Buy Shop

25 October, 2024

Diwali parva or tyohar

दिवाली पर्व और त्यौहार 

 
दिवाली भारत का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है । इस उत्सव को  मनाने के कुछ प्रमुख तरीके हैं :-
 
साफ़-सफाई और सजावट: अपने घर की साफ-सफाई करें और रंग-बिरंगी लाइट्स, रंगोली, दीये आदि से घर को सजाएं ।
 
पारंपरिक वस्त्र: नए और पारंपरिक कपड़े पहनें ।
 
पूजा और अनुष्ठान: माँ सरस्वती-लक्ष्मी-गणेश की पूजा करें, उनके लिए नई मूर्तियाँ और पूजा सामग्री खरीदें । 👉 माँ सरस्वती-लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ
 
दिया जलाना: घर के हर कोने में दीये या मोमबत्ती जलाएं और प्रकाश की रोशनी फैलाएं ।

मिठाई और व्यंजन: विभिन्न प्रकार की मिठाईयां और स्वादिष्ट व्यंजन बनाएं और बांटें ।

उपहार देना: परिवार और दोस्तों को उपहार दें ।

फुलझड़ियाँ और पटाखे:
यदि आपके क्षेत्र में अनुमति हो तो वातावरण को ध्यान में रखते हुए, फुलझड़ियाँ और पटाखे चलाएं

सामाजिक मेलजोल: अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ समय बिताएं और खुशियाँ बाँटें ।

दिवाली को सही मायनों में मनाने का तरीका है खुशियाँ फैलाना और दूसरों के साथ इसे बांटना । 
#Happy #Diwali
 

 
 

धनतेरस 

 
इस वर्ष 29 अक्टूबर 2024 को आने वाले Dhanteras 2024 का शुभ मुहूर्त निम्नलिखित हैं:

    प्रदोष काल: 29 अक्टूबर 2024, 06:37 pm से 08:16 pm तक

    धन्तेरस पूजा मुहूर्त: 29 अक्टूबर 2024, 07:27 pm से 09:16 pm तक

    वृषभ काल: 29 अक्टूबर 2024, 07:27 pm से 09:19 pm तक

धनतेरस पर शुभ मुहूर्तों में खरीदारी करने से धन और शांति की बढ़ोत्तरी होती है |
 

 धनतेरस पर खरीददारी 

 
धनतेरस के दिन खरीदारी करने का विशेष महत्व होता है। यहाँ कुछ चीज़ें हैं जिन्हें आप Dhanteras पर खरीद सकते हैं:
 
धन: सोने और चांदी के सिक्के या कोई गहने खरीदें । 👉 चांदी का सिक्का
 
बर्तन: चांदी या तांबे के बर्तन, और अन्य धातु के बर्तन खरीद सकते हैं । 👉 बर्तन
 
वाहन: नया वाहन या दोपहिया वाहन । 👉 बाइक
 
इलेक्ट्रॉनिक्स: टीवी, फ्रिज, और अन्य घरेलू उपकरण । 👉 टीवी 
 
पुस्तकें और स्टेशनरी: धार्मिक पुस्तकें या नोटबुक्स ।  
 
घर की सजावट: फर्नीचर, पेंटिंग्स, और अन्य सजावटी वस्तुएं । 👉 सजावट
 

दिवाली पर खरीददारी 


दिवाली या दीपावली उत्सव की वस्तुओं की खरीदारी करने का एक शानदार समय है | यहां कुछ लोकप्रिय चीजें हैं जो लोग आमतौर पर दिवाली के लिए खरीदते हैं:
 
पारंपरिक कपड़े: परिवार और दोस्तों के लिए नए परिधान । 👉 महिलाओं के लिए परिधान
 
दिवाली की सजावट: रोशनी, माला, लालटेन, दीये और रंगोली के रंग । 👉 रंगोली के रंग
 
मिठाइयाँ और नाश्ता: विभिन्न प्रकार की पारंपरिक मिठाइयाँ जैसे लड्डू, बर्फी और नमकीन स्नैक्स । 👉 गजक
 
 
उपहार: उपहार देने के लिए मिठाइयाँ, सूखे मेवे और सजावटी वस्तुएँ । 👉 ड्राई फूड्स

पूजा का सामान: दिवाली पूजा के लिए अगरबत्ती, फूल और अन्य सामान । 👉
अगरबत्ती

पटाखे:
यदि आपके क्षेत्र में अनुमति हो तो पटाखे फोड़ने के आनंद और उत्साह के लिए ।


तो आप सभी को दीपावली को ढेरों शुभकामनाएँ | Happy Deepawali 

18 October, 2024

Karwa Chauth करवा चौथ 2024 Gift Items


करवा चौथ 2024


हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से
एक करवा चौथ है | यह कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है । इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 20 अक्तूबर, 2024 को किया जाएगा ।
करवा चौथ भारत वर्ष में सुहागिन महिलाओं का एक प्रमुख त्योहार है । इस दिन महिलायें भूखी प्यासी रह कर अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती है | तो पति भी अपनी पत्नी के इस त्याग के लिए उनके लिए अच्छे-
अच्छे गिफ्ट ख़रीदते है |

तो यहाँ कुछ गिफ्ट दिए गए है जो एक पति अपनी पत्नी को करवा चौथ के दिन दे सकते हैं - 


Perfume Set - For Women


खुशबूदार सेंट हमेशा महिलाओं की पहली पसंद रही है | आप करवा चौथ पर अपनी पत्नी को एक लग्जरी सेंट का सेट दे सकते हैं |

लग्जरी सेंट का सेट 1 : https://amzn.to/4h8VzPe

सेंट का सेट 2 : https://amzn.to/3BYmRHL


Printed Cushion


आजकल तकिया के कवर में प्रिन्ट किये गए प्यारे मैसेज का काफी चलन है | आप भी इस तरह के प्रिंटेड तकिये गिफ्ट में दे सकते है | जिनमें अच्छे-अच्छे मैसेज प्रिंट हो |

Printed Cushion Gift 1 - https://amzn.to/4f7PUXT

Printed Cushion Gift 2 - https://amzn.to/3Nu5sta

Printed Cushion Gift 3 - https://amzn.to/3NtlhAa 

 

आप देख रहे है - Karwa Chauth 2024 Gift Items and ideas. आप इन लिंक में क्लिक कर के इन्हें देख और खरीद सकते हैं | 

Decorative Items


प्यारे सजावट के छोटी छोटी चीजें सस्ती होने के साथ साथ अपनी पत्नी के लिए, आपके प्यार को दिखाने का अच्छा माध्यम होती हैं | ये आपकी प्यार भरी भावनाओं को प्रकट करती है और आपने साथी के लिए आपके प्यार को दर्शाती है |

जैसे -


Cute Romantic Couple Showpiece 1- https://amzn.to/40snUu7 

Cute Romantic Couple Showpiece 2- https://amzn.to/3Nrs1yK

Jewellery Pendant 


जैसे कि महिलाओं को आभूषणों से बहुत प्यार होता है और यह उनकी पहली पसंद होती है | तो आप इस त्यौहार में उन्हें ज्वैलरी पेंडेंट, कान के ईयररिंग, ब्रेसलेट्स आदि दे सकते हैं | 


Heart Pendant Chain - https://amzn.to/4dQ0txJ 

Real Pearl Pendant with Chain - https://amzn.to/3YusWVa 

Tibetan Pendant - https://amzn.to/3NvQJhi

 Earrings - https://amzn.to/4dRGMW4

इसके अलावा कई सारे शोपीस आइटम जैसे गुलाब का फूल, कप, कार्ड आदि भी आप दे सकते हैं |
 

Red Rose with Golden Leaf - https://amzn.to/3AbGv2w 

Cup - https://amzn.to/4f3C2xC 

First Karwa chauth Cup - https://amzn.to/4faXNeX
 

Cards - https://amzn.to/4f68Oyi 

3 sets - https://amzn.to/3A6LK3z

 

आशा करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आई होगी |

धन्यवाद 

Happy Karwa Chauth हैप्पी करवा चौथ 2024




18 July, 2024

Mobile Phones in JULY 2024

 जुलाई 2024 में रिलीज़ कुछ नए मोबाइल फ़ोन 

 इस लेख में जुलाई 2024 में आने वाले कुछ अपकमिंग नए मोबाइल फ़ोन के बारे में बात करते हैं | अगर आप भी अपने लिए कोई नया मोबाइल फोन ले रहे है तो आप निम्न में से कोई देख सकते है | 

 


 TECNO SPARK 20 PRO 5G

 

11 जुलाई 2024 को TECNO कंपनी ने अपना नया मोबाइल TECNO SPARK 20 PRO 5G फोन को बाजार में उतारा | इसकी मुख्य विशेषता इसका बजट अनुरूप होना तथा 108 MP का मुख्य कैमरा है | यह फ़ोन लगभग 12 से 17 हजार के बीच के बजट में आने वाला फ़ोन है | अगर आप इसे ऑनलाइन ख़रीदना या देखना चाहते हैं तो इसके लिंक नीचे हैं:-  

लिंक:- https://amzn.to/3XZh2my

 Redmi 13 5G

 

12 जुलाई 2024 को Redmi कंपनी ने अपना नये मोबाइल फोन Redmi 13 5G मोबाइल की पहली सेल अमेज़न इंडिया में शुरू की | यह फ़ोन भी लगभग 12 से 16 हजार के बीच के बजट में आने वाला फ़ोन है | साथ ही इसमें आपको 108 MP का मुख्य कैमरा मिल जाता है | 

लिंक:- https://amzn.to/4cDKaUR


OnePlus Nord 4

 

16 जुलाई 2024 को शाम 6:30 बजे OnePlus कंपनी ने लॉन्च किया अपना नया OnePlus Nord 4 मोबाइल फोन | काफी समय के बाद कोई फ़ोन में आपको उसकी बैक साइड मेटल (धातु) की मिलने जा रही है इसमें आपको एल्युमीनियम बैक मिल जाती है | यह फ़ोन लगभग 28000 - 35000 के बीच के बजट में आने वाला फ़ोन है | साथ ही इसमें आपको 4 साल का Android OS अपडेट और कुल 6 सालों का security अपडेट मिल जायेगा | 

लिंक:- https://amzn.to/4dldb7Z

 

Shopping Ads:-  कंप्यूटर/गेमिंग चेयर    कुछ महत्वपूर्ण रत्न    घर के लिए जरूरी सामान

 Samsung Galaxy M35

 

17 जुलाई 2024 को Samsung कंपनी ने अपना नया Samsung Galaxy M35 मोबाइल फोन लॉन्च किया | इसमें आपको 6000mAh की बैटरी तथा 120 Hz sAMOLED डिसप्ले मिल जाती है साथ ही 4 gen OS अपडेट मिल जाता है |  यह फ़ोन लगभग 15999 - 22000 के बीच के बजट में आने वाला फ़ोन है |

 
लिंक:- https://amzn.to/3LrZkAF

 HONOR 200 5G

 

18 जुलाई 2024 को लॉन्च हो रहा है नया HONOR 200 5G मोबाइल फोन | इसमें आपको तीन 50 mp के कैमरे मिल जाते हैं जिसमें से एक 50mp का मुख्य कैमरा है दूसरा 50mp का टेलीफ़ोटो ज़ूम कैमरा है और तीसरा 50mp का सेल्फी कैमरा है | इसके अलावा 12mp का अल्ट्रा वाइड और माइक्रो विशेषता वाला चौथा कैमरा है | इस प्रकार कैमरा पसंद करने वालों के लिए यह शायद एक अच्छा फ़ोन साबित हो सकता है | 


लिंक:- https://amzn.to/3y54SxT
 

#mobile #फोन #जुलाई

 

shop शॉपिंग स्टोर :- https://www.amazon.in/shop/hindigupshup

 

DISCLAIMER: मैंने Amazon Services LLC Associates Program में भागीदारी की है और अधिकांश उत्पाद लिंक अमेज़ॅन संबद्ध लिंक(Amazon Affiliate Links) हैं, जहां से यदि आप बिना किसी अतिरिक्त लागत दिए, यदि कोई सामान खरीदने का निर्णय लेते हैं तो मैं एक छोटा कमीशन कमाता हूं। समर्थन के लिए धन्यवाद!!






08 July, 2024

How to stop worrying चिंता करना कैसे छोड़ें

चिंता करना कैसे छोड़ें और जिन्दगी जीना शुरू करें ? 

सबसे पहले आप चिंता करना क्यों छोड़ना चाहते हैं यह पता होना चाहिए अगर आपको चिंता करने से  तनाव, चिंता, अनिद्रा और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो रही है और यदि यह आपको जीवन का आनंद लेने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने से रोक रही है । तो आपको अत्यधिक चिंता करना छोड़ना चाहिए । यहाँ कुछ तरीके हैं जो आपको चिंता को कम करने और सुख और शांति से रहने में मदद कर सकती हैं ।

 

 

वर्तमान में जीना शुरू करें -  

सबसे पहले तो वर्तमान में जीना शुरू करें | जिन्दगी की कई चिंताएँ अतीत या भविष्य को लेकर होती हैं जहाँ अतीत की चिंताएँ अपरिवर्तनशील होती हैं जिन्हें आप चाह के भी बदल नहीं सकते । वही भविष्य की चिंताएँ अनिश्चित होती हैं । तो बजाय इस बात पर ध्यान देने के कि क्या हुआ, क्यों हुआ या क्या हो सकता है उस पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें जो अभी हो रहा है यानि आपका वर्तमान | आपको खुद वह रास्ता ढूढ़ना पड़ेगा जिससे आप वर्तमान में जी सके | चिंता और तनाव कम कर सके | इसके लिए एक सरल तरीका यह है कि आप खुद से पूछें: "इस हालत में या इस स्थिति में सबसे बुरा क्या हो सकता है? और मैं इसके बारे में क्या कर सकता हूँ या क्या नहीं कर सकता हूँ " और फिर बिना डरे इसे स्वीकार करने के लिए तैयार रहें । इससे आपको अपनी समस्याओं को हल करने में सहायता मिलेगी और अपनी स्थिति को जानने और उसमें सुधार करने में मदद मिलेगी | 

 

Shopping Ads:-  कंप्यूटर/गेमिंग चेयर    कुछ महत्वपूर्ण रत्न    घर के लिए जरूरी सामान

 

अब आप कहेंगे ये सब इतना आसान तो है नहीं क्योंकि जीवन में कभी-कभी चिंता उन घटनाओं के कारण हो सकती है जिसमें आपका कोई बस नहीं चलता यानि जो आपके नियंत्रण से बाहर होती है जो आपको काफी उदास, दुःखी, क्रोधित या डरा हुआ महसूस कराती हैं जैसे किसी अपने की मृत्यु, धोखा मिलना, किसी अपराध का शिकार हो जाना, आर्थिक संकट या प्राकृतिक आपदा | तो ऐसे समय में आप दुखी और चिन्तित तो रहेंगे ही लेकिन आपको कब तक इन भावनाओं के साथ रहना है ये आपको सोचने की जरुरत है आपको एक सीमा निर्धारित करने की आवश्यकता है कि आप कितने समय तक खुद को किसी बात पर दुःखी या तनावग्रस्त रहने देंगे क्योंकि एक समय के बाद आपको ठीक होना पड़ेगा और जिंदगी में आगे बढ़ना पड़ेगा | इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी भावनाओं को भूल रहे हैं या किसी को भूला रहे हैं, बल्कि यह है कि आप ठीक होने का प्रयास कर रहे हैं । ताकि आप नकारात्मक भावनाओं को दूर करके  और अपना दिमाग को शांति प्रदान कर सके | 

 

 

इसके अलावा चिंता की एक वजह, दूसरों द्वारा अस्वीकार किए जाने या आंके जाने का डर भी है । इससे आप खुद को अयोग्य या हीन महसूस करते हैं । अगर लोग आपकी काफी आलोचना करते है तो उन आलोचनाओं को व्यक्तिगत रूप में ना ले और हमेशा रक्षात्मक कदम उठाने के बजाय इसे सकारात्मक और रचनात्मक रूप परिवर्तित करने का प्रयास करें । आपको यह समझने की ज़रूरत है कि आलोचना हमेशा बुरी चीज़ नहीं होती है । कभी-कभी यह इस बात का भी संकेत हो सकती है कि आप कुछ महत्वपूर्ण, चुनौतीपूर्ण या अलग काम कर रहे हैं । जो आपको सीखने या आगे बढ़ने और खुद को बेहतर बनाने का मौका हो सकती है । यदि फिर भी बात न बने तो आप उस व्यक्ति को धन्यवाद दें सकते हैं जो आपकी आलोचना करता है और फिर उनसे बेहतर करने के बारे में सुझाव मांगें । 

तो अंत में यह आपको ही तय करना है आपको कितना चिंताग्रस्त रहना है | क्या चिंताएँ आपके जीवन जीने को प्रभावित कर रही है | कही ये आपके लिए बीमारियाँ, दुःख आदि का कारण तो नहीं बनती जा रही है | आपको इससे बाहर निकलने का प्रयास करते रहना चाहिए क्योंकि एक अच्छा शांतिपूर्ण जीवन जीना आपका अधिकार है |

Amazon ऑनलाइन शॉपिंग विज्ञापन, Online Shopping Ads:- 

रेन कोट:- https://amzn.to/3XQ2vtr

मेमोरी कार्ड:- https://amzn.to/3WaKtRc

बूढ़े लोगों के लिए चलने की छड़ी - https://amzn.to/4cOHeEE

बाँसुरी वाद्य यंत्र - https://amzn.to/3zrQIXW

तांबे की पानी की बोतल - https://amzn.to/3RXKzt9

शतरंज - https://amzn.to/3VT3Tcc

बच्चे के लिए खिलौना तकिया - https://amzn.to/3S2QWLB


 

07 July, 2024

Sunday को क्या करना पसंद करते हैं आप?

 Sunday को क्या करना पसंद करते हैं आप? 

 Sunday वैसे तो छुट्टी का दिन होता है लेकिन कुछ के लिए यह काम का दिन भी होता है लेकिन अगर आप भी अधिकतर लोगों की तरह इसे छुट्टी का दिन की तरह मनाते है तो यह सवाल उठता है कि इस Sunday के दिन को क्या करना पसंद करते हैं आप ?  

 


 

आराम 

पहला जवाब हो सकता है 'आराम' | हफ्ते भर की थकान को यह Sunday यानि रविवार का दिन आराम करके बिताने वाला हो सकता है | अधिकतर लोग रविवार को आराम करना चाहते है ताकि वे अगले हफ्ते के भागदौड़ वाली जिंदगी के लिए तैयार हो सके और अपने आपको तरोताजा कर सके | 

ख़रीददारी

बहुत सारे लोगो के लिए यह दिन शॉपिंग यानि ख़रीददारी का होता है | वे कपड़ो की shopping, हफ्ते भर की फल और सब्जियाँ, घर का जरुरी सामान, रसोई का सामान आदि सब कुछ Sunday के दिन ही ख़रीदते है | यूँ कहे उनका पूरा दिन सामान की ख़रीददारी में ही व्यतीत होता है और वे इसे इस तरह ही बिताना पसंद करते है |   

घर का जरुरी सामान      महिलाओं के लिए सुंदर परिधान     


घूमना

 अधिकतर लोग Sunday के दिन को घूमने फिरने में बिताना पसंद करते है | कुछ लोगों के लिए Sunday का दिन ही एकमात्र होता है जिसको वे अपने अनुसार जीना चाहते हैं और जहाँ मर्जी हो वहाँ घूमने जाना चाहते हैं | उन्हें व्यस्त भरे हफ्ते में एक यही दिन खाली मिलता है जो वे अपने आप को दे पाते है इसलिए वे इस दिन अलग-अलग जगह घूमना पसंद करते है |

इस प्रकार लोग Sunday के दिन को अलग-अलग तरह से व्यतीत करना पसंद करते हैं | हो सकता है कोई व्यक्ति इन तीन तरीकों को मिलाकर ही उस दिन को व्यतीत करना पसंद करते होंगे | इसके अलावा यह भी हो सकता है कि संडे के दिन को व्यतीत करने का आपका तरीका कुछ और हो | तो सवाल उठता है की आप Sunday को क्या करना पसंद करते हैं आप?


ऑनलाइन शॉपिंग Ads --

-------------------------------------------------------------------------------------

5 प्लांट/पौधे जिन्हें आप घर पर, बेडरूम में रख सकते हैं -
मनी प्लांट:- https://amzn.to/4aLwgil
स्नेक प्लांट:- https://amzn.to/43Txndy
वीपिंग फिग:- https://amzn.to/43M7v30
बैम्बू पाम प्लांट:- https://amzn.to/3J4wNA3
स्पाइडर प्लांट:- https://amzn.to/3PPjlnb