11 February, 2019

New Panasonic LUMIX S1 and S1R Camera


नए पैनासोनिक लूमिक्स एस वन और एस वन आर कैमरा, New Panasonic LUMIX S1 and S1 R Camera,  न्यू पैनासोनिक फुल फ्रेम मिरर-लेस कैमरा, Panasonic Mirrorless Full Frame S1 and S1R, पैनासोनिक एस सीरीज S1 S1R, Panasonic S series S1 S1R

Panasonic LUMIX S1 and S1R

Panasonic S series के दो नए कैमरा मॉडल बाजार में जल्द ही आने वाले है जिनके नाम Panasonic LUMIX DC-S1 और Panasonic LUMIX DC-S1 R हैं | ये दोनों ही फुल फ्रेम मिरर-लेस कैमरा है | और 4 K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आते है | इन कैमरों की कुछ विशेषताएँ निम्न है -

Panasonic LUMIX S1


पैनासोनिक लूमिक्स एस वन, एक फुल फ्रेम मिरर-लेस कैमरा है जिसमें 24.2 MP का CMOS सेंसर दिया गया है और यह 4 K वीडियो रिकॉर्डिंग 60p/50p पर कर सकता है | इस कैमरे में 5760K-dot OLED इलेक्ट्रॉनिक व्यू फाइंडर दिया गया है साथ ही 3.2inch की 2100K-dot Triaxial Tilt LCD Display दी गयी है | कैमरा 5-axis इन बॉडी स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है | यह कैमरा एक समय में 9fps तक लगातार फोटो खींच कर सकता है | इसकी ISO रेंज 100 से 51200 तक है | मेमोरी की बात करें तो कैमरे में (XQD और SD) के कुल 2 मेमोरी कार्ड स्लॉट दिए गए है | कैमरा को वेदर सील बनाने के लिए डस्ट, स्प्लैश रेसिस्टेंट और फ्रीज रेसिस्टेंट (-10 °C तक ) बनाया गया है |
यह कैमरा संम्भवतः मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल से मिलना शुरू हो जायेगा | पैनासोनिक की वेबसाइट पर इसकी कीमतें कुछ इस प्रकार है LUMIX DC-S1 Body only की क़ीमत $2499.99 और LUMIX DC-S1 Body + 24-105 F4 L mount Lens के साथ $3399.99 डॉलर लगभग है | 

Panasonic LUMIX S1 R


पैनासोनिक लूमिक्स एस वन आर भी एक फुल फ्रेम मिरर-लेस कैमरा है जिसमें 47.3 MP का CMOS सेंसर दिया गया है | यह 4 K वीडियो रिकॉर्डिंग 60p/50p पर कर सकता है | इस कैमरे में भी 5760K-dot OLED इलेक्ट्रॉनिक व्यू फाइंडर दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120fps तक है | साथ ही 3.2inch की 2100K-dot LCD Display, Triaxial Tilt मूविंग एलिमेंट के साथ आती है | कंटीन्यूअस शूटिंग रेट 9fps तक दिया गया है और ISO रेंज 100 से 25600 तक है | यह कैमरा भी ड्यूल मेमोरी कार्ड स्लॉट के साथ आता है | कैमरे में इन बॉडी स्टेबिलाइजेशन दिया गया है | कैमरा को डस्ट, स्प्लैश रेसिस्टेंट और कम तापमान में काम करने के लिए फ्रीज रेसिस्टेंट (-10 °C तक ) बनाया गया है | LUMIX DC-S1 R की अगर आप सिर्फ Body लेते है तो उसकी क़ीमत $3699.99 है और लेंस साथ में लेने पर LUMIX DC-S1 Body + 24-105 F4 L mount Lens के साथ $4599.99 डॉलर लगभग है |

अंत में यही कहूँगा कि पैनासोनिक के एस सीरीज के ये दोनों कैमरे एक अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आते है | लेंस की बात करे तो कंपनी कई नए L mount Lens भी बाजार में उतारने वाली है | देखना होगा की भारतीय बाज़ारों में इन कैमरों की उपलब्धता कब तक होती है और क़ीमत क्या रहती है | आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा | आप चाहे तो नीचें दिए गए अमेज़न इंडिया लिंक्स से कुछ सामान ख़रीद सकते है -


नोट:- इस पोस्ट को लिखते समय कुछ ग़लतियाँ हो सकती है | तथा विवरण 100 % सत्य नहीं भी हो सकते है | अगर कोई गलती हो तो आप हमें कमेंट कर बता सकते है |


No comments:

Post a Comment