07 July, 2024

Sunday को क्या करना पसंद करते हैं आप?

 Sunday को क्या करना पसंद करते हैं आप? 

 Sunday वैसे तो छुट्टी का दिन होता है लेकिन कुछ के लिए यह काम का दिन भी होता है लेकिन अगर आप भी अधिकतर लोगों की तरह इसे छुट्टी का दिन की तरह मनाते है तो यह सवाल उठता है कि इस Sunday के दिन को क्या करना पसंद करते हैं आप ?  

 


 

आराम 

पहला जवाब हो सकता है 'आराम' | हफ्ते भर की थकान को यह Sunday यानि रविवार का दिन आराम करके बिताने वाला हो सकता है | अधिकतर लोग रविवार को आराम करना चाहते है ताकि वे अगले हफ्ते के भागदौड़ वाली जिंदगी के लिए तैयार हो सके और अपने आपको तरोताजा कर सके | 

ख़रीददारी

बहुत सारे लोगो के लिए यह दिन शॉपिंग यानि ख़रीददारी का होता है | वे कपड़ो की shopping, हफ्ते भर की फल और सब्जियाँ, घर का जरुरी सामान, रसोई का सामान आदि सब कुछ Sunday के दिन ही ख़रीदते है | यूँ कहे उनका पूरा दिन सामान की ख़रीददारी में ही व्यतीत होता है और वे इसे इस तरह ही बिताना पसंद करते है |   

घर का जरुरी सामान      महिलाओं के लिए सुंदर परिधान     


घूमना

 अधिकतर लोग Sunday के दिन को घूमने फिरने में बिताना पसंद करते है | कुछ लोगों के लिए Sunday का दिन ही एकमात्र होता है जिसको वे अपने अनुसार जीना चाहते हैं और जहाँ मर्जी हो वहाँ घूमने जाना चाहते हैं | उन्हें व्यस्त भरे हफ्ते में एक यही दिन खाली मिलता है जो वे अपने आप को दे पाते है इसलिए वे इस दिन अलग-अलग जगह घूमना पसंद करते है |

इस प्रकार लोग Sunday के दिन को अलग-अलग तरह से व्यतीत करना पसंद करते हैं | हो सकता है कोई व्यक्ति इन तीन तरीकों को मिलाकर ही उस दिन को व्यतीत करना पसंद करते होंगे | इसके अलावा यह भी हो सकता है कि संडे के दिन को व्यतीत करने का आपका तरीका कुछ और हो | तो सवाल उठता है की आप Sunday को क्या करना पसंद करते हैं आप?


ऑनलाइन शॉपिंग Ads --

-------------------------------------------------------------------------------------

5 प्लांट/पौधे जिन्हें आप घर पर, बेडरूम में रख सकते हैं -
मनी प्लांट:- https://amzn.to/4aLwgil
स्नेक प्लांट:- https://amzn.to/43Txndy
वीपिंग फिग:- https://amzn.to/43M7v30
बैम्बू पाम प्लांट:- https://amzn.to/3J4wNA3
स्पाइडर प्लांट:- https://amzn.to/3PPjlnb

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment