मार्च 2018 में रिलीज़ बॉलीवुड फिल्में
नमस्ते दोस्तों, आज हम बात कर रहे है मार्च 2018 में रिलीज़ बॉलीवुड फिल्मों की | ये फिल्में आपको मार्च 2018 में देखने को मिलेंगी | शायद इनमें सभी फिल्मों के नाम शामिल ना हो और कभी कभी फिल्मों की रिलीज़ डेट बदल जाती है या अंत में टाल दी जाती है । अतः आप इस बात को भी ध्यान में रखें ।
Pari : Not A Fairy-Tale
परी : नॉट ए फैरी-टेल एक हॉरर फिल्म है | इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और परमव्रत चटर्जी मुख्य भूमिका में है | यह फिल्म आपको 2 मार्च 2018 में देखने को मिलेगी |
Veerey Ki Wedding
वीरे की वेड्डिंग एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है | इस फिल्म में पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में है | यह फिल्म आपको 2 मार्च 2018 में देखने को मिलेगी |
Baa Baaa Black Sheep
बा बा ब्लैक शीप एक कॉमेडी फिल्म है | इस फिल्म में मनीष पॉल, मंजरी फडनिस, अनुपम खेर, के. के. मेनन और अनु कपूर मुख्य भूमिका में है | यह फिल्म आपको 9 मार्च 2018 में देखने को मिलेगी |
Hate Story 4
हेट स्टोरी 4 एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है | इस फिल्म में उर्वशी रौतेला, विवान भटेना और करन वाही मुख्य भूमिका में है | यह फिल्म आपको 9 मार्च 2018 में देखने को मिलेगी |
Raid
रैड एक क्राइम ड्रामा फिल्म है | इस फिल्म में अजय देवगन और इलियाना डी'क्रूज मुख्य भूमिका में है | यह फिल्म आपको 16 मार्च 2018 में देखने को मिलेगी |
Hichki
हिचकी एक ड्रामा फिल्म है | इस फिल्म में रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में है | यह फिल्म आपको 23 मार्च 2018 में देखने को मिलेगी |
DaasDev
दासदेव एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है | इस फिल्म में राहुल भट, रिचा चड्डा और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में है | यह फिल्म आपको 23 मार्च 2018 में देखने को मिलेगी |
Baaghi - 2
बागी 2 एक एक्शन फिल्म है | इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में है | यह फिल्म आपको 30 मार्च 2018 में देखने को मिलेगी |
अंत में यही कहूँगा कि इस बात का ध्यान रखें अक्सर फिल्मों की रिलीज़ डेट बदल जाती है और इन फिल्मों के अलावा अन्य फिल्में भी आपको मार्च 2018 में देखने को मिल सकती है | आप चाहे तो नीचे कमेंट कर के बता सकते है कि आप मार्च 2018 में इन फिल्मों में कौन सी फिल्म देखने जा रहे है | आशा करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी | आप चाहे तो हमारा यूट्यूब वीडियो भी देख सकते है -
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आप कुछ सामान हमारे दिए गए अमेज़न ऑनलाइन लिंक से भी जा कर ख़रीद सकते है | इसमें आपको कोई अधिक धनराशि नहीं देनी पड़ेगी लेकिन इससे हमारी कुछ मदद ज़रूर हो जाएगी | धन्यवाद
No comments:
Post a Comment