कैनन इएफ-एस २४ मिमी एफ / २.८ एस टी एम प्राइम लेंस
जब एक DSLR उपभोक्ता किट लेंस के बाद प्राइम लेंस की तरफ रुख़ करता है तो 50mm f/1.8 Prime Lens के बाद जिस लेंस के प्रति उसका झुकाव जाता है उनमें 24 मिमी F/2.8 प्राइम लेंस प्रमुख है | प्राइम लेंस एक फ़िक्स फ़ोकस लेंथ के लेंस होते है | जो कि अपनी फोटो क्वालिटी, लौ लाइट परफॉरमेंस और क़ीमत के कारण काफ़ी प्रसिद्ध है |
Canon EF-S 24 mm F/2.8 STM प्राइम लेंस
आज हम Canon EF-S 24 mm F/2.8 STM Prime Lens की बात कर रहे है | सबसे पहले तो यह लेंस मॉडल APS-C Crop Sensor कैमरा के लिए बना है | अगर आपके पास फुल फ्रेम कैमरा है तो यह पर्टिकुलर मॉडल आपके लिए नहीं है | फुल फ्रेम कैमरा के लिए आप 40 मिमी प्राइम लेंस देख सकते है | शायद क्रॉप सेंसर कैमरा के लिए यह लेंस इसलिए बनाया गया क्योकि क्रॉप सेंसर कैनन में यह लेंस 24 x 1.6 अर्थात 38.4 मिमी, लगभग 40 मिमी फुल फ्रेम कैमरा के बराबर आ सके | आप चाहे तो इस लेंस को 35 मिमी या 40 मिमी के बराबर देख सकते है | और इसी कारण यह लेंस जनरल पर्पस फ़ोटोग्राफ़ी के लिए उपयुक्त है |
बनावट
2.8 अपर्चर का यह लेंस पैनकेक डिज़ाइन में आता है | इसकी ऊँचाई 2.3cm है जिस कारण यह साइज में काफ़ी छोटा है | साथ ही इसका वजन 127gm है अपने लाइट वेटेड और कम साइज का होने के कारण यह लेंस आपके DSLR कैमरा को एक नया लुक और फ़ील देता है |
उपयोग
अपनी स्लिम बनावट के कारण यह लेंस आपको कम वजन के साथ ट्रेवलिंग करने की सुविधा देता है जिससे आप इस लेंस का उपयोग स्ट्रीट फ़ोटोग्राफ़ी, ट्रेवल फ़ोटोग्राफ़ी और जनरल पर्पस फ़ोटोग्राफ़ी में कर पाते है इस तरह से यह लेंस दैनिक उपयोग के लिए अच्छा है | APS-C कैमरे में यह लेंस ना तो 50 मिमी की तरह टू नेरो है ना ही यह लेंस टू वाइड है |
अन्य विशेषताएँ
मिनिमम डिस्टेंस
इस लेंस की मिनिमम फोकस दूरी 16cm है जो कि लगभग 15 सेमी के एक छोटे स्केल के बराबर है | अगर आप माइक्रो फोटोग्राफी का शौक रखते है तो आप एक्सटेंशन ट्यूब की सहायता से मिनिमम फोकस दूरी को और भी कम कर सकते है जैसे की 20mm Extension Tube द्वारा |
अपर्चर
2.8 अपर्चर साइज होने के कारण यह लेंस 18-55 किट लेंस की तुलना में 2 गुना ज्यादा लाइट कैमरा सेंसर में पहुँचाता है जिससे किट लेंस की तुलना में इसका लौ लाइट परफॉरमेंस बढ़ जाता है और आपको शार्प इमेज भी मिलती है बैकग्राउंड ब्लर की बात करें तो आपको थोड़ा बहुत बैकग्राउंड ब्लर ज़रूर मिलेगा लेकिन इतना भी नहीं |
इसके साथ यह लेंस मेटल लेंस माउंट के साथ आता है | लेकिन इसमें इमेज स्टेबिलाइजेशन नहीं है और वाइड अपर्चर होने के कारण इसकी आपको जरुरत भी नहीं पड़ती |
आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपके लिए यह लाभकारी साबित होगा | अगर आप यह लेंस खरीदना चाहते है तो आप नीचे दिए लिंक से इसे ख़रीद सकते है -
No comments:
Post a Comment