आज हम बात कर रहे है सितम्बर में रिलीज़ होने वाली कुछ फिल्मों की । शायद इनमें सभी फिल्मों के नाम शामिल न हो और कभी कभी फिल्मों की रिलीज़ डेट बदल जाती है या अंत में टाल दी जाती है । अतः आप इस बात का भी ध्यान रखे ।
2 सितम्बर, अकीरा, Akira
यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है ।
निर्देशकः ए. आर. मुरुगाडोस, कलाकार: सोनाक्षी सिन्हा, मिथुन चक्रवर्ती, कोंकणा सेन शर्मा, उर्मिला महानता, अमित साथ, अभिमन्यु सरकार ।
9 सितम्बर, बार बार देखो, Baar Baar Dekho
यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है ।
निर्देशक: नित्या मेहरा, कलाकार: सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैटरीना कैफ, राम कपूर, अन्य ।
9 सितम्बर, फ्रीकी अली, Freaky Ali
यह एक स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म है ।
निर्देशक: सोहैल खान, कलाकार: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, एमी जैक्सन, अरबाज़ खान, निकेतन धीर, जैस अरोड़ा, सीमा बिश्वास, अन्य ।
16 सितम्बर, राज़ रिबूट, Raaz Reboot
यह एक हॉरर फिल्म है ।
निर्देशक: विक्रम भट्ट, कलाकार: इमरान हाशमी, कृति खरबंदा, राहुल वर्मा, अन्य ।
16 सितम्बर, पिंक, Pink
यह एक थ्रिल-ड्रामा फिल्म है ।
निर्देशक; अनिरुद्ध रॉय चौधरी, कलाकार: अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, कृति कुलहारी, पियूष मिश्रा, अंगद बेदी, अन्य ।
23 सितम्बर, बैंजो, Banjo
यह एक ड्रामा फिल्म है वैसे बैंजो एक वाद्य यन्त्र का नाम भी है ।
निर्देशक: रवि जाधव, कलाकार: रितेश देशमुख, नर्गिस फखरी, धर्मेश, अन्य ।
23 सितम्बर, मनमर्ज़ियाँ, Manmarziyan
यह एक रोमांटिक फिल्म है ।
निर्देशक: समीर शर्मा, कलाकार: आयुष्मान खुर्राना, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल ।
30 सितम्बर, म. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी, M. S. Dhoni : The Untold Story
यह म. एस. धौनी के जीवन पर आधारित फिल्म है ।
निर्देशक: नीरज पांडे, कलाकार: सुशांत सिंह राजपूत, अनुपम खेर, हेरी तँगरी, किरारा अडवाणी, अन्य ।
No comments:
Post a Comment