आप इनमें से कौन सा कैमरा चुनेंगे? #Canon #Fujifilm #Sony
Canon EOS R50 V vs. Fujifilm X-M5 vs Sony Alpha ZV-E10M2
Canon EOS R50 V
वर्ष 2025 में रिलीज़ हुआ यह एक 24.2 MP APS-C CMOS सेंसर से लैस एक नया कैमरा है जो अच्छे रंग, सटीकता के साथ शार्प और विस्तृत चित्र प्रदान करता है ।
इसमें एक उन्नत इमेज प्रोसेसर: कैनन का DIGIC X प्रोसेसर दिया गया है |
यह शानदार 4K UHD वीडियो 60p और स्लो-मोशन वीडियो 120p पर फुल HD रिकॉर्ड कर सकता है, जो कंटेंट क्रिएटर्स और व्लॉगर्स के लिए अच्छा है ।
इसमें इंटरनल 10-bit पर 4K 60p रिकॉडिंग की जा सकती है साथ ही Canon Log 3 पर आप कलर ग्रेडिंग कर सकते हैं | लेकिन 60pपर वीडियो थोड़ा क्रॉप हो जाती है |
वही 4K 30p वीडियो, 6K ओवरसैंपलिंग द्वारा संचालित बिना क्रॉप के मिल जाती है |
अगर आप LUT का उपयोग करते है तो इसमें आप रियल टाइम LUT preview देख सकते है |
साथ ही इसमें मॉनिटरिंग टूल्स जैसे false colour और zebra display मिल जाते है जो अच्छी वीडियो बनाते समय आपके लिए लाभकारी साबित होंगे |
इसमें Dual Pixel CMOS AF II आपको तेज, सही autofocus देता है |
इसमें फोटो shooting के लिए 15FPS तक मिल जाते हैं | जिससे इलेक्ट्रॉनिक शटर का उपयोग करके 15 fps तक की निरंतर शूटिंग के साथ तेज़ गति वाले विषयों को आसानी से कैप्चर कर सकते हैं ।
आजकल वर्टीकल वीडियो का दौर है लोग 16:9 के साथ 9:16 वीडियो बनाना पसंद करते हैं | तो इसमें horizontal tripod mount के साथ ही vertical tripod mount मिल जाता है |
साथ ही इसकी डिस्प्ले स्क्रीन के इंटरफ़ेस यानि आइकॉन और text, vertical वीडियो बनाते समय ऑटो रोटेट हो जाते है | जिससे आपको वर्टीकल वीडियो बनाते समय सुविधा होती है |
मुझे यह कैमरा दिखने में बहुत ही सुन्दर और प्यारा लगता है |
Canon EOS R50V को आप RF-S14-30mm f/4-6.3 IS STM लेंस के साथ खरीद सकते हैं |
देखें Canon EOS R50V - https://amzn.to/4o1va9C
Fujifilm X-M5
नवंबर 2024 में रिलीज़ हुआ FUJIFILM X-M5, X सीरीज़ के डिजिटल कैमरों में सबसे हल्का मॉडल है जिसका वजन लगभग 355 ग्राम (0.78 पाउंड) है, और यह छोटा होने के कारण जैकेट की जेब में समा सकता है | जिससे इसे हर जगह ले जाने के लिए एकदम सही बनाता है |
FUJIFILM X-M5 एक 26 MP का X-Trans CMOS 4 सेंसर कैमरा है जिसमे इमेज प्रोसेसिंग इंजन X-Processor 5 दिया गया है |
इस कैमरा की खास बात यह है कि इसमें आप 6.2K वीडियो 30p पर 4:2:2 10-bit पर रिकॉर्ड कर सकते हैं साथ ही 4K वीडियो 60p पर और स्लो मोशन वीडियो 1080 240p पर रिकॉर्ड कर सकते हैं |
इसमें फुजीफिल्म के 20 Film simulation mode मिल जाते हैं जिससे आप इन फ़िल्म सिमुलेशन मोड डायल की बदौलत अपने प्रोजेक्ट को रचनात्मक लुक्स को दे सकते हैं | इन फ़िल्म सिमुलेशन मोड को फ़ोटो और वीडियो पर लागू किया जा सकता है, जिससे आपको आउटपुट रिजल्ट में अविश्वसनीय लचीलापन मिलता है ।
इसमें AI-संचालित सब्जेक्ट डिटेक्शन autofocus दिया गया है जो कि इससे महँगे कैमरों FUJIFILM X100VI और X-T50 मिररलेस डिजिटल कैमरों जैसा ही है |
यह खेल, जानवरों और गतिमान विषयों सहित कई प्रकार के विषयों को ट्रैक करता है | FUJIFILM X-M5, नवीनतम प्रेडिक्टिव एल्गोरिथम से लैस है, जो गतिमान वस्तुओं की ट्रैकिंग या कम-कंट्रास्ट वाले वातावरण में भी अत्यधिक सटीक AF के साथ विषयों को रिकॉर्ड करता है |
देखें Fujifilm X-M5 - https://amzn.to/44GfS2g
Sony Alpha ZV-E10M2
अगस्त 2024 में रिलीज़ Sony ZV-E10m2 एक 26.0 मेगापिक्सेल वाला APS-C फ़ॉर्मेट वाला कैमरा है जिसमें Exmor R CMOS सेंसर दिया गया है |
इसमें BIONZ XR image processing engine दिया गया है जिससे यह 5.6K oversampling को 4K 60p तक के शानदार 4K वीडियो बनाता है |
आप इसमें 4K वीडियो 60p पर 4:2:2, 10bit में रिकॉर्ड कर सकते हैं | साथ ही स्लो मोशन वीडियो फुल HD 120p पर रिकॉर्ड कर सकते हैं |
इसमें Cinematic Vlog Setting से आप बिना ज्यादा मेहनत किये create cinematic vlog footage बना सकते हैं | जिससे अगर आप बिगिनर भी है तो भी अधिक स्वतंत्रता के साथ रचनात्मक रूप सिनेमाई व्लॉग बना सकते हैं |
इसमें आपको वर्टिकल शूटिंग करते समय इसके आइकॉन वर्टिकली शो हो जाते है जिससे आपको vertical वीडियो बनाते समय आसानी हो जाती है |
इसमें सोनी की NP-FZ 100 बैटरी उपयोग की जाती है |
इसमें किट लेंस में E PZ 16–50 mm F3.5–5.6 OSS II वाला लेंस मिल जाता है |
इसमें 759-point focal plane phase-detection ऑटो फोकस मिलता है साथ ही Product Showcase का feature मिलता है |
देखें Sony ZV-E10m2 - https://amzn.to/4kK5Rpu
इनमें से कौन सा कैमरा चुनें?
आप इनमें से कोई भी कैमरा चुन सकते हैं ये तीनों ही बेहतर हैं | लेकिन अगर आप मुझसे सुझाव मांगेंगे तो मेरी पहली पसंद Fujifilm X-M5 हो सकती है | इसमें आपको ज्यादा रिकॉर्डिंग ऑप्शन मिल जाते हैं और fujifilm के Film simulation mode काफ़ी अच्छे है | लेकिन आपको इसके ऑटोफोकस और लेंस उपलब्धता पर भी नजर रखनी चाहिए | Sony ZV-E10M2 का ऑटोफोकस काफी अच्छा माना जाता है साथ ही इसमें Product Showcase का feature भी मिल जाता है जिससे अगर आप सामानों की unboxing या review वीडियो बनाते है तो काफी बढ़िया रिजल्ट मिल जाता है | वही बाजार में सोनी के कई सारे लेंस ऑप्शन मौजूद है जिन्हें आप नए से लेकर used खरीद सकते है | वही Canon EOS R50V कम बजट में एक अच्छा विकल्प भी है और इसमें आप canon के पुराने EF या EF-S सीरीज के अच्छे लेंसों को adapter की सहायता से जोड़ सकते हैं और RF सीरीज और third party लेंस आप कम बजट में भी खरीद सकते हैं | तो यह कम बजट पर भी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है |
इन तीनों कैमरा में से आप अगर किसी को खरीद रहे हैं तो आप हमारे दिए गए ऑनलाइन अमेज़न लिंक से खरीद सकते हैं -
लिंक - https://amzn.to/4lEMfVb
------------------------------------------------------------------------------
Canon EOS R50V से जुड़े कुछ सवाल?
Q. क्या Canon r50v फुल फ़्रेम कैमरा है?
नहीं, Canon EOS R50V एक फुल-फ़्रेम कैमरा नहीं है। इसमें एक एपीएस-सी सेंसर है, जो फुल-फ्रेम सेंसर से छोटा होता है ।
Q. Canon r50v में कौन सा लेंस इस्तेमाल किया जा सकता है?
यह Canon RF लेंस माउंट का उपयोग करता है, जिसका अर्थ है कि यह सभी RF और RF-S लेंस इसमें लगा सकते हैं | साथ ही EF and EF-S सीरीज के लेंस mount adapter की सहायता से इसमें लगा सकते हैं |
Q. Canon r50v में कौन सी बैटरी का उपयोग किया जाता है?
इसमें Canon LP-E17 लिथियम-आयन बैटरी पैक का उपयोग किया जाता है |
Fujifilm X-M5 से जुड़े कुछ सवाल?
Q. क्या Fujifilm X-M5 फुल फ़्रेम कैमरा है?
नहीं, यह एक APS-C कैमरा है |
Q. Fujifilm X-M5 में कौन सी बैटरी का उपयोग किया जाता है?
इसमें NP-W126S Li-ion battery का उपयोग किया जाता है |
Q. क्या Fujifilm X-M5 में फैन इस्तेमाल किया जा सकता है ?
हाँ, इसमें आप FUJIFILM FAN-001 Cooling Fan कनेक्ट कर सकते है जो आपको अलग से खरीदना पड़ेगा |
Sony Alpha ZV-E10M2 से जुड़े कुछ सवाल?
Q. क्या Sony ZV-E10m2 फुल फ़्रेम कैमरा है?
नहीं, यह एक APS-C कैमरा है |
Q. Sony ZV-E10m2 में कौन सा लेंस इस्तेमाल किया जा सकता है?
सोनी ZV-E10 मार्क II, Sony E-mount का उपयोग करता है, जिसका अर्थ है कि यह सोनी ई-माउंट लेंस के एक FE (full-frame) and E (APS-C format) दोनों उपयोग किये जा सकते हैं |
Q. Sony ZV-E10m2 में कौन सी बैटरी का उपयोग किया जाता है?
इसमें NP-FZ 100 बैटरी का उपयोग किया जाता है |
नोट - इस लेख को लिखते समय कुछ टाइपिंग मिस्टेक और गलतियाँ हो सकती है | किसी भी कैमरा की पूर्ण जानकारी के लिए आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment