19 July, 2016

जुलाई के कुछ महत्त्वपूर्ण दिन


     देखा जाए तो जीवन का हर दिन महत्त्वपूर्ण होता है और आपके जीवन मे भी कुछ दिन विशेष होते होंगे- जैसा की आपका जन्मदिन, सालगिरह इत्यादि । परन्तु आज हम जुलाई के महीने मे आने वाले कुछ विशेष दिनों के बारे मे  बात कर रहे है अगर कोई महत्त्वपूर्ण दिन छूट जाये तो आप हमें जरूर बताए । 

1 जुलाई, National Doctor's Day

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस, डॉ बिधान चन्द्र रॉय, जो कि एक मशहूर चिकित्सक थे तथा पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख़्यमंत्री भी रहे, की याद मे उनके जन्मदिन 1 जुलाई, 1882 के उपलक्ष्य मे मनाया जाता है । हमारे देश मे डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है इसलिए यह दिवस उनके द्वारा किये गए योगदान का आभार प्रकट करने का अच्छा अवसर है । 

4 जुलाई, American Independence Day

इस दिन सन् 1776 को ब्रिटिश साम्राज्य के अंतर्गत आने वाली 13 अमेरिकन कॉलोनी को मिला कर नया देश जिसका नाम 'द यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका' रखा गया जिसको ब्रिटिश साम्राज्य की अधीनता से आजादी मिली जिसका वर्णन 'डिक्लेरेशन ऑफ़ इंडिपेंडेंस' मे दर्ज है । 

11 जुलाई, World Population Day

11 जुलाई सन् 1987 को विश्व की जनसंख्या 5 अरब पहुँच गई । जिसको देखते हुये सयुंक्त राष्ट्र ने सन् 1989 से विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का फैसला किया जिसका उद्देश्य लोगो मे जनसंख्या को लेकर जागरुकता फैलाना, परिवार नियोजन की आवश्यकता, समान लिंगानुपात और मानव स्वास्थय है ।   

17 जुलाई, International Justice Day

17 जुलाई सन् 1998 को रोम अधिनियम को मानते हुये अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने International Criminal Court की स्थापना पर मुहर लगा दी । इसमे 120 वोट इसके पक्ष मे तथा 7 वोट इसके विपक्ष मे पड़े थे । इसलिए इस दिन को अब International Justice Day  या International Criminal Justice Day के रूप मे मनाया जाता है । 

18 जुलाई, Nelson Mandela Day

नेल्सन मंडेला का जन्म 18 जुलाई सन् 1918 को हुआ था वे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति, नोबेल शान्ति पुरस्कार से सम्मानित रहे है वे महात्मा गाँधी की तरह अहिंसा मे विश्वास रखते थे । 18 जुलाई 2009 से इस दिवस को उनके द्वारा किये गए कार्यो के सम्मान मे मनाया जाने लगा, परन्तु आधिकारिक रूप से 2010 से विश्व मे मनाया जाता है । नेल्सन मंडेला की मृत्यु 5 दिसंबर 2013 को हुई । 

26 जुलाई, Kargil Victory Day

26 जुलाई, सन् 1999 को भारत ने "ऑपरेशन विजय " अभियान के तहत कारगिल युद्ध मे विजय प्राप्त की और दुश्मन घुसपैठियों को मार भगाया । यह दिवस उन शहीद वीर जवानों को, जिन्होंने साहस और पराक्रम का अदभुद परिचय दिया को नमन करने का दिन है । भारत के प्रधानमंत्री इस दिन अमर जवान ज्योति पर जा कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते है । 

28 जुलाई, World Hepatitis Day

Hepatitis का शाब्दिक अर्थ यकृत / लीवर मे सूजन से लिया जाता है विषाणु के द्वारा होने वाली इस सूजन से लीवर की गम्भीर बीमारी या लीवर की खराबी हो सकती है । मुख्य रूप से यह बीमारी 5 प्रकार की होती है Hepatitis A, B, C, D,  E.. किन कारणों से ये बीमारी फैलती है तथा क्या-क्या टीकाकरण उपलब्ध है इस विषय मे जागरूकता फ़ैलाने के लिए 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है । 

29 जुलाई, World Tiger Day

बाघों की घटती संख्या को देखते हुये, बाघों के संरक्षण हेतु जागरूकता फ़ैलाने के लिए सन् 2010 से World Tiger Day मनाया जाता है । 

No comments:

Post a Comment