आख़िरकार Insta360 ने अपना नया 360 एक्शन कैमरा लॉन्च कर दिया है । जो है- Insta360 x4
यह 8K 360 डिग्री कैप्चर करता है इसमें 5nm AI चिप है |
पिछली बार की तरह इसमें भी Invisible सेल्फी स्टिक है जो आपके फुटेज से गायब हो जाती है | आप 72 मेगापिक्सल 360 फोटो खींच सकते हैं | इसमें 4K60FPS सिंगल-लेंस मोड दिया गया है जिसे आप इसे 360 की जगह सिंगल लेंस की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
ME MODE में आप सेंटर में रहते हैं | वही इसमें आपको फ्लोस्टेट स्टेबिलाइजेशन मिलता है
जिससे आपको स्टेबल फुटेज मिलती है |
इस बार इसमे लेंस के लिए लेंस गार्ड का भी विकल्प मिलता है।
इसमें 2290mAh बैटरी है |
इसमें नया 2.5" टचस्क्रीन है इसके अलावा यह और भी फीचर के साथ आता है |
आप चाहें तो इसे खरीद कर सकते हैं - https://amzn.to/4d3cT64