17 November, 2017

Water Heater/ Geysers Buying Guide | वाटर हीटर / गीजर बाइंग गाइड

वाटर हीटर / गीजर की ख़रीददारी 


अक्सर जाड़े के दिनों में हमें गर्म पानी की आवश्यकता अधिक पड़ती है | इसलिए पानी गर्म करने के लिए हम गैस, गीजर आदि का उपयोग करते है | अगर आप भी एक नया वाटर हीटर लेने की सोच रहे है तो शायद हमारा यह लेख आपके लिए लाभप्रद साबित हो सकता है आइये बात करते है आप पानी गर्म करने के लिए किन-किन तरह के वाटर हीटर का उपयोग कर सकते है -

Types of Water Heater


Immersion Rods


इमर्शन रॉड सबसे सस्ते होता है और पानी गर्म करने के सबसे सरल तरीका भी होते है | इसमें एक रॉड होती है जिसमे एक हेयर पिन लगी होती है | गर्म पानी करने के लिए आपको इमर्शन रॉड को टप या बाल्टी में हेयर पिन की सहायता से डालना होता है और पावर स्विच ऑन करना होता है | बाजार में 1000 वाट से लेकर 2000 वाट के इमर्शन रॉड उपलब्ध है | यहाँ देखे-



Storage Tank Water Heater


सबसे ज्यादा स्टोरेज टैंक वाटर हीटर उपयोग किये जाते है इसमें एक इंसुलेटेड स्टोरेज टैंक होता है जिसमे पानी गर्म किया जाता है और गर्म रखा जाता है जब आपको उस गर्म पानी की जरुरत हो आप पानी इस्तेमाल कर सकते है | स्टोरेज टैंक होने की वजह से ये साइज में बड़े होते है और इनका साइज इनकी लीटर क्षमता के अनुसार घटता बढ़ता है | इसमें सुरक्षा के लिए टेम्परेचर और प्रेशर रिलीफ वाल्व होते है जिससे की पानी तयशुदा प्रेशर और तापमान से अधिक ना जा सके | तापमान कण्ट्रोल करने के लिए इसमें थर्मोस्टेट कण्ट्रोल होता है जिससे आप तापमान कम ज्यादा कर सकते है | स्टोरेज टैंक होने के कारण पानी अधिक समय तक गर्म रहता है |



Tankless Water Heater / Instant Water Heater


आप इंस्टेंट वाटर हीटर में जरुरत के समय ही तुरंत पानी गर्म कर सकते है इसमें स्टोरेज की सुविधा नहीं होती | इस कारण ये साइज में काफी छोटे होते है और छोटे बाथरूम, किचन के लिए उपयोगी साबित होते है | जब आप गर्म पानी के टैब को खोलते है तो ठंडा पानी पाइप के द्वारा हीटिंग कॉइल में जाता है और गर्म होता है और जब आप टैब को बंद कर देते है तो पानी गर्म होना बंद हो जाता है | ये स्टोरेज टैंक की तुलना में एनर्जी एफ्फिसेंट होते है लेकिन ये प्रति मिनट कम मात्रा में पानी दे पाते है | लेकिन स्टोरेज टैंक वाटर हीटर की तुलना में आपको पानी गर्म होने का ज्यादा वेट नहीं करना पड़ता है |



Solar Water Heater


सोलर वाटर हीटर सबसे ज्यादा एनर्जी एफ्फिसेंट होते है इनको घरों की छतों पर लगाया जाता है ये सूर्य की ऊर्जा का उपयोग पानी गर्म करने के लिए करते है | इसमें एक वाटर कोइल होती है जो की एक लूप में घूमती है और ठंडा पानी इन वाटर कोइल लूप में आकर सूर्य की ऊर्जा से गर्म होता है | आसमान साफ़ होने पर ये अच्छे से काम करते है लेकिन बहुत ठंड होने और मौसम साफ़ ना होने पर ये ज्यादा गर्म पानी नहीं दे पाते | उस समय आपको बिजली से पानी गर्म करना पड़ता है |



वाटर हीटर ख़रीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखें 


Capacity 


घरेलू उपयोग के लिए आप 6 से 35 लीटर के स्टोरेज वाटर हीटर ले सकते है | और अगर आप इंस्टेंट वाटर हीटर ले रहे है तो आप 1 से 6 लीटर के वाटर हीटर को आपने परिवार से सदस्यों की संख्या के अनुसार चुन सकते है | 25 लीटर का स्टोरेज वाटर हीटर 3 से 4 लोगों वाले परिवार के लिए ठीक रहता है |

Warranty and After Sales Services


वाटर हीटर सेंसिटिव होते है पानी में कई तरह के खनिज होने के कारण या भारी जल के कारण टैंक की आतंरिक परतों, हीटिंग एलिमेंट में ख़राबी आ सकती है | कई मैनुफेक्चर इसमें अलग अलग तरह की वारंटी देते है जैसे वाटर हीटर में कुछ साल की, इनर टैंक में अलग और हीटिंग एलिमेंट्स में अलग | आप गीजर लेने से पहले इन वारंटी को अच्छे से पता कर ले | इसके अलावा आप ये भी पता कर ले कि किस कंपनी की ऑफ्टर सेल्स सर्विसेस आपके शहर में अच्छी है जिससे की आपको वाटर हीटर में कोई ख़राबी आने पर जल्दी समाधान मिल सके |

Energy Efficiency & Power


इलेक्ट्रिक वाटर हीटर आपको गर्म पानी तो देते है साथ में ये आपके बिजली के बिल को भी बढ़ाते है | आप वाटर हीटर लेते समय उसकी एनर्जी स्टार रेटिंग ज़रूर देख ले | जितनी एनर्जी स्टार रेटिंग होगी उतना ही वाटर हीटर कम बिजली खपत करेगा | और जहाँ तक पावर रेटिंग की बात करे तो वाटर हीटर जितने अधिक पावर का होगा उतना जल्दी पानी गर्म करके देगा |

इसके अलावा आप गिलास लाइन्ड टैंक या पॉलीमर कोटिंग टैंक  में से अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते है | ये कोटिंग गीजर को पानी के द्वारा नुक्सान पहुँचने से बचाती है |

आशा करता हूँ आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी | आप चाहे तो नीचे कमैंट्स करके हमसे सवाल भी पूछ सकते है और हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे | आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के जरिये जुड़ सकते है | आप चाहे तो निम्नलिखित उत्पादों को देख सकते है -





1 comment:

  1. ऑटो कर स्टोरेज गीजर की बिजली सप्लाई उपयोग करने के कितनी समय बाद बंद कर देनी चाहिए

    ReplyDelete