17 November, 2018

Samsung Galaxy A9 (2018) smartphone

सैमसंग गैलेक्सी ए 9 (2018)  


यह वह फ़ोन है जो आपको अपने चार रियर कैमरों से आकर्षित करता है | जिसमें एक कैमरा अल्ट्रा वाइड कैमरा है जिसका कैमरा 120 डिग्री तक देख सकता है | दूसरा टेलीफ़ोटो कैमरा है जिससे आपको ऑप्टिकल ज़ूम मिल सके | तीसरा कैमरा आपका मुख्य कैमरा है जो कि F/1.7 अपर्चर के साथ आता है जिससे आप साफ़ और खूबसूरत फोटो खींच सकें | वही चौथा कैमरा डेप्थ सेंसिंग के लिए दिया गया है |

Main Camera 24MP F/1.7
Ultra Wide Camera 8MP F/2.4 120 Degree
Telephoto Camera 10MP F/2.4 2x Optical Zoom
Depth Sensing Camera 5MP F/2.2

वही फ्रंट कैमरा (सेल्फी कैमरा) 24 MP, F/2.0 का दिया गया है | इस प्रकार फ़ोन में कुल 5 कैमरें है | 




अन्य विशेषताएँ, सिम ट्रे बात करें तो इसमें तीन स्थान दिए गए है दो सिम कार्ड के लिए और तीसरा मैमोरी कार्ड के लिए | जिसे आप 512 GB तक बढ़ा सकते है वैसे तो फ़ोन में पहले से ही 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है | 

डिज़ाइन की बात करें तो जो कलर ऑप्शन दिए गए है उनमें काला, नीला और गुलाबी प्रमुख रंग है जिनका नामकरण कुछ इस प्रकार है - 

Caviar Black 
Lemonade Blue 
Bubblegum Pink  

पीछे की तरफ ग्लास दिया गया है और आगे की स्क्रीन 6.3 इंच की फुल एचडी सुपर अमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है  | 
बैटरी 3800 mAh की है जो की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है | फिंगरप्रिंट रीडर और फेस अनलॉक का ऑप्शन मिल जाता है | फ़ोन में  Android Oreo दिखने को मिलता है | 

अगर आप यह फ़ोन ऑनलाइन लेना चाहते है तो यह आपको लगभग सभी ऑनलाइन स्टोर अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट और पेटीऍम आदि पर मिल जायेगा | यह फ़ोन 28 नवम्बर को रिलीज़ हो रहा है | लेकिन आप इसे 20 नवंबर से प्री-आर्डर कर सकते है | फ़ोन के दो वेरिएंट है एक 6GB RAM वाला और दूसरा 8GB RAM वाला | जिनके अमेज़न लिंक और कीमत मैं यहाँ दे रहा हूँ -




अंत में देखने वाली बात यह होगी कि इसके 4 रियर कैमरे कैसी फोटो क्वालिटी देते है क्योंकि यही इसकी प्रमुख विशेषता है | 


नोट:- इस पोस्ट को लिखते समय कुछ ग़लतियाँ हो सकती है | तथा विवरण 100 % सत्य नहीं भी हो सकते है | अगर कोई गलती हो तो आप हमें कमेंट कर बता सकते है | 

No comments:

Post a Comment