13 October, 2017

TV Buying Guide टीवी की ख़रीददारी

TV Buying Guide


टीवी खरीदने से पहले 


आजकल  बाजार में टीवी के बहुत सारे विकल्प मौजूद है | जिस कारण बहुत से लोग को एक अच्छा टीवी खरीदने में कठिनाई होती है | और टीवी एक ऐसा उपकरण है जिसको व्यक्ति लम्बे समय के लिए खरीदता है | आइये आज हम जानते है आपको एक टीवी खरीदने में किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए |


TV Screen Size


सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण सवाल जो टीवी खरीदने को लेकर आता है वह है स्क्रीन साइज | आपको कितने इंच का टीवी लेना चाहिए | कई बार ये समझा जाता है कि टीवी का साइज जितना बड़ा होगा, टीवी उतना ही अच्छा होगा | लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके टीवी रूम का साइज कितना है अक्सर आप टीवी या तो अपने बेडरूम में लगाते है या अपने लिविंग रूम में लगाते है | और आप सामान्यतः टीवी से कितनी दूरी पर बैठते है | इस बात का निर्धारण आप निम्न तरह से कर सकते है -

Viewing Distance - सबसे पहले आप अपने टीवी रूम की वह दूरी नाप ले जिससे आपको पता चल जाए कि आप सामान्यतः टीवी से कितनी दूरी में बैठते है |

Minimum दूरी - आप जितने साइज का टीवी लेना चाहते है उसे आप 1. 5 से गुणा कर लीजिए | उदाहरण के तौर पर यदि आप 43 इंच का टीवी लेना चाहते है तो आप उसे 1.5 से गुणा करेंगे तो आएगा 64.5 इंच | यानी आप अपने टीवी के 64.5 इंच या 5 फिट 4½ इंच नज़दीक बैठ सकते है | 

Maximum दूरी - आप Minimum दूरी को 2 से गुणा कर दीजिए यानी 64.5 इंच x 2 = 129 इंच | यानी आपकी  अधिकतम दूरी 129 इंच या 10 फिट 9 इंच होगी |

Viewing Distance इसलिए आवश्यक होता है अगर आप Minimum दूरी से ज्यादा नज़दीक बैठेंगे तो आपको Image Pixel, Dots के रूप में साफ़ नजर आएंगे और अगर  Maximum दूरी से ज्यादा दूर बैठेंगे तो आप पिक्चर की फाइन डिटेलिंग नजर नहीं आएगी  |

"नोट:- अगर आप 4k टीवी ले रहे है तो आप और अधिक नजदीक या दूर बैठ सकते है तब ऊपर दिया नियम काम नहीं आता "

Picture Quality


अक्सर घरों में जो सिम्पल केबल कनेक्शन और DTH कनेक्शन होते है वे SD Quality यानि 480p रेसोलुशन के होते है और अगर आपके पास HD DTH कनेक्शन है तो उनकी क्वॉलिटी 1080p (फुल HD ) होती है | आप अपने केबल या DTH कनेक्शन को देख कर ही स्क्रीन रेसोलुशन सेलेक्ट करें | 

Screen Resolution


HD or HD Ready

ये टीवी 1366 x 768 के रेसोलुशन के साथ आते है और ये  720p टीवी कंटेंट को सपोर्ट करते है | अगर आप अपने रेगुलर DTH और केबल टेलीविज़न को ही देखना चाहते है तो ये टीवी आपके लिए ठीक रहेंगे | और इन टीवी के दाम भी सस्ते होते है | 

Full HD

इन टीवी का रेसोलुशन 1920 x 1080 होता है और ये  1080p  टीवी कंटेंट को सपोर्ट करते है | आजकल ज्यादातर Full HD Movies, HD DTH का ही जमाना है और इसमें पिक्चर की क्वालिटी  HD Ready से ज्यादा अच्छी दिखती है | 

UHD or 4 K

इन टीवी का रेसोलुशन 3840 x 2160 होता है और ये  2160p टीवी कंटेंट को सपोर्ट करते है | इनको UHD यानि Ultra High Definition भी कहते है इसको 4K इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें 1080p से 4 गुना ज्यादा रेसोलुशन होता है  | 

Refresh Rate


रिफ्रेश रेट वह रेट होता है जिससे 1 सेकंड में स्क्रीन कितनी बार रिफ्रेश होती है | यह हर्ट्ज़ (Hz) में मापा जाता है यह 60 Hz, 100 Hz, 120 Hz, 240 Hz के होते है | यह जितना अधिक होगा पिक्चर क्वालिटी उतनी ही अधिक स्मूथ होगी | इसका फायदा तब अधिक होता है जैसे आप कोई  फ़ास्ट एक्शन सीन या कोई मैच देख रहे हो |

Screen Type


LCD (Liquid Crystal Display)


ये CCFL ( Cold Cathode Fluorescent Lamp ) technology में काम करते है | LCD पैनल में अपना कोई प्रकाश नहीं होता है और उसको बैक लाइटिंग के लिए लाइट सोर्स की जरुरत होती है और जब इसमें CCFL का उपयोग करते है तो एलसीडी टीवी कहते है | इनकी क्वालिटी LED की तुलना में उतनी अच्छी नहीं होती  है लेकिन ये सस्ते होते है |

LED


जब LCD स्क्रीन में बैक लाइटिंग के लिए LED का उपयोग करते है तो इसे LED टीवी कहते है | और आजकल ज्यादातर टीवी  LED का ही उपयोग करते है ये दो प्रकार के होते है - 
Edge-Lit Led TV - इसमें LED को टीवी के साइड्स में लगाया जाता है जिससे की वह टीवी की साइड्स से सेंटर की ओर लाइट उत्सर्जित करती है इनकी पिक्चर क्वालिटी अच्छी होती है और ये Backlit led से पतले होते है और सस्ते भी होते है | 
Backlit Led or Full Array Led TV - इसमें LCD टीवी पैनल के पूरे पीछे LED लगी होती है जिससे की बराबर प्रकाश उत्सर्जित होता है और पिक्चर की क्वालिटी बहुत बढ़ जाती है लेकिन ये Edge-Lit LED TV की तुलना में थोड़े मोटे और महँगे होते है  |

Plasma


Plasma में अलग टेक्नोलॉजी उपयोग की जाती है इसमें गैस फीलड सेल्स की ऐरे होती है जब इनमें इलेक्ट्रिक चार्ज पास किया जाता है तो ये लाल, हरा और नीला रंग उत्सर्जित करती है | लेकिन अब इन टीवी को लेने की सलाह नहीं दूँगा क्योकि मैनुफैक्टर इन टीवी को बनाना बंद कर चुके है | आप कह सकते है इस टेक्नोलॉजी का जमाना चला गया |  

OLED ( Organic light-emitting diode)


ये भी LCD की तरह LED यूज़ करते है लेकिन इसमें Pixels में लाखों LED इंटीग्रेटेड किये जाते है जिससे बहुत अच्छा कलर और कॉन्ट्रास्ट मिलता है OLED में एक अकेले  Pixel में यह क्षमता होती है कि वह लाइट उत्सर्जित करे या फिर पूर्ण रूप से बंद हो जाए | जिससे कि हमें स्क्रीन में पूर्ण काला और सफेद रंग देखने को मिल जाता है | लेकिन ये टीवी सबसे ज्यादा महँगे होते है | 

Sound Quality


टीवी का साइज घटने के साथ साथ उसकी साउंड क्वालिटी भी घटती जा रही है और बहुत से टीवी सेट में पुराने टीवी की तुलना में साउंड क्वालिटी अच्छी नहीं मिलती | लेकिन फिर भी जब आप टीवी खरीदने जाए तो टीवी की साउंड चेक करना ना भूले आप टीवी की मैक्सिमम साउंड क्वालिटी जरूर चेक करे | आप चाहे तो टीवी के साथ साउंड बार या होम थिएटर सिस्टम भी खरीद सकते है |

Features


Smart Tv एक स्मार्ट टीवी आपको बहुत सारी कनेक्टिविटी की सुविधा देता है चाहे वह अन्य डिवाइसेज जैसे मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप से जोड़ने की हो या फिर इंटरनेट से | कुछ स्मार्ट टीवी में WiFi की सुविधा होती है जिससे आप सीधे इंटरनेट से जुड़ सकते है और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंटेंट जैसे Youtube, Netflix आदि की सुविधा ले सकते है | कुछ स्मार्ट टीवी में Screen Mirroring की सुविधा होती है जिससे आप अपने  मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप के कंटेंट को बड़ी स्क्रीन यानि टीवी में देख सकते है |



TV खरीदते समय इन बातों का भी रखे ध्यान 


क्या आपको 4K टीवी की जरुरत है 

टीवी कम्पनियों द्वारा ये बताया जाता है कि 4K टीवी फ्यूचर प्रूफ़ होते है यानि यदि भविष्य में सभी कंटेंट 4K में आने लगेंगे तो आपको उन्हें देखने में कोई दिक्कत नहीं होएगी लेकिन 4K कंटेंट अभी महँगा भी बहुत है 4k वीडियो का साइज भी बहुत ज्यादा होता है और आपको स्ट्रीमिंग में ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते है और जहाँ तक अभी  DTH और केबल का सवाल है वे फुल HD तक ही पहुँच पाए है और इनको 4K में आने में कई साल भी लग सकते है  | 

3D 

आजकल बहुत सारी मूवी कंटेंट 3D में मौजूद है | लेकिन क्या आपको सच में  टीवी में इसकी जरुरत है | अगर आपको 3D की ज्यादा जरुरत ना हो तो इसको ना ही ले तो वही अच्छा | आप 3D फिल्में मल्टीप्लेक्स या फिल्म हॉल में जा कर भी देख सकते है |   

Viewing Angle

बहुत सारे टीवी में लिमिटेड व्यूइंग एंगल होता है इसका मतलब पिक्चर सबसे अच्छी तब दिखती है जब आप सीधे टीवी के सामने बैठे हो लेकिन अगर आप थोड़ा दायें या बायें बैठते है तो इमेज क्वालिटी डिम हो जाती है और कलर एक्यूरेसी कम दिखने लगती है | इसलिए आप टीवी खरीदने से पहले यह देख ले कि यह कितने डिग्री का व्यूइंग एंगल प्रोवाइड कर रहे है और इसको चेक भी कर लें | 

Curved Screen TV

Curved Screen एक नया आविष्कार माना जाता है और यह आपको बहुत अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस भी देती है अगर आप इसके ठीक सामने बैठे तो | लेकिन इस टीवी के व्यूइंग एंगल बहुत कम होते है | 

TV Connections

आपको टीवी में क्या क्या कनेक्शन मिल रहे है यह भी चेक कर ले | यानी कितने HDMI और USB पोर्ट मिल रहे है और टीवी में Wifi या Ethernet point है कि नहीं | 

आशा करता हूँ यह लेख आपको पसंद आया होगा और यह जानकारी आपकी टीवी की ख़रीददारी में लाभप्रद साबित होगा | आप चाहे तो निम्न विकल्पों को एक बार देख सकते है -