नया कैनन आर पी मिररलेस कैमरा, New Canon EOS RP Mirrorless Full frame Camera, कैनन आर पी फुल फ्रेम कैमरा, Canon R Series New Camera, कैनन आर सीरीज न्यू कैमरा
Canon EOS RP
Canon EOS R के बाद R series का जो नया कैमरा बाज़ार में लॉन्च हुआ है जो कि R series का दूसरा कैमरा है | उसका नाम है - Canon EOS RP यह एक Full frame Mirrorless camera है जो 4K video recording कर सकता है | यह कैमरा EOS R की तुलना में सस्ता है तथा कम वजन का (लगभग 485 ग्राम ) और कॉम्पैक्ट फुल फ्रेम कैमरा है | इस कैमरे की कुछ मुख्य विशेषताएँ निम्न है -
Specifications : Canon EOS RP
इस कैमरे में 26.2 MP का CMOS sensor दिया गया है जो कि कैनन के DIGIC 8 Processor के साथ आता है | इसके साथ Dual Pixel AF दिया गया है और eye detection AF भी कैमरे में है | इस कैमरे में 2.36 million-dot OLED इलेक्ट्रॉनिक व्यू फाइंडर (EVF) दिया गया है | टचस्क्रीन 3 inch की 1.04 million-dots वाली vari angle LCD Display है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग एंगल पर घूमा सकते है | ISO की बात करें तो इसमें फोटो के लिए 40000 ISO तक की रेंज और वीडियो के लिए 25600 ISO range दी गयी है | यह कैमरा एक समय में 5fps तक (Continuous Burst Shoot) लगातार फोटो खींच सकता है |
यह कैमरा LP-E17 batteries का उपयोग करता है तथा USB चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है | इसके साथ ही कैमरे में WiFi और Bluetooth connectivity का ऑप्शन दिया गया है |
लेंस की बात करें तो इस कैमरा में मुख्य रूप से Canon RF series के Lens का उपयोग होता है | अगर आप के पास Canon EF और EF-S lens है तो आप उन्हें भी adapter mount के जरिए इस कैमरा में यूज़ कर सकते है | अभी आने वाले समय में Canon RF series के कुछ नए लेंस बाजार में आने वाले है |
वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो आप इसमें 4K recording 24fps पर कर सकते है | क़ीमत की बात करें तो इसकी body की क़ीमत लगभग $1300 है और RF 24-105mm F4 L IS USM lens के साथ लगभग $2399 है | अभी यह कैमरा नया लॉन्च हुआ है और भारतीय बाजारों में इसके मार्च तक आने की संभावना है | देखना होगा की भारतीय बाजारों में इसकी क्या क़ीमत रहती है |
अंत में यही कहूँगा की कैनन ने यह Full Frame Mirrorless कैमरा कम बजट में ग्राहकों तक पहुँचाने की कोशिश की है यह कैमरा उन उपभोगताओं के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो नए हैं या APS-C से फुल फ्रेम की तरफ़ बढ़ना चाहते है | हाँ RF series के कुछ लेंस काफ़ी महँगे हैं |
नोट:- इस पोस्ट को लिखते समय कुछ ग़लतियाँ हो सकती है | तथा विवरण 100 % सत्य नहीं भी हो सकते है | अगर कोई गलती हो तो आप हमें कमेंट कर बता सकते है |
नोट:- इस पोस्ट को लिखते समय कुछ ग़लतियाँ हो सकती है | तथा विवरण 100 % सत्य नहीं भी हो सकते है | अगर कोई गलती हो तो आप हमें कमेंट कर बता सकते है |
इन्हें भी पढ़े
अगर आप अक्सर Online Shopping करते हैं तो आप नीचें दिए गए हमारे अमेज़न इंडिया लिंक से जाकर कुछ भी ख़रीददारी कर सकते है इसमें आपको कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं चुकाना पड़ेगा लेकिन इससे हमारी कुछ सहायता ज़रूर हो जाएगी -
पाइये 25% discount on grocery, household supplies, personal care and many more 15-21 Feb
No comments:
Post a Comment