14 August, 2021

Logitech K480 Multi-Device Bluetooth keyboard

आज हम बात करेंगे Logitech K480 Multi-Device Bluetooth keyboard की | यह एक ब्लूटूथ कीबोर्ड है जिसके द्वारा आप अपने ब्लूटूथ डिवाइस जैसे लैपटॉप, पीसी, मोबाइल, टेबलेट, आईफोन, आई-पैड आदि को इस कीबोर्ड से कनेक्ट कर सकते है और इस कीबोर्ड से उनमें टाइपिंग कर सकते है | अगर आपके पास कोई आईपैड या टेबलेट हो तो यह कीबोर्ड काफी सहायक है | मैंने यह कीबोर्ड ऑनलाइन मंगाया था | आइए जानते हैं तो इसके अंदर क्या-क्या सामग्री आपको मिलती है -

बॉक्स के अंदर सामग्री - 

Logitech K480 Bluetooth keyboard के बॉक्स के अंदर आपको कीबोर्ड और पेपरवर्क जिसमें सेफ्टी और वारंटी इंफॉर्मेशन दी गई है देखने को मिलती है | कीबोर्ड के पीछे की तरफ बैटरी लगाने वाली जगह दी गयी है | जिसमें AAA बैटरी के दो सेल लगते है और इसमें 2 सेल पहले से ही लगे हुए मिल जाते हैं | इसके बगल में ही इसका ऑन-ऑफ स्विच दिया गया है | ऑन करने पर पीछे की तरफ ही एक ग्रीन LED जलती है | काश इसका ऑन-ऑफ स्विच आगे या साइड में दिया गया होता तो और अच्छा होता | 

Logitech K480 Bluetooth keyboard की बनावट -



यह कीबोर्ड प्लास्टिक का बना हुआ है और डिवाइस (टेबलेट, मोबाइल) को अटकाने वाली जगह पर रबड़ का प्रयोग भी किया गया है | इसकी टाइपिंग Keys थोड़ा गोल वर्गाकार तरह की हैं | वजन में यह कीबोर्ड थोड़ा भारी है जिससे यह अन्य डिवाइसों को इसमें लगाने पर उनके भार को आसानी से सहन कर लेता है | कीबोर्ड के बाई तरफ तीन मल्टी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए एक स्विच दिया गया है जिससे आप तीन अलग-अलग डिवाइसों जैसे कंप्यूटर, मोबाइल या टेबलेट को इससे कनेक्ट कर सकते हैं और फिर इस स्विच द्वारा एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में आसानी से जाकर कीबोर्ड से टाइपिंग कर सकते हैं | वही कीबोर्ड के दाएं तरफ ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के लिए पीसी और आई बटन दिया गया है | 

Buy : Logitech K480 Multi-Device Bluetooth keyboard

Logitech K480 Bluetooth keyboard को डिवाइस से कैसे कनेक्ट करें ?

कीबोर्ड को ब्लूटूथ के द्वारा डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए, उपभोक्ता की सहायता के लिए Instruction (निर्देश) आगे की तरफ चिपकाये गए है | ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के लिए सर्वप्रथम कीबोर्ड के पीछे दिए गए बटन को ऑन करें | फिर बायीं तरफ दिए गए मल्टी डिवाइस स्विच को एक, दो या तीन (जिस पर आपकी इच्छा हो) पर सेट करें (हम यहां एक पर सेट कर रहे हैं) और फिर ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के लिए दाई तरफ दिए गए पीसी या आई बटन को दबाना है अगर आपका डिवाइस Android फ़ोन या टेबलेट, Windows या Chrome OS है तो pc बटन को और यदि आई-फोन, आई-पैड, iOS, Mac OS है तो आप i बटन को तब तक दबाये रखें जब तक के उनके बगल में दी गयी LED जल्दी जल्दी झप-झप ना करने लग जाए | फिर आप अपने डिवाइस में ब्लूटूथ ऑन करके, सर्च कर Keyboard K480 को उससे कनेक्ट कर लीजिए | आपका डिवाइस कनेक्ट हो जाएगा और फिर आप इस कीबोर्ड से अपने डिवाइस पर टाइपिंग कर पाएंगे | 

अब अगर आपको इस कीबोर्ड को ब्लूटूथ के द्वारा किसी दूसरी डिवाइस से भी जोड़ना है तो आप multi-device स्विच को दो या तीन पर सेट करें और फिर इसी प्रोसेस को दोबारा से दोहराए | आपका डिवाइस कनेक्ट हो जाएगा और फिर इस multi-device स्विच द्वारा आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस पर आसानी से कीबोर्ड को बदलकर टाइपिंग कर पाएंगे | 




तो यह थी Logitech K480 Bluetooth keyboard के बारे में कुछ जानकारी | यह ब्लूटूथ कीबोर्ड ठीक-ठाक टाइपिंग कर लेता है और यह कीबोर्ड तीन ब्लूटूथ डिवाइस को कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है | यह एक उपयोगी कीबोर्ड है और अगर आपके पास आई-पैड या टेबलेट आदि है तो यह आपके लिए काफी सुविधाजनक साबित हो सकता है |  इस कीबोर्ड के Amazon links नीचे दिए गए हैं | आप चाहें तो वहाँ से भी इसे ख़रीद सकते हैं | 

ख़रीदे - Logitech K480 ब्लूटूथ कीबोर्ड 

अंत में इस लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद | 



No comments:

Post a Comment