कैनन इ एफ 50 मिमी अफ / 1.8 एसटीएम लेंस
The 50mm Prime Lens
किट लेंस के बाद एक DSLR उपभोक्ता जिन लेंसों की तरफ बढ़ता है उनमें प्राइम लेंस प्रमुख होते है | प्राइम लेंस एक फ़िक्स फोकस लेंथ के लेंस होते है और अलग-अलग फ़िक्स लेंथ में बाजार में उपलब्ध है लेकिन सबका ध्यान सबसे पहले 50 मिलीमीटर के F/1.8 पर ही जाता है जो कि अपनी कीमत और विशेषताओं के कारण काफी प्रसिद्ध है | इस लेंस को आप फुल फ्रेम, एपीएस - सी और एडाप्टर की सहायता से मिरर-लेस कैमरा में भी उपयोग कर सकते है |
इस लेख में हम मुख्य रूप से कैनन इ एफ 50 मिमी अफ / 1.8 एस टी एम लेंस (Canon EF -50mm F/1.8 STM Lens) की बात कर रहे है -
विशेषतायें
सबसे पहली विशेषता, कम कीमत में यह लेंस आपको F/1.8 का वाइड अपर्चर उपलब्ध कराता है जिससे की आपको सब्जेक्ट पर शार्प फोकस के साथ-साथ सुन्दर ब्लर बैकग्राउंड मिलता है जिसे ही 'बोके इफ़ेक्ट' कहते है |
1.8 का अपर्चर साइज होने से किट लेंस की तुलना में ज्यादा लाइट कैमरा सेंसर पर पड़ती है जिससे की यह लेंस लौ लाइट में अच्छी फोटो क्लिक करता है और कई बार आपको कैमरा फ़्लैश का उपयोग करने की जरुरत भी नहीं पड़ती |
STM Lens- यह लेंस आजकल एसटीएम लेंस टेक्नोलॉजी के साथ आता है | कैनन स्टेपिंग मोटर टेक्नोलॉजी एक साइलेंट मोटर सिस्टम है जिससे ऑटोफोकस करते समय कैमरा साइलेंटली काम करता है | जो कि वीडियो बनाते समय काफ़ी उपयोगी साबित होता है | यह लेंस पुराने लेंस की तुलना में कम आवाज़ करता है |
इसके साथ यह लेंस मेटल माउंट के साथ आता है और पिछले लेंस 50 mm f/1.8 II की तुलना में 7 सर्कुलर अपर्चर ब्लेड डिज़ाइन में आता है और इसकी मिनिमम फोकस डिस्टेंस 35 सेमी है |
उपयोग
Full Frame Camera
फुल फ्रेम कैमरा में यह लेंस बहुत शार्प इमेज देता है | और आप इससे अच्छे पोर्ट्रेट फ़ोटो खींच सकते है |APS-C Camera
एपीएस - सी कैमरा जो कि क्रॉप सेंसर कैमरा होते है कैनन में 50 mm का लेंस 50 x 1.6 अर्थात 80 mm की तरह काम करता है जिससे की आपको फुल फ्रेम की तुलना में अधिक ब्लर बैकग्राउंड और अच्छी पोर्ट्रेट फोटो मिल जाती है लेकिन इंडोर फोटोग्राफी करते समय अगर जगह कम है तो फ़ोटो खींचते समय थोड़ा तकलीफ़ भी उठानी पढ़ सकती है |कम्पीटीशन / अन्य विकल्प
Yongnuo 50mm F/1.8
कैनन 50 मिमी लेंस होने को तो सस्ता है लेकिन कई बार इंसान को बजट की समस्या रहती है अगर आपको बजट की समस्या हो तो योंगनुओ का 50 मिमी F/1.8 इस लेंस का एक विकल्प हो सकता है और यह लेंस कैनन की तुलना में आपको लगभग दो से तीन हजार रुपये के मध्य सस्ता मिल जायेगा |
अन्य बातें
यह लेंस लौ लाइट फ़ोटोग्राफ़ी और पोर्ट्रेट फ़ोटोग्राफ़ी के लिए अधिकतर उपयोग किया जाता है जिसका विपरीत अर्थ यह भी है कि अगर आप लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी का शौक रखते है तो यह लेंस आपको लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी में निराश कर सकता है | आपको लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी के लिए 18 मिमी के कम मिमी की तरफ रुख करना चाहिए | जैसे कि Canon 10-18 mm Lens
अगर आप इस लेंस में फ़िल्टर लगाना चाहते है तो आपको 49 मिमी वाला फ़िल्टर लेना चाहिए |
आशा करता हूँ यह लेख आप के लिए हैल्पफुल साबित हुआ होगा और अगर आप यह लेंस को ख़रीद रहे है तो आप नीचे दिए गए लिंक से इसे ख़रीद सकते है जिससे हमारी भी थोड़ी सहायता हो जाएगी |
No comments:
Post a Comment