17 November, 2017

Water Heater/ Geysers Buying Guide | वाटर हीटर / गीजर बाइंग गाइड

वाटर हीटर / गीजर की ख़रीददारी 


अक्सर जाड़े के दिनों में हमें गर्म पानी की आवश्यकता अधिक पड़ती है | इसलिए पानी गर्म करने के लिए हम गैस, गीजर आदि का उपयोग करते है | अगर आप भी एक नया वाटर हीटर लेने की सोच रहे है तो शायद हमारा यह लेख आपके लिए लाभप्रद साबित हो सकता है आइये बात करते है आप पानी गर्म करने के लिए किन-किन तरह के वाटर हीटर का उपयोग कर सकते है -

Types of Water Heater


Immersion Rods


इमर्शन रॉड सबसे सस्ते होता है और पानी गर्म करने के सबसे सरल तरीका भी होते है | इसमें एक रॉड होती है जिसमे एक हेयर पिन लगी होती है | गर्म पानी करने के लिए आपको इमर्शन रॉड को टप या बाल्टी में हेयर पिन की सहायता से डालना होता है और पावर स्विच ऑन करना होता है | बाजार में 1000 वाट से लेकर 2000 वाट के इमर्शन रॉड उपलब्ध है | यहाँ देखे-



Storage Tank Water Heater


सबसे ज्यादा स्टोरेज टैंक वाटर हीटर उपयोग किये जाते है इसमें एक इंसुलेटेड स्टोरेज टैंक होता है जिसमे पानी गर्म किया जाता है और गर्म रखा जाता है जब आपको उस गर्म पानी की जरुरत हो आप पानी इस्तेमाल कर सकते है | स्टोरेज टैंक होने की वजह से ये साइज में बड़े होते है और इनका साइज इनकी लीटर क्षमता के अनुसार घटता बढ़ता है | इसमें सुरक्षा के लिए टेम्परेचर और प्रेशर रिलीफ वाल्व होते है जिससे की पानी तयशुदा प्रेशर और तापमान से अधिक ना जा सके | तापमान कण्ट्रोल करने के लिए इसमें थर्मोस्टेट कण्ट्रोल होता है जिससे आप तापमान कम ज्यादा कर सकते है | स्टोरेज टैंक होने के कारण पानी अधिक समय तक गर्म रहता है |



Tankless Water Heater / Instant Water Heater


आप इंस्टेंट वाटर हीटर में जरुरत के समय ही तुरंत पानी गर्म कर सकते है इसमें स्टोरेज की सुविधा नहीं होती | इस कारण ये साइज में काफी छोटे होते है और छोटे बाथरूम, किचन के लिए उपयोगी साबित होते है | जब आप गर्म पानी के टैब को खोलते है तो ठंडा पानी पाइप के द्वारा हीटिंग कॉइल में जाता है और गर्म होता है और जब आप टैब को बंद कर देते है तो पानी गर्म होना बंद हो जाता है | ये स्टोरेज टैंक की तुलना में एनर्जी एफ्फिसेंट होते है लेकिन ये प्रति मिनट कम मात्रा में पानी दे पाते है | लेकिन स्टोरेज टैंक वाटर हीटर की तुलना में आपको पानी गर्म होने का ज्यादा वेट नहीं करना पड़ता है |



Solar Water Heater


सोलर वाटर हीटर सबसे ज्यादा एनर्जी एफ्फिसेंट होते है इनको घरों की छतों पर लगाया जाता है ये सूर्य की ऊर्जा का उपयोग पानी गर्म करने के लिए करते है | इसमें एक वाटर कोइल होती है जो की एक लूप में घूमती है और ठंडा पानी इन वाटर कोइल लूप में आकर सूर्य की ऊर्जा से गर्म होता है | आसमान साफ़ होने पर ये अच्छे से काम करते है लेकिन बहुत ठंड होने और मौसम साफ़ ना होने पर ये ज्यादा गर्म पानी नहीं दे पाते | उस समय आपको बिजली से पानी गर्म करना पड़ता है |



वाटर हीटर ख़रीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखें 


Capacity 


घरेलू उपयोग के लिए आप 6 से 35 लीटर के स्टोरेज वाटर हीटर ले सकते है | और अगर आप इंस्टेंट वाटर हीटर ले रहे है तो आप 1 से 6 लीटर के वाटर हीटर को आपने परिवार से सदस्यों की संख्या के अनुसार चुन सकते है | 25 लीटर का स्टोरेज वाटर हीटर 3 से 4 लोगों वाले परिवार के लिए ठीक रहता है |

Warranty and After Sales Services


वाटर हीटर सेंसिटिव होते है पानी में कई तरह के खनिज होने के कारण या भारी जल के कारण टैंक की आतंरिक परतों, हीटिंग एलिमेंट में ख़राबी आ सकती है | कई मैनुफेक्चर इसमें अलग अलग तरह की वारंटी देते है जैसे वाटर हीटर में कुछ साल की, इनर टैंक में अलग और हीटिंग एलिमेंट्स में अलग | आप गीजर लेने से पहले इन वारंटी को अच्छे से पता कर ले | इसके अलावा आप ये भी पता कर ले कि किस कंपनी की ऑफ्टर सेल्स सर्विसेस आपके शहर में अच्छी है जिससे की आपको वाटर हीटर में कोई ख़राबी आने पर जल्दी समाधान मिल सके |

Energy Efficiency & Power


इलेक्ट्रिक वाटर हीटर आपको गर्म पानी तो देते है साथ में ये आपके बिजली के बिल को भी बढ़ाते है | आप वाटर हीटर लेते समय उसकी एनर्जी स्टार रेटिंग ज़रूर देख ले | जितनी एनर्जी स्टार रेटिंग होगी उतना ही वाटर हीटर कम बिजली खपत करेगा | और जहाँ तक पावर रेटिंग की बात करे तो वाटर हीटर जितने अधिक पावर का होगा उतना जल्दी पानी गर्म करके देगा |

इसके अलावा आप गिलास लाइन्ड टैंक या पॉलीमर कोटिंग टैंक  में से अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते है | ये कोटिंग गीजर को पानी के द्वारा नुक्सान पहुँचने से बचाती है |

आशा करता हूँ आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी | आप चाहे तो नीचे कमैंट्स करके हमसे सवाल भी पूछ सकते है और हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे | आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के जरिये जुड़ सकते है | आप चाहे तो निम्नलिखित उत्पादों को देख सकते है -





16 November, 2017

Akshay Kumar Upcoming Movies 2018 | अक्षय कुमार की अपकमिंग फ़िल्में

अक्षय कुमार की अपकमिंग फ़िल्में 


आइए आज बात करते है अक्षय कुमार की कुछ आगामी फिल्मों की | ये सभी फिल्में आपको 2018 में देखने को मिलेंगी | 

2.O 



इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है - रजनीकांत, अक्षय कुमार, एमी जैक्सन | 

2.O एक साइंस फ़्रिक्शन फिल्म है और यह फिल्म साल 2010 में आयी फिल्म रोबोट का अगला भाग है इस फिल्म के निर्देशक एस. शंकर है और यह फिल्म 25 जनवरी 2018 में रिलीज़ होगी | 





Padman



इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है - अक्षय कुमार, सोनम कपूर, राधिका आप्टे 
अमिताभ बच्चन इस फिल्म में विशेष भूमिका में नजर आएँगे | पैडमैन एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है |  इस फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की है और यह फिल्म 26 जनवरी 2018 में रिलीज़ होगी |  








Mogul : The Gulshan Kumar Story




मुग़ल : द गुलशन कुमार स्टोरी एक बायोग्राफिकल फिल्म है जो कि गुलशन कुमार की जिंदगी पर आधारित है | इस फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर है | यह फिल्म 2018 में रिलीज़ होगी |  



Gold




इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है - अक्षय कुमार, मौनी रॉय | 
गोल्ड एक स्पोर्ट्स फिल्म है जैसा की नाम से ही स्पष्ट होता है की गोल्ड का मतलब यहाँ गोल्ड मैडल से है | यह फिल्म हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह 'सीनियर' के जीवन पर आधारित है बलबीर सिंह 'सीनियर' देश की उन तीन टीमों में थे जिन्होंने लगातार गोल्ड मैडल जीता था | इनके नाम सन 1952 ओलंपिक में नीदरलैंड के खिलाफ 5 गोल करने का रिकॉर्ड भी है जो आज तक बरक़रार है | इस फिल्म की निर्देशक रीमा कागती है | यह फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज़ होगी | 





यह तो थी जानकारी अक्षय कुमार की कुछ अपकमिंग फ़िल्में | आशा करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी | आप हमसे फेसबुक और ट्विटर  में भी जुड़ सकते है |


06 November, 2017

Tripod Buying Guide | ट्राइपॉड की खरीददारी

Tripod Buying Guide ट्राइपॉड खरीदने से पहले 


जब बात करते है कैमरा एक्सेसरीज की | तो सबसे पहले जो नाम सामने आता है वह है Tripod इसकी सबसे बड़ी आवश्यकता कैमरा को शेक होने से बचाना है जिससे आपको शार्प इमेज मिल सके | इस प्रकार ट्राइपॉड का उपयोग इमेज स्टेबिलिटी, लौ लाइट फोटोग्राफी, लॉन्ग एक्सपोज़र जिसमे लॉन्गर टाइम शटर स्पीड की जरुरत हो, स्टेबल वीडियो मेकिंग, टाइम लैप्सेस, तारों और एस्ट्रोफोटोग्राफी, सेल्फ पोर्ट्रेट, HDR आदि में किया जाता है |          



जब आप ट्राइपॉड खरीदने जाए तो आपको निम्नलिखित बिंदुओं पर ज़रूर ग़ौर करना चाहिए -

Load Capacity 


इससे पता चलता है कि आपका ट्राइपॉड की सामर्थ्य कितनी है और क्या यह आपके कैमरा और लेन्स के भार को हैंडल कर सकता है | अगर आप ट्राइपॉड की भार क्षमता से अधिक भार रखेंगे तो इससे आपके कैमरा, लेन्स और साथ ही ट्राइपॉड को भी नुक्सान पहुँच सकता है |

Material


सबसे सस्ते ट्राइपॉड प्लास्टिक के आते है लेकिन इनकी क्वालिटी से आपको समझौता करना पड़ेगा, फिर एल्युमीनियम के जो कि थोड़ा हैवी तो होते है लेकिन ज्यादातर उपयोग में लाए जाते है और अंत में कार्बन फाइबर के जो कि लाइटवेट, फ्लेक्सीबल और अधिक समय तक उपयोगी साबित होते है लेकिन ये सबसे ज्यादा महँगे होते है |   

Size


Maximum Size 

इससे पता चलता है कि ट्राइपॉड की अधिकतम लम्बाई आप कितनी बढ़ा सकते है यह लम्बाई वह कुल लम्बाई होती है जो कि आपको ट्राइपॉड के लेग्स को ओपन करने और सेंट्रल कॉलम को एक्सटेंड करने के बाद मिलती है |

Minimum / Collapsed Size

यह ट्राइपॉड का मिनिमम साइज होता है इससे आपको पता चलेगा कि ट्राइपॉड फोल्ड करने के बाद कितने साइज का रहेगा | यह जानना इसलिए ज़रुरी है अगर आप यात्रा करते है तो ट्राइपॉड आपके ट्रैवेलिंग बैंग में आसानी से आ रहा है या नहीं |

Tripod Head


ट्राइपॉड हेड दो प्रकार के आते है एक तो ट्राइपॉड में ही इंटीग्रेटेड होते है और दूसरे आप उन्हें अलग से भी ख़रीद सकते है जाहिर है अलग से खरीदने में आपको महँगा मिलेगा लेकिन आप अलग-अलग तरह के हेड ख़रीद सकते है | सामान्यतः निम्न दो प्रकार के ट्राइपॉड हेड अधिकतर मिलते है -

Ball Head

बॉल हेड में आपको कैमरा को किसी भी डायरेक्शन में एडजस्ट करने के लिए पैन हेड की तुलना में कम एडजस्टमेंट करने पड़ते है इसमें एक ही लीवर होता है जिससे आप कैमरा को सही दिशा में लॉक और ओपन कर सकते है | कम पार्ट्स होने के कारण ये एडजस्टमेंट में कम समय लेते है और अगर आप नेचुरल फोटोग्राफी या वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करते है जहाँ स्पीड की अधिक आवश्यकता होती है तो आप कैमरा को राइट पोजीशन में जल्दी ला पाते  है |

Pan Head

पैन हेड जिसे Pan and Tilt Head भी कहते है यह एक Three way Head होता है जिससे आप कैमरा को स्वतंत्र रूप से हॉरिजॉन्टल पैन या वर्टीकल टिल्ट कर सकते है इसमें प्रत्येक दिशा के लिए एक-एक लीवर होता है अगर आप किसी दिशा में कैमरा को नहीं ले जाना चाहते है तो आप उस लीवर को लॉक कर सकते है और अगर आप सभी लीवर खोल दे तो आप कैमरा को किसी भी दिशा में घूमा सकते है |

Leg Locks


ट्राइपॉड लेग्स की लम्बाई बढ़ाने या घटाने के लिए दो तरह के लॉक्स आते है एक है Flip Lock और दूसरा Twist Lock फिलिप लॉक में आपको लेग को बढ़ाने के लिए लॉक खोलना पड़ता है और लम्बाई बढ़ने के बाद उसे फिर से बंद करना पड़ता है और इस प्रोसेस में आवाज़ होती है वही ट्विस्ट लॉक में आपको लेग को एक एंगल पर ट्विस्ट करना होता है यह थोड़ा काम्प्लेक्स होता है लेकिन इसमें आवाज़ नहीं होती और यह ज्यादा सुविधाजनक होता है |

Types of Tripod


आजकल बाजार में कई तरह के ट्राइपॉड विकल्प उपलब्ध है जैसे Pocket Tripod, Table Top Tripod, Travel Tripod, Studio Tripod, Video Tripod आप अपनी सुविधा के अनुसार इन्हें ख़रीद सकते है | और आप अपने मोबाइल फ़ोन को भी मोबाइल होल्डर अटैचमेंट की सहायता से ट्राइपॉड पर लगा सकते है | 


आशा करता हूँ यह लेख आपको पसंद आया होगा और ट्राइपॉड की ख़रीददारी और जानकारी में आपके लिए लाभप्रद साबित होगा |    






05 November, 2017

November 2017 Hollywood Movies | नवम्बर 2017 में रिलीज़ हॉलीवुड फिल्में

नवम्बर 2017 में रिलीज़ हॉलीवुड फिल्में

November 2017 Hollywood Movies Release in India


आज हम बात करेंगे नवंबर 2017 में भारत में रिलीज़ कुछ हॉलीवुड फिल्मों की (हॉलीवुड मूवीज रिलीज़ नवम्बर 2017) | 

थॉर राग्नारोक
यह एक सुपरहीरो साइंस फ्रिक्शन फिल्म है | और इस फिल्म को आप 03 नवंबर 2017 को देख पाएंगे | 

मार्क फ़ेल्‍ट
यह एक बायोग्राफिकल थ्रिलर फिल्म है | और इस फिल्म को आप 10 नवंबर 2017 को देख पाएंगे | 

माय लिटिल पोनी
यह एक एनीमेशन फिल्म है | और इस फिल्म को आप 10 नवंबर 2017 को देख पाएंगे | 

जस्टिस लीग
यह एक सुपरहीरो साइंस फ्रिक्शन फिल्म है | और इस फिल्म को आप 17 नवंबर 2017 को देख पाएंगे | 

कोको
यह एक एनीमेशन एडवेंचर फिल्म है | और इस फिल्म को आप 24 नवंबर 2017 को देख पाएंगे | 

बासमती ब्लूज
यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है | और इस फिल्म को आप 24 नवंबर 2017 को देख पाएंगे | 

मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस
यह एक सस्पेंस क्राइम ड्रामा फिल्म है | और इस फिल्म को आप 24 नवंबर 2017 को देख पाएंगे | 

तो ये तो थी जानकारी नवंबर 2017 में इंडिया में रिलीज़ कुछ हॉलीवुड फ़िल्में | 
नोट:- इस बात का भी ध्यान रखें कभी कभी फिल्मों की रिलीज़ डेट बदल जाती है |