वैलेंटाइन डे गिफ्ट
वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट देने का चलन होता है यह गिफ्ट आपका आपके साथी के प्रति प्यार को दर्शाता है लेकिन कई बार क्या गिफ्ट दे इस बात की उलझन इंसान को रहती है इसलिए आज हम आपसे बात करेंगे कि वैलेंटाइन डे पर आप अपने साथी को निम्नलिखित गिफ़्ट दे सकते है -
स्टेचू Statue
स्टेचू सामान्यतः सजावट के काम आते है और कई बार यह घर की अलमारी या दीवार पर शोपीस की तरह रखें हुए मिल जाते है लेकिन फिर भी यह आपके साथी को आपकी याद दिला देते है | आप वैलेंटाइन डे पर राधा-कृष्ण की मूर्ति या कोई कपल स्टेचू दे सकते है |
कॉफ़ी मग Coffee Mug
आजकल के ज़माने में आपको उन लोगो की संख्या बहुत कम ही मिलेगी जो चाय या कॉफी नहीं पीते हो | इसलिए कॉफी मग के अच्छा गिफ़्ट हो सकते है बाजार में कई तरह के मग उपलब्ध है जिनमें प्रिंट, फोटो और कपल कॉफ़ी मग प्रमुख है | अगर आप उन लोगो में है जो हर मौके पर गिफ़्ट में कॉफी मग देते है तो आपको कुछ अलग गिफ़्ट देना चाहिए|
प्रिंट कॉफी मग
प्रिंट कॉफी मग में कोई अच्छी लाइन या स्लोगन लिखी होती है |
फोटो मग
फोटो मग में आप अपना और अपने साथी का फोटो दे सकते है जो की आपको मग में प्रिंट करना हो |
कपल कॉफी मग
ये आपको दो के जोड़े में मिलते है | अगर आप कपल है और साथ में रहते है तो ये आपके लिए एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है अगर आपकी एनिवर्सरी भी वैलेंटाइन डे पर होती है तो आप उस दिन इन मग में चाय कॉफी का लुफ्त उठा सकते है |
कुशन
कुशन सामान्यतः घरेलू सामान की वस्तु है लेकिन यह आपके पार्टनर के पास रहकर रात में उन्हें आपकी याद जरूर दिला सकते है | इस तरह यह वैलेंटाइन डे पर एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है |
टेडी बियर
टेडी बियर हमेशा से एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन रहा है आप अपनी पत्नी या गर्ल फ्रेंड को टेडी बियर गिफ्ट कर सकते है |
इनके अलावा आप अपने साथी के लिए कुछ हैंड मेड गिफ्ट भी बना सकते है |
आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके या फोटो पर क्लिक कर इन वस्तुओं को देख सकते है -
No comments:
Post a Comment