वन प्लस सिक्स टी थंडर पर्पल
वन प्लस कंपनी ने अक्टूबर 2018 में अपना लेटेस्ट मोबाइल फ़ोन OnePlus 6T बाजार में उतारा | जो कि 1 नवंबर से अमेज़न इंडिया पर मिलना शुरू हो गया था | अब तक यह फ़ोन सिर्फ मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध था | लेकिन अब वन प्लस कंपनी ने इसे एक नये कलर के साथ उतारा है जिसका नाम है :-
थंडर पर्पल
सबसे पहले तो इस कलर के लिमिटेड स्टॉक उपलब्ध है और थंडर पर्पल कलर के OnePlus 6T की सेल अमेज़न इंडिया पर 16 नवंबर 2018 को दिन में 2 बजे से शुरू होगी | अगर आप थंडर पर्पल कलर में OnePlus 6T को खरीदना चाहते है तो कृपया जल्दी कीजिएगा कही स्टॉक ख़त्म न हो जाये |
लिंक - OnePlus 6T Thunder Purple Amazon.in
वन प्लस सिक्स टी थंडर पर्पल वीडियो - वन प्लस
No comments:
Post a Comment