आने की संभावना है | अगर आप मोबाइल गिम्बल ले रहे है तो आप चाहे तो कुछ दिन इसका इंतज़ार कर सकते है | Zhiyun का यह नया मोबाइल गिम्बल अपने कुछ नए फ़ीचर्स के साथ आने वाला है | 

अन्य विकल्प 


अन्य विकल्प की बात करे तो आप निम्न विकल्प देख सकते है -

             DJI OSMO Mobile 2

इन्हें भी पढ़े -

                   5 एक्शन कैमरा जिन्हें आप ख़रीद सकते है 

आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा और गिम्बल की ख़रीददारी में आपके लिए लाभकारी साबित होगा | आप चाहे तो निम्नलिखित उत्पाद भी देख सकते है -



No comments:

Post a Comment