Buy Shop

26 July, 2016

एक नजर इन खेलो पर

नमस्ते दोस्तों, 
               आज मैं आपसे बात कर रहा हूँ उन कुछ खेलों की, जिन्हें आपने शायद जरूर खेला होगा | शायद आप उन्हें अभी भी खेलते होंगे, पर अगर छोड़ दिया है तो इस ब्लॉग को पूरा पढे आपको वे खेल और उनसे जुड़ी यादें याद आ जाएँगी | आज मैं जिन खेलो की बात कर रहा हूँ वो हैं - कैरम और लूडो । आईये सबसे पहले बात करते हैं कैरम की 

कैरम (Carrom) :


कैरम एक 19  गोठियों (कॉइन्स)  का खेल है जिसमे 9 काली, 9 सफ़ेद या पीली, 1 लाल क्वीन (रानी ) और 1 स्ट्राइकर होता है | इस गेम को आप 4 खिलाड़ियों, 3 खिलाड़ियों, 2 खिलाड़ियों के साथ खेलते है लेकिन अगर आप अकेले है तो आप इसको अकेले भी खेल लेते है याद है  जब गोठियों को पॉकेट करने की कोशिश करते थे या रिवाइंड की प्रैक्टिस किया करते थे | वैसे तो ये गेम अलग- अलग तरीकों से खेला जा सकता है पर सामान्यतः 2 प्रकार के गेम हैं -
  1. 29 अंको वाला (29 Point Game)
  2. रूपया-पैसा (The Money Game)
नोट : गेम को स्टार्ट करने के लिए याद है सबसे पहले क्या किया करते है - ड्यू, जिसमे आपको स्ट्राइकर को रिवाइंड करके पॉकेट में डालना पड़ता है जो पहले ड्यू कर लेता है वही गेम को स्टार्ट करता है । 

29 अंको वाला / काली सफेद (29 Point Game)


कही-कही यह गेम 21 पॉइंट वाला भी होता है | इस खेल में  ड्यू के विजेता को पहले चान्स मिलता है और 2 टीमें होती हैं जो गेम स्टार्ट करता है उसकी सफेद गोठिया होती है और दूसरे की काली कॉइन्स | अगर 4 खिलाडी है तो 2-2 की टीम बन जाती है जिसमे पहला और तीसरा एक टीम में और दूसरा और चौथा दूसरी में । जो टीम सबसे पहले अपनी 9 कॉइन्स और क्वीन को विथ कन्फर्म, पॉकेट कर लेता है वो उस राउंड में जीतता है । क्वीन के 5 पॉइंट मिलते है और दूसरी टीम की जिनती कॉइन्स बच गयी है उनमे हर एक के, एक पॉइंट मिलते है | अगर क्वीन दूसरी टीम ने कन्फर्म की है तो उसके पॉइंट नहीं मिलते |  इस तरह जो पहले 29 पॉइंट बना लेता है वो गेम जीत जाता है, और हाँ 25 पॉइंट्स के बाद क्वीन के पॉइंट काउंट नहीं होते | 


कुछ नियम 


  • गेम के बीच में ड्यू होने पर अपको एक कॉइन दण्ड के रूप में सेन्टर में रखना पड़ता है । 
  • दूसरे की कॉइन पर डायरेक्ट हिट करने पर फाइन भरना पड़ता है, और एक कॉइन रखना पड़ता है । 
  • चेप होने पर आप जरूर दूसरे की कॉइन पर हिट कर सकते है पर उसके बाद वह आपकी कॉइन पर टच होनी चाहिए । 
  • आप बंद कॉइन को डायरेक्ट हिट नहीं कर सकते । 
  • क्वीन कवर एक ही पॉकेट पर नहीं किया जा सकता । 


रूपया-पैसा (The Money Game)


क़्योंकि इस खेल का नाम ही रूपया-पैसा है तो इस गेम में क्वीन के 50 रुपये / पॉइंट होते है, सफेद कॉइन के 20 पॉइंट, काली कॉइन के 10 पॉइंट होते है | इस गेम में आप कोई भी कॉइन (काली या सफेद) पॉकेट कर सकते है क्वीन को पॉकेट करने के बाद कन्फर्म करना जरुरी होता है और बहुत जगह सिंगल पॉकेट में कन्फर्म नहीं माना जाता है । खेल के अंत में खिलाड़ी अपने-अपने पैसे को गिनते है और जिसके पास कम पैसा होता है उतनी मनी से गेम फिर से स्टार्ट हो जाता है और तब तक चलता है जब तक एक टीम कंगाल न हो जाये | 


लूडो (Ludo):


पासों का खेल तो महाभारत काल से प्रसिद्ध है | लेकिन लूडो के अंदर 2 खेल आते है 
  1. लूडो 
  2. साँप सीढ़ी 

लूडो (Ludo):


लूडो में 4 रंगों से बना एक वर्ग जो लाल, हरा, नीला. पीला रंग का होता है प्रत्येक रंग की 4 कॉइन्स होती है और एक पासा होता है जो सफेद रंग का, जिसमे काले बिन्दु 1 से 6 तक बने होते हैं । इस गेम को भी आप 4 खिलाड़ियों, 3 खिलाड़ियों, 2 खिलाड़ियों के साथ खेल सकते है । कॉइन्स अपने रंग के घर/जेल पर रहती है पासे पर 6 आने पर ही वे अपने घर/जेल से निकल/आजाद हो सकती है गेम का उद्देश्य अपने सभी कॉइन्स को मंज़िल पर पहुँचाना होता है जो पहले पहुँचा देता है वो विजेता बन जाता है फिर दूसरे या तीसरे पोजीशन के लिए खेल जारी रखा जा सकता है  । 


कुछ नियम 


  • पाँसे पर 6 आने पर, आपको एक और बार पासा फैकने का मौका मिलता है । 
  • लगातार तीन बार 6 आ जाये तो आपका वह दाव माना नहीं जाता और पासा फैकने का मौका अगले को मिलता है । 
  • कही-कही 1 आने पर भी आप कॉइन खोल सकते है  और आपको दूसरा मौका भी मिलता है । 
  • अगर आप दूसरे की कॉइन की पोजीशन पर पहुँच जाए तो वह फिर से अपने घर / जेल में पहुँच जाते है । 
  • याद रखे बीच बीच में स्टॉप पॉइंट भी होते है जहाँ ऊपर लिखा नियम काम नहीं करता । 


 साँप सीढ़ी (Snake and Ladder):


साँप सीढ़ी का खेल हमारे जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव का ही एक रूप है जिस प्रकार जिंदगी के सफर में उतार-चढ़ाव आते है उसी प्रकार साँप सीढ़ी के खेल में । बावोजूद इसके खेल तो चलता रहता है । इस खेल में 1 से 100 तक की गिनती होती है और जगह-जगह पर साँप और सीढ़ी होते है जब आपकी कॉइन साँप पर पहुँचती है तो साँप आपको निगल जाता है और आप साँप की पुंछ पर पहुँच जाते है और जब आपको सीढ़ी मिलती है तो आप सीढ़ी चढ़कर शिखर पर पहुँच जाते है पाँसे में 6 का अंक आने पर ही आप गेम शुरू कर सकते है आपको 101 वीं  या 100 वीं पोजीशन  पर पहुँचना होता है तभी आप गेम जीत सकते है । मुझे हमेशा 99 पर साँप काट लेता था । 



आशा करता हूँ आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा और आपकी कुछ इन खेलो की यादें ताज़ा हुई होँगी । मैं आशा करता हूँ आप समय निकाल कर इन खेलो को फिर से जरूर खेलेंगें । अगर इन खेलो को लेकर कोई नियम या बात मुझसे छूट गयी हो तो मुझे जरूर कमेंट करें या आप इन खेलों को अन्य तरीकों से खेलते है तो वो भी जरूर साझा करें । 

धन्यवाद 
आपके कमेंट का इंतज़ार रहेगा 


No comments:

Post a Comment