5 एक्शन कैमरा जिन्हें आप ख़रीद सकते है
जैसा की आप जानते है एक्शन कैमरों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है | इनकी लोकप्रियता का प्रमुख कारण इनका कम क़ीमत पर एक्शन सीन को फिल्माने की इनकी काबिलियत, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करना, एक्शन सीन को फिल्माते समय कैमरा की टूट-फूट का कम खतरा और अंडरवाटर वीडियोग्राफी आदि अनेक कारण है | आज हम बात कर रहे है 5 ऐसे एक्शन कैमरा की जो अपनी विशेषताओं, दाम और गुण के कारण काफी अच्छे है | अगर आप एक्शन कैमरा ख़रीदने जा रहे है तो आप चाहे तो इनमें से ख़रीद सकते है -
Sony FDR-X3000
एक्शन कैमरा की बात करें तो सोनी एफडीआर-एक्स 3000 अपनी क्वालिटी के कारण एक्शन कैमरों में एक अच्छा विकल्प है | इसमें
8.2 मेगापिक्सल का सेंसर लगा हुआ है | बैटरी के साथ इसका वजन लगभग
114 gm है | इसमें आप 4K रिकॉर्डिंग 30fps पर, Full HD(1080p) रिकॉर्डिंग 120fps पर और HD(720p) रिकॉर्डिंग 240fps पर शूट कर सकते है | यह अंडरवाटर हाउसिंग के साथ आता है | जिससे आप अधिकतम
60 मीटर तक पानी में शूटिंग कर सकते है | इसका एक अन्य मॉडल Sony FDR-X3000
R नाम से आता है इन दोनों में लगभग समानता है लेकिन X3000R वाला मॉडल लाइव-व्यू रिमोट किट के साथ आता है |
अन्य एक्शन कैमरों की तुलना में जहाँ लगभग सभी एक्शन कैमरा एक ही बनावट में आते है वही Sony FDR-X3000 एक अलग डिज़ाइन में आता है | साथ ही अन्य एक्शन कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन(EIS) के साथ आते है वही सोनी FDR-X3000 ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है जो काफी अच्छा है |
GoPro Hero 6 Black
अगर आपको Sony FDR-X3000 की बनावट पसंद नहीं है या आप 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड करना चाहते है तो आपके लिए गो-प्रो हीरो 6 ब्लैक एक अच्छा विकल्प है | इसमें आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 60fps पर, Full HD (1080p) रिकॉर्डिंग 240 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है | इसमें 2 इंच की टच स्क्रीन लगी हुई है | इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (
EIS) की बात करें तो यह मैक्सिमम 4K 30fps को सपोर्ट करता है | यानी 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड करने पर आपको इमेज स्टेबिलाइजेशन नहीं मिलता है |
जहाँ अन्य एक्शन कैमरों को अंडरवाटर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए केस की जरुरत पड़ती है वही गो-प्रो हीरो 6 बिना केस के भी अंडरवाटर
10 मीटर तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है |
YI 4K +
अगर आप GoPro Hero 6 का विकल्प ढूढ़ रहे है तो आप Yi का 4K प्लस देख सकते है | यह एक्शन कैमरा गो-प्रो हीरो 6 के मुक़ाबले कम कीमत पर उपलब्ध है और साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 60fps पर, Full HD (1080p) रिकॉर्डिंग 120fps पर और HD (720p) रिकॉर्डिंग 240fps पर रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है | इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) की बात करे तो यह भी गो-प्रो 6 की तरह मैक्सिमम 4K 30fps को ही सपोर्ट करता है | इसमें 12 मेगापिक्सल सोनी कैमरा सेंसर लगा हुआ है |
इसमें
2.2 इंच की टचस्क्रीन लगी हुई है | USB type C एक्सटर्नल माइक्रोफोन की सुविधा भी दी गयी है | वाटरप्रूफ हाउसिंग के साथ आप लगभग
40 मीटर तक अंडरवाटर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है | यह कम दाम में गो प्रो हीरो 6 का एक अच्छा विकल्प है |
GoPro Hero 5 Black
अगर आपको 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग की जरुरत नहीं है | तो आप गो-प्रो हीरो 5 ब्लैक एक्शन कैमरा देख सकते है | यह आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर, Full HD (1080p) रिकॉर्डिंग 120fps पर और HD (720p) रिकॉर्डिंग 240fps पर रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है | इसमें 12 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर लगा हुआ है | साथ ही 2 इंच की टच स्क्रीन है | JPEG और RAW इमेज रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है | यह बिना केस के भी अंडरवाटर
10 मीटर तक वीडियो रिकॉर्डिंग करने की सुविधा देता है |
Yi 4K
अगर आप गो-प्रो हीरो 5 का विकल्प ढूढ़ रहे है तो आप Yi 4K एक्शन कैमरा देख सकते है | यह आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर, Full HD (1080p) रिकॉर्डिंग 120fps पर और HD (720p) रिकॉर्डिंग 240fps की सुविधा देता है | इसमें
12 मेगापिक्सल सोनी कैमरा सेंसर लगा हुआ है | इसमें 2.19 इंच की टच स्क्रीन लगी है | इसकी बैटरी
1400 mAh क्षमता की है जो की लगभग
2 घंटे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देती है | अंडरवाटर वीडियोग्राफी के लिए आपको वाटरप्रूफ हाउसिंग केस की जरुरत पड़ती है | यह कम दाम में गो-प्रो हीरो 5 का एक अच्छा विकल्प है |
अंत में यही कहूँगा कि एक्शन कैमरा अपनी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग क़ाबिलियत, सरल उपयोग, अन्य कैमरा के मुकाबले कम दाम और अपने कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के कारण काफी उपयोगी और लाभकारी है | आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा और एक्शन कैमरा खरीदने में यह आपके लिए लाभकारी साबित होगा | अगर आप एक्शन कैमरा ले रहे है तो आप चाहे तो हमारे नीचे दिए गए लिंक से भी ख़रीद सकते है -