27 February, 2018

Canon EOS M50, First Mirror-less 4K Canon Camera

कैनन इओएस एम ५०, पहला कैनन मिरर-लस ४ के कैमरा 


जैसा की आप जानते है Canon EOS M50  कैमरा की घोषणा हो चुकी है | इस कैमरा का मुख्य आकर्षण इसका 4K वीडियो रिकॉर्डिंग शूट करना है जो कि कैनन के मिरर-लस कैमरा में पहली बार हुआ है | 4K रेसोलुशन के अलावा यह कैमरा और क्या-क्या नए फ़ीचर के साथ आया है आईये जानते है -

बनावट 


सबसे पहले तो यह 24.1 Megapixel का APS-C Crop Sensor कैमरा है | कलर की बात करें तो दो कलर में आता है - सफेद और काला | आकार की बात करें तो इसकी लगभग चौड़ाई = 4.6 inch, ऊँचाई = 3.5inch और मोटाई = 2.3inch है | वजन की बात करे तो काले रंग के मॉडल का वजन बैटरी और मैमोरी-कार्ड के साथ लगभग 387gm है | साथ ही काले और सफेद रंग के मॉडल के वजन में बहुत थोड़ा सा अंतर है | 

विशेषताएँ 


  • यह कैमरा कैनन के नए DIGIC 8 इमेज प्रोसेसर के साथ आता है | 
  • क्योंकि यह मिरर-लस कैमरा है तो व्यू फाइंडर की बात करें तो आपको इलेक्ट्रॉनिक व्यू फाइंडर देखने को मिलता है और साथ ही टच एंड ड्रैग ऑटोफोकस के साथ | जिससे आप व्यू फाइंडर से देखते समय, टच स्क्रीन पर अंगुली घुमाते हुए फोकस को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकते है | 
  • ऑटोफोकस की बात करें तो यह CMOS ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस सिस्टम के साथ आता है और इसमें 99 ऑटोफोकस पॉइंट है जिन्हें आप कुछ लेंस की मदद से 143 तक बड़ा सकते है | साथ ही इस कैमरे में आई डिटेक्शन ऑटोफोकस लगा हुआ है जिससे आपको सब्जेक्ट की आँखों पर एक अच्छा ऑटोफोकस मिलता है | 
  • वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें और ख़ास कर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो आप 4K ( 3840 x 2160 ) वीडियो 23.98 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है | Full HD 1920x1080 वीडियो लगभग 60,30,24 fps पर और HD 1280x720 वीडियो लगभग 120, 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते है |  
  • ISO की बात करें तो ऑटोफोकस पर इसकी सामान्य रेंज 100 से लेकर 6400 है लेकिन आप इसे P मोड पर मैक्सिमम 25600 और साथ ही 51200 तक बड़ा सकते है | 
  • यह कैमरा आपको वन शूट ऑटोफोकस पर अधिकतम 10 कंटीन्यूअस शूट प्रति सेकंड की सुविधा देता है | 
  • यह कैमरा कैनन के Vari-angle LCD Touch screen के साथ आता है जिससे आप टच स्क्रीन को आसानी से बाहर निकालकर रोटेट कर सकते है और अपनी सुविधा अनुसार काम कर सकते है | 


ख़रीददारी 


अगर आप कैनन के इस मिरर-लस 4K कैमरा की ख़रीददारी करना चाहते है तो आप इसे निम्न ऑप्शन के साथ ख़रीद सकते है -

  1. Canon EOS M50 बॉडी ओनली - जिसमे आप केवल कैमरा की बॉडी खरीदते है | और अपनी इच्छा के अनुसार लेंस लेते है या आपके पास पहले से ही लेंस हो | साथ ही आप कैनन के EF/EF-S लेंस का उपयोग इस कैमरा में लेंस एडाप्टर की सहायता से सकते है | 
  2. Canon EOS M50 with EF-M 15-45mm f/3.5-6.3 IS STM Lens विथ सिंगल किट लेंस 
  3. + EF-M 55-200mm f/4.5-6.3 IS STM Lens विथ ड्यूल लेंस - ड्यूल लेंस के साथ ख़रीददारी करने का फ़ायदा यह होता है की आपको लेंस बाजार प्राइस से थोड़ा कम दाम में मिल जाते है | 


कलर की बात करे तो यह कैमरा सफेद और काले रंग में मिलता है | 

इस कैमरा की अभी हाल में ही घोषणा हुई है शायद यह कैमरा आपको अप्रैल 2018 से मिलना शुरू हो जायेगा | 

अंत में यही कहूँगा कि Canon EOS M50 Mirror-less Camera 4K रिकॉर्डिंग के साथ कैनन के मिरर-लस कैमरा में एक अच्छा विकल्प है अगर आप DSLR की तुलना में Mirror-less कैमरा पसंद करते है तो आप इसे ले सकते है | आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा और भविष्य में इस कैमरा को लेते समय आपके लिए लाभकारी साबित होगा | 


इन्हे भी पढ़े -







No comments:

Post a Comment