17 February, 2018

Canon EF 70-200 F/4 USM non IS L Lens

कैनन इएफ ७०-२०० एफ / ४ यू एस एम नॉन आई एस एल लेंस 


जब DSLR उपभोक्ता अपनी फ़ोटोग्राफ़ी को प्रोफेशनल लुक देने के लिए L सीरीज लेंस की ओर रुख करता है तो कैनन कैमरा में उसका ध्यान 70-200 Zoom Lens  की तरफ ज़रूर जाता है | यह लेंस 4 वैराईटी में आता है 70-200 F/4, F/2.8, Non IS (Non Image Stabilization) , IS (Image Stabilization) | उनमें भी सबसे कम क़ीमत होने के कारण उपभोक्ता Canon EF 70-200mm f/4L USM Lens की तरफ एक बार ज़रूर देखता है |

जैसे की आप जानते है प्राइम लेंस बिना इमेज स्टेबिलाइजेशन (IS) के भी अच्छा प्रदर्शन कर जाते है लेकिन यह बात जूम लेंस पर लागू नहीं होती | ज़ूम लेंस में हैंड हेल्ड फ़ोटोग्राफ़ी और ख़ास कर हैंड हेल्ड वीडियोग्राफी के लिए IS का होना कई बार आवश्यक होता है | अगर आपके पास बजट की समस्या ना हो तो आप ज़रूर इस लेंस का IS वर्जन ले सकते है | लेकिन फिर भी नॉन IS वर्जन वाला यह कैनन इएफ 70-200 एफ / 4 यू एस एम लेंस कई मायनों में आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है | आइये इस लेंस के बारे में और ज्यादा जानते है -

बनावट 


इस लेंस की बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी है और यह ज्यादातर मेंटल से बना है और काफ़ी स्ट्रांग है | इसके सिरे पे लाल रंग की एक रिंग है जो की L लेंसों की पहचान है | एक अच्छी बात यह है कि जूम को कम-ज्यादा करने पर भी लेंस का साइज वही रहता है अर्थात लेंस कि लम्बाई फ़िक्स रहती है | लेकिन यह लेंस अन्य L लेंस की तुलना में वेदर सील्ड नहीं है | इस लेंस का वजन लगभग 705 gm है |
USM ऑटो फ़ोकस की बात करे तो यह काफी फास्ट और साइलेंट है आप ऑटोफोकस होने पर भी फुल टाइम मैन्युअल फोकस कर सकते है |



इमेज क्वालिटी 


L लेंस ख़रीदने का एक बड़ा कारण इनकी इमेज क्वालिटी होती है | इस लेंस में आपको F / 4 का मैक्सिमम अपर्चर मिलता है | यह लेंस आपको वैरी फ़ास्ट फोकसिंग के साथ ग्रेट इमेज क्वालिटी देता है | इसकी इमेज, किट लेंस की तुलना में एज टू एज काफी शार्प होती है | 

उपयोग 


अगर आप डे लाइट फ़ोटोग्राफ़ी करते है या स्टूडियो फ़ोटोग्राफ़ी करते है या Tripod का उपयोग कर फ़ोटोग्राफ़ी करते है तो ये लेंस आपके लिए काफी उपयोगी है | और आपकी इमेज क्वालिटी को एक प्रोफेशनल लुक देता है | आप इसका उपयोग डे टाइम फ़ोटोग्राफ़ी, स्पोर्ट्स फ़ोटोग्राफ़ी, लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी में कर सकते है | 

अन्य आवश्यक बातें 


अगर आप इस लेंस के लिए फ़िल्टर ले रहे है तो इसका फ़िल्टर साइज 67 मिमी  है |

अगर आप हैंड हेल्ड फ़ोटोग्राफ़ी / वीडियोग्राफी करते है तो आप Canon EF 70-200 का IS (इमेज स्टेबिलाइजेशन) वाला लेंस लें और लौ लाइट फ़ोटोग्राफ़ी और इंडोर स्पोर्ट्स फ़ोटोग्राफ़ी के लिए 2.8 वर्ज़न वाला लेंस ले |

70-200 लेंस के F/4 IS और F/2.8 non IS वर्ज़न लेंस की कीमतें लगभग एक जैसी है | इन दोनों लेंस में चुनाव करते समय आपको अपने उपयोग और लेंस के वजन को भी ध्यान में रखना चाहिए |

आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपके लिए लाभकारी साबित होगा | अगर आप यह लेंस ख़रीद रहे है तो आप नीचे दिए गए लिंक से यह लेंस ख़रीद सकते है |

इनके बारे में भी पढ़े -
कैनन इ एफ 50 मिमी अफ / 1.8 एसटीएम लेंस





No comments:

Post a Comment