29 July, 2016

कैसे कैसे झूठ


नमस्ते दोस्तों,
                  इस लेख को पढ़ने से पहले मैं ये बता दूँ ये जरुरी नहीं की आपने ये झूठ बोले ही होंगे या आप सच नहीं बोलते । ये शीर्षक उन झूठो पर है जो अक्सर इंसान बोल जाता है और शायद आप इनको झूठ मानने से भी इनकार कर दे । तो आईये शुरू करते है 

10 झूठ जो अक्सर लोग बोलते है 


1. पहला झूठ तो एक जग जाहिर झूठ है और शायद अभी तक आपने पहचान भी लिया हो । और वो ये है कि मैं कभी झूठ नहीं बोलता । अक्सर इन्सान इस बात की गवाही देता रहता है कि वह झूठ नहीं बोलता । हो सकता है वह सच बोल रहा हो पर ऐसे व्यक्ति गिने चुने ही होते है जिन्होंने कभी झूठ न बोला हो । 

झूठ समय को लेकर 


हम अक्सर समय को लेकर झूठ बोलते रहते है और शायद समय का अंतराल अलग-अलग हो सकता है 

2. बस 5 मिनट और- याद आया आपको, ये डायलॉग आपने कहाँ सुना । जी हाँ बचपन में आपने ही शायद ये डायलॉग डिलीवरी की हो । मैंने तो इसका भरपूर इस्तेमाल किया । जब बचपन में घर वाले सुबह जगाते थे तो मैं हमेशा यही कहता था और इस तरह एक से डेढ़ घण्टे की नींद और निकाल लेता था । सिर्फ बचपन में ही नहीं, अन्य जगह भी ये डायलॉग बोला जाता है जैसे 5 मिनट में चलते है, या 5 मिनट में तैयार होकर आता हूँ  । 

3. बस 10 मिनट- बस 10 मिनट में  पहुँच रहा हूँ आपको कही जाना है जहाँ आपको पहुँचने में देर हो गई या आप अभी घर से निकले ही नहीं हैं और अचानक आपका फ़ोन बज जाता है तो आप क्या बोलेंगें, ये आप ख़ुद ही यह विचार कर ले । और अंत में आप वहाँ 2-3 घण्टे बाद पहुँचते है ।  

4. समय ही नहीं मिलता-  हो सकता है आप सच में बहुत व्यस्त जिंदगी जी रहे है पर ये सच नहीं आपको समय नहीं मिलता । मान लीजिए आप कुछ नया सीखने की कब से सोच कर रहे लेकिन समय की वजह से कर नहीं पा रहे है । याद रखे कोई भी काम आपकी इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है न की समय पर । और इच्छा शक्ति हो तो समय ख़ुद-ब-खुद निकल आता है । 



5. पैसे नहीं है- यह झूठ अलग-अलग अवसरों पर, अलग-अलग लोगो से बोला जाता है पैसे तो इंसान के पास होते है पर शायद मांगने वाला व्यक्ति भरोसे के लायक नहीं है या फिर उसने पिछला उधार नहीं चुकाया है । ये भी हो सकता है आप चाहते हो की वो पैसे खर्च करे । 

6. कैसा लग रहा हूँ मैं- जब ये सवालः पूछा जाता है तो अक्सर झूठ बोलना ही पड़ता है और हाँ यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपको सामने वाले से कितना लगाव है या आप उसको हर्ट नहीं करना चाहते । मान लिजिये आपका मित्र शॉपिंग करके आया है और आपसे पूछता है, ये कपडे मुझ पर कैसे लग रहे है तब बोलना ही पड़ता है अच्छे लग रहे है । ख़राब बोलने का तो सवाल ही नहीं उठता । और अगर बोल दिया ठीक है, तो याद रखे आप पर सवालों की बौछार होने वाली है  । 

खुद से बोले जाने वाले झूठ 


7. मुझे झूठ से सख्त नफरत है- जी हाँ ये सच है लोगो को झूठ से सख्त नफरत होती है और उन्हें किसी के झूठ बोलने पर गुस्सा भी बहुत आता है । लेकिन अक्सर हमको दुसरो के झूठ बोलने से नफरत होती है अपने झूठ बोलने से नहीं । 

8. मुझसे नहीं हो सकता- किसी काम को शुरू करने से पहले ही हार मान लेना, ये आपके दिमाग के द्वारा आपसे बोला गया सबसे बड़ा झूठ होता है अक्सर दिमाग किसी काम को करने से पहले ही ना नुकुर करने लगता है और आप उस काम को करने की कोशिश तक नहीं करते । हाँ ये जरूर है की दुनिया के सारे काम आप नहीं कर सकते । पर कोशिश न करना भी ठीक नहीं । 

9. जान कर भी अन्ज़ान बनना - कही बार कुछ बातें हमको पहले से पता चल जाती है और बाद में हमको कोई ये बातें बताता है तो अक्सर लोग कहते है अच्छा मुझे तो पता ही नहीं था, कब हुआ, कैसे हुआ, अच्छा हुआ तुमने बता दिया, नहीं तो मुझे तो पता ही नहीं चलता । 

10. झूठी तारीफ करना - क्या गाते हो यार, मस्त लग रहे हो......... झूठी तारीफ करने की बहुत सारी वजह हो सकती है और कई बार तो दूसरे को चढ़ाने के लिए भी झूठी तारीफो का सहारा लोग लेते है और बाद में हँसी उड़ाते है । और कई बार अपना काम निकलने के लिए भी लोग झूठी तारीफों का सराहा लेते है । 

अंत में झूठ तो कई तरह के बोले जाते है पर यहाँ पर मैंने व्यहारिक झूठो पर चर्चा की है । फिर भी ये बोलूंगा झूठ बोलना अच्छी बात नहीं है अतः सच बोलना शुरू करे, परन्तु कटु सत्य बोलने से भी थोड़ा परहेज करे । या फिर आप मेरी तरह कभी झूठ न बोले । क्योंकि मैं कभी झूठ नहीं बोलता । 

आशा करता हूँ आपको मेरा ये लेख जरूर पसंद आया होगा और आप अपनी राय मुझको कमेंट करके जरूर बताएंगे । साथ ही कोई व्यहारिक झूठ रह गया हो तो आप मुझको जरूर बताये । 


अंत में, अगर आप अक्सर Amazon India से ऑनलाइन शॉपिंग करते है | तो आप नीचे दिए गए लिंक से भी कुछ खरीद सकते हैं -  https://amzn.to/3aVkZ2n

धन्यवाद 




26 July, 2016

एक नजर इन खेलो पर

नमस्ते दोस्तों, 
               आज मैं आपसे बात कर रहा हूँ उन कुछ खेलों की, जिन्हें आपने शायद जरूर खेला होगा | शायद आप उन्हें अभी भी खेलते होंगे, पर अगर छोड़ दिया है तो इस ब्लॉग को पूरा पढे आपको वे खेल और उनसे जुड़ी यादें याद आ जाएँगी | आज मैं जिन खेलो की बात कर रहा हूँ वो हैं - कैरम और लूडो । आईये सबसे पहले बात करते हैं कैरम की 

कैरम (Carrom) :


कैरम एक 19  गोठियों (कॉइन्स)  का खेल है जिसमे 9 काली, 9 सफ़ेद या पीली, 1 लाल क्वीन (रानी ) और 1 स्ट्राइकर होता है | इस गेम को आप 4 खिलाड़ियों, 3 खिलाड़ियों, 2 खिलाड़ियों के साथ खेलते है लेकिन अगर आप अकेले है तो आप इसको अकेले भी खेल लेते है याद है  जब गोठियों को पॉकेट करने की कोशिश करते थे या रिवाइंड की प्रैक्टिस किया करते थे | वैसे तो ये गेम अलग- अलग तरीकों से खेला जा सकता है पर सामान्यतः 2 प्रकार के गेम हैं -
  1. 29 अंको वाला (29 Point Game)
  2. रूपया-पैसा (The Money Game)
नोट : गेम को स्टार्ट करने के लिए याद है सबसे पहले क्या किया करते है - ड्यू, जिसमे आपको स्ट्राइकर को रिवाइंड करके पॉकेट में डालना पड़ता है जो पहले ड्यू कर लेता है वही गेम को स्टार्ट करता है । 

29 अंको वाला / काली सफेद (29 Point Game)


कही-कही यह गेम 21 पॉइंट वाला भी होता है | इस खेल में  ड्यू के विजेता को पहले चान्स मिलता है और 2 टीमें होती हैं जो गेम स्टार्ट करता है उसकी सफेद गोठिया होती है और दूसरे की काली कॉइन्स | अगर 4 खिलाडी है तो 2-2 की टीम बन जाती है जिसमे पहला और तीसरा एक टीम में और दूसरा और चौथा दूसरी में । जो टीम सबसे पहले अपनी 9 कॉइन्स और क्वीन को विथ कन्फर्म, पॉकेट कर लेता है वो उस राउंड में जीतता है । क्वीन के 5 पॉइंट मिलते है और दूसरी टीम की जिनती कॉइन्स बच गयी है उनमे हर एक के, एक पॉइंट मिलते है | अगर क्वीन दूसरी टीम ने कन्फर्म की है तो उसके पॉइंट नहीं मिलते |  इस तरह जो पहले 29 पॉइंट बना लेता है वो गेम जीत जाता है, और हाँ 25 पॉइंट्स के बाद क्वीन के पॉइंट काउंट नहीं होते | 


कुछ नियम 


  • गेम के बीच में ड्यू होने पर अपको एक कॉइन दण्ड के रूप में सेन्टर में रखना पड़ता है । 
  • दूसरे की कॉइन पर डायरेक्ट हिट करने पर फाइन भरना पड़ता है, और एक कॉइन रखना पड़ता है । 
  • चेप होने पर आप जरूर दूसरे की कॉइन पर हिट कर सकते है पर उसके बाद वह आपकी कॉइन पर टच होनी चाहिए । 
  • आप बंद कॉइन को डायरेक्ट हिट नहीं कर सकते । 
  • क्वीन कवर एक ही पॉकेट पर नहीं किया जा सकता । 


रूपया-पैसा (The Money Game)


क़्योंकि इस खेल का नाम ही रूपया-पैसा है तो इस गेम में क्वीन के 50 रुपये / पॉइंट होते है, सफेद कॉइन के 20 पॉइंट, काली कॉइन के 10 पॉइंट होते है | इस गेम में आप कोई भी कॉइन (काली या सफेद) पॉकेट कर सकते है क्वीन को पॉकेट करने के बाद कन्फर्म करना जरुरी होता है और बहुत जगह सिंगल पॉकेट में कन्फर्म नहीं माना जाता है । खेल के अंत में खिलाड़ी अपने-अपने पैसे को गिनते है और जिसके पास कम पैसा होता है उतनी मनी से गेम फिर से स्टार्ट हो जाता है और तब तक चलता है जब तक एक टीम कंगाल न हो जाये | 


लूडो (Ludo):


पासों का खेल तो महाभारत काल से प्रसिद्ध है | लेकिन लूडो के अंदर 2 खेल आते है 
  1. लूडो 
  2. साँप सीढ़ी 

लूडो (Ludo):


लूडो में 4 रंगों से बना एक वर्ग जो लाल, हरा, नीला. पीला रंग का होता है प्रत्येक रंग की 4 कॉइन्स होती है और एक पासा होता है जो सफेद रंग का, जिसमे काले बिन्दु 1 से 6 तक बने होते हैं । इस गेम को भी आप 4 खिलाड़ियों, 3 खिलाड़ियों, 2 खिलाड़ियों के साथ खेल सकते है । कॉइन्स अपने रंग के घर/जेल पर रहती है पासे पर 6 आने पर ही वे अपने घर/जेल से निकल/आजाद हो सकती है गेम का उद्देश्य अपने सभी कॉइन्स को मंज़िल पर पहुँचाना होता है जो पहले पहुँचा देता है वो विजेता बन जाता है फिर दूसरे या तीसरे पोजीशन के लिए खेल जारी रखा जा सकता है  । 


कुछ नियम 


  • पाँसे पर 6 आने पर, आपको एक और बार पासा फैकने का मौका मिलता है । 
  • लगातार तीन बार 6 आ जाये तो आपका वह दाव माना नहीं जाता और पासा फैकने का मौका अगले को मिलता है । 
  • कही-कही 1 आने पर भी आप कॉइन खोल सकते है  और आपको दूसरा मौका भी मिलता है । 
  • अगर आप दूसरे की कॉइन की पोजीशन पर पहुँच जाए तो वह फिर से अपने घर / जेल में पहुँच जाते है । 
  • याद रखे बीच बीच में स्टॉप पॉइंट भी होते है जहाँ ऊपर लिखा नियम काम नहीं करता । 


 साँप सीढ़ी (Snake and Ladder):


साँप सीढ़ी का खेल हमारे जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव का ही एक रूप है जिस प्रकार जिंदगी के सफर में उतार-चढ़ाव आते है उसी प्रकार साँप सीढ़ी के खेल में । बावोजूद इसके खेल तो चलता रहता है । इस खेल में 1 से 100 तक की गिनती होती है और जगह-जगह पर साँप और सीढ़ी होते है जब आपकी कॉइन साँप पर पहुँचती है तो साँप आपको निगल जाता है और आप साँप की पुंछ पर पहुँच जाते है और जब आपको सीढ़ी मिलती है तो आप सीढ़ी चढ़कर शिखर पर पहुँच जाते है पाँसे में 6 का अंक आने पर ही आप गेम शुरू कर सकते है आपको 101 वीं  या 100 वीं पोजीशन  पर पहुँचना होता है तभी आप गेम जीत सकते है । मुझे हमेशा 99 पर साँप काट लेता था । 



आशा करता हूँ आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा और आपकी कुछ इन खेलो की यादें ताज़ा हुई होँगी । मैं आशा करता हूँ आप समय निकाल कर इन खेलो को फिर से जरूर खेलेंगें । अगर इन खेलो को लेकर कोई नियम या बात मुझसे छूट गयी हो तो मुझे जरूर कमेंट करें या आप इन खेलों को अन्य तरीकों से खेलते है तो वो भी जरूर साझा करें । 

धन्यवाद 
आपके कमेंट का इंतज़ार रहेगा 


21 July, 2016

जुलाई में जन्मे व्यक्ति


जन्मदिन हमेशा से इंसान के जीवन में एक महत्वपूर्ण दिन रहा है । यह अपने ख़ास होने का, उत्सव मनाने का मौका होता है । आज में आपसे कुछ ख्याति प्राप्त लोग, जिनका जन्मदिन जुलाई के महीने में आता है, साझा कर रहा हूँ । हो सकता है आप भी इनमे से कई के फैन हो, ये भी हो सकता है मेरे द्वारा कुछ लोगो का जन्मदिन छूट जाये, ऐसा हो तो आप मुझे जरूर बताये 

6 जुलाई -  रणवीर सिंह,  कलाकार: फिल्म जगत 

8 जुलाई - सौरभ गाँगुली, खिलाड़ी : क्रिकेट 

9 जुलाई - संजीव कुमार, कलाकार: फिल्म जगत । 

16 जुलाई - कैटरीना कैफ, कलाकार: फिल्म जगत 

18 जुलाई - प्रियंका चोपड़ा, कलाकार: फिल्म जगत 

19 जुलाई - मंगल पांडे, देशभक्त, जिन्होंने 1857 में प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम का बिगुल बजाया था ।  

20 जुलाई - नसीरुद्दीन शाह, कलाकार: फिल्म जगत 

22 जुलाई - मुकेश, गायक कलाकार 

23 जुलाई - चन्द्र शेखर आज़ाद, देशभक्त, जो आजाद के नाम से प्रसिद्ध थे और एक महान देशभक्त थे । 

23 जुलाई - हिमेश रेशमिया, संगीतकार, गायक कलाकार 

25 जुलाई - जिम कॉर्बेट, शिकारी, इन्ही के नाम पे उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम रखा गया । 

28 जुलाई - धनुष, कलाकार: फिल्म जगत 

29 जुलाई - संजय दत्त, कलाकार: फिल्म जगत 

30 जुलाई - सोनू सूद, कलाकार: फिल्म जगत 

30  जुलाई - सोनू निगम, गायक कलाकार 

31 जुलाई - मुंशी प्रेम चन्द, लेखक, इनकी गबन, गोदान, नमक का दरोगा आदि बहुत सारी रचनाएँ प्रसिद्ध हैं । 
  
आप भी हमारे लिए ख़ास है अतः आपका जन्मदिन भी अगर जुलाई में आता हो तो कृपया नीचे कमेंन्ट लिख कर हम से साझा कर सकते है :-

19 July, 2016

जुलाई के कुछ महत्त्वपूर्ण दिन


     देखा जाए तो जीवन का हर दिन महत्त्वपूर्ण होता है और आपके जीवन मे भी कुछ दिन विशेष होते होंगे- जैसा की आपका जन्मदिन, सालगिरह इत्यादि । परन्तु आज हम जुलाई के महीने मे आने वाले कुछ विशेष दिनों के बारे मे  बात कर रहे है अगर कोई महत्त्वपूर्ण दिन छूट जाये तो आप हमें जरूर बताए । 

1 जुलाई, National Doctor's Day

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस, डॉ बिधान चन्द्र रॉय, जो कि एक मशहूर चिकित्सक थे तथा पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख़्यमंत्री भी रहे, की याद मे उनके जन्मदिन 1 जुलाई, 1882 के उपलक्ष्य मे मनाया जाता है । हमारे देश मे डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है इसलिए यह दिवस उनके द्वारा किये गए योगदान का आभार प्रकट करने का अच्छा अवसर है । 

4 जुलाई, American Independence Day

इस दिन सन् 1776 को ब्रिटिश साम्राज्य के अंतर्गत आने वाली 13 अमेरिकन कॉलोनी को मिला कर नया देश जिसका नाम 'द यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका' रखा गया जिसको ब्रिटिश साम्राज्य की अधीनता से आजादी मिली जिसका वर्णन 'डिक्लेरेशन ऑफ़ इंडिपेंडेंस' मे दर्ज है । 

11 जुलाई, World Population Day

11 जुलाई सन् 1987 को विश्व की जनसंख्या 5 अरब पहुँच गई । जिसको देखते हुये सयुंक्त राष्ट्र ने सन् 1989 से विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का फैसला किया जिसका उद्देश्य लोगो मे जनसंख्या को लेकर जागरुकता फैलाना, परिवार नियोजन की आवश्यकता, समान लिंगानुपात और मानव स्वास्थय है ।   

17 जुलाई, International Justice Day

17 जुलाई सन् 1998 को रोम अधिनियम को मानते हुये अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने International Criminal Court की स्थापना पर मुहर लगा दी । इसमे 120 वोट इसके पक्ष मे तथा 7 वोट इसके विपक्ष मे पड़े थे । इसलिए इस दिन को अब International Justice Day  या International Criminal Justice Day के रूप मे मनाया जाता है । 

18 जुलाई, Nelson Mandela Day

नेल्सन मंडेला का जन्म 18 जुलाई सन् 1918 को हुआ था वे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति, नोबेल शान्ति पुरस्कार से सम्मानित रहे है वे महात्मा गाँधी की तरह अहिंसा मे विश्वास रखते थे । 18 जुलाई 2009 से इस दिवस को उनके द्वारा किये गए कार्यो के सम्मान मे मनाया जाने लगा, परन्तु आधिकारिक रूप से 2010 से विश्व मे मनाया जाता है । नेल्सन मंडेला की मृत्यु 5 दिसंबर 2013 को हुई । 

26 जुलाई, Kargil Victory Day

26 जुलाई, सन् 1999 को भारत ने "ऑपरेशन विजय " अभियान के तहत कारगिल युद्ध मे विजय प्राप्त की और दुश्मन घुसपैठियों को मार भगाया । यह दिवस उन शहीद वीर जवानों को, जिन्होंने साहस और पराक्रम का अदभुद परिचय दिया को नमन करने का दिन है । भारत के प्रधानमंत्री इस दिन अमर जवान ज्योति पर जा कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते है । 

28 जुलाई, World Hepatitis Day

Hepatitis का शाब्दिक अर्थ यकृत / लीवर मे सूजन से लिया जाता है विषाणु के द्वारा होने वाली इस सूजन से लीवर की गम्भीर बीमारी या लीवर की खराबी हो सकती है । मुख्य रूप से यह बीमारी 5 प्रकार की होती है Hepatitis A, B, C, D,  E.. किन कारणों से ये बीमारी फैलती है तथा क्या-क्या टीकाकरण उपलब्ध है इस विषय मे जागरूकता फ़ैलाने के लिए 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है । 

29 जुलाई, World Tiger Day

बाघों की घटती संख्या को देखते हुये, बाघों के संरक्षण हेतु जागरूकता फ़ैलाने के लिए सन् 2010 से World Tiger Day मनाया जाता है । 

14 July, 2016

जुलाई मे रिलीज़ फिल्में

नमस्ते,

1 जुलाई 2016 को  शोरगुल  फिल्म रिलीज़ हो रही है । यह फिल्म सियासी ड्रामे पर आधारित है  निर्देशक: प्रनव सिंह, जितेन्द्र तिवारी   कलाकार : जिमी शेरगिल, आशुतोष राणा, संजय सूरी, एजाज खान, हितेन तेजवानी, अनिरुद्ध दवे, सुहा गेज़न, दीपराज राणा



6 जुलाई को सुल्तान  रिलीज़ हो रही  है यह सलमान खान की ईद के मोके पर रिलीज़ होने वाली फिल्म है यह एक रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमे सलमान एक हरयाणवी रेसलर की भूमिका मे है  निर्देशक: अली अब्बास जफ़र  कलाकार: सलमान खान, अनुष्का शर्मा, रणदीप हुड्डा, अमित साध    



15 जुलाई को ग्रेट ग्रैंड मस्ती जो की एक वयस्क हास्य फिल्म है  और मस्ती सीरीज की तीसरी फिल्म है पहले यह  22 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी परन्तु यह रिलीज़ से पहले लीक हो पड़ी जिस कारण अब यह फिल्म 15 जुलाई को प्रदर्शित की जा रही है   निर्देशक: इंद्र कुमार कलाकार: रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, विवेक ओबरॉय, उर्वसी रौतेला, अन्य 



22 जुलाई को यह फिल्म रिलीज़ हो  रही है पहले इस फिल्म की रिलीज़ डेट 10 थी, यह एक थ्रिल फिल्म है  निर्देशक: निशिकांत कामत कलाकार: इरफ़ान खान, जिमी शेरगिल, तुषार दल्वी, विशेष बंसल, नितेश पाण्डे       



29 जुलाई को ढिशूम फिल्म जो एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है रिलीज़ होगी निर्देशक: रोहित धवन  कलाकार: जॉन  अब्राहम, वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडीस, अक्षय खन्ना