Buy Shop

31 August, 2016

तैराकी एक सम्पूर्ण एक्सरसाइज

नमस्ते दोस्तों,

आज हम बात कर रहे है तैराकी की और सबसे पहला सवाल यही उठता है कि क्या आप तैरना जानते है ? अगर हाँ तो यह आपका वह कौशल है जो आपको तैरना ना जानने वालो से अलग करता है । वस्तुतः तैरना एक कला है जिससे आप डूबने से बच सकते है और किसी और की भी जान बचा सकते है । इसके अलावा यह एक बेहतरीन एक्सरसाइज भी है । जिससे सम्पूर्ण शरीर की एक्सरसाइज हो जाती है । 

तैराकी के प्रकार Types of Swimming


वैसे तो तैराकी के बहुत सारे तरीके है परंतु उनमें से प्रमुख निम्न है :-

1. Free Style / Crawl
2. Back Stroke
3. Breast Stroke
4. Butterfly


तैराकी के लाभ Benefits of Swimming 


  • तैराकी ह्रदय और फेफड़ो के लिए एक अच्छी एक्सरसाइज होती है । 
  • अगर आप अपना वजन घटाना चाहते है तो तैराकी सबसे उपयुक्त एक्सरसाइज है । 
  • लंबाई बढ़ाने वाली एक्सरसाइज में तैराकी एक महत्वपूर्ण एक्सरसाइज है । 
  • यह फेफड़ो की क्षमता में वृद्धि करती है और उन्हें मजबूत बनाती है ।  
  • आप किसी की जान बचा सकते है । 
  • तैरने से शरीर में लचीलापन बना रहता है और मांसपेशियाँ मजबूत होती है । 
  • गर्मी के मौसम में गर्मी से राहत पाने का उपयुक्त समाधान तैराकी है । 
  • यह तनाव को भी मिटाता है । 
  • तैराकी से शरीर का स्टेमिना भी बढ़ता है । 

सावधानियाँ Precaution 


  • अगर आप तैराकी सीखना चाहते है तो किसी प्रशिक्षक की देख-रेख में ही सीखें । अकेले में तैराकी सीखने की कोशिश कतई ना करें । 
  • तैराकी के लिए उपयुक्त कपड़ो का चुनाव भी आवश्यक है ।  
  • हो सके तो आपने साथ साफ़ पानी की बोतल जरूर ले कर जाए । कई बार स्विमिंग पूल या नदी तालाब का पानी पेट, नाक, कान और आँख में घूस जाता है । 
  • स्विमिंग पूल में तैराकी से पहले और बाद में साफ़ पानी से जरूर नहा ले । 
  • खाना खाने के तुरंत बाद तैराकी करने ना जाए । 
  • हो सके तो अकेले स्थान पर या अकेले में तैराकी करने से बचें । 


No comments:

Post a Comment