गर्म पानी के लिए इलेक्ट्रिक केतली
अगर आप गर्म पानी करने के लिए इलेक्ट्रिक कैटल यानी केतली खरीदना चाहते हैं जिसका उपयोग आप अपने किचन में पानी को गर्म करने के लिए करना चाहते है जिससे आप उस गर्म पानी का उपयोग जैसे ग्रीन टी बनाने, दाल, सब्जियों को गरम पानी में धोने, खाना बनाने में गरम पानी के उपयोग करने, चाय कॉफ़ी आदि के लिए गरम पानी आदि में उपयोग कर सकते हैं |
फायदा -
इन इलेक्ट्रिक कैटल यानी केतली का सबसे बड़ा फायदा यह रहता है कि यह रसोई गैस के मुकाबले आपको जल्दी पानी गरम करके दे देते हैं | साथ ही इससे रसोई गैस की थोड़ी बहुत बचत भी हो जाती है | अगर आप अपने घर के अलावा अन्य शहरों में रहते हैं जहां आपको गैस सिलेंडर को अक्सर भराने (रिफिल करने) में परेशानी होती है तो वहां इलेक्ट्रिक कैटल का उपयोग करके गैस की थोड़ी बहुत बचत आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है |
इलेक्ट्रिक कैटल -
बाजार में कई ब्रांड के इलेक्ट्रिक केतली के विकल्प मौजूद है जिनमें से कुछ स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं और कुछ पारदर्शक ग्लास के बने होते हैं | इनकी कीमतें लगभग ₹600 से लेकर ₹2000 तक के बीच में हो सकती हैं | आज मैं आपके लिए प्रेस्टीज कंपनी की 1.5 लीटर क्षमता वाली 1500 वाट की इलेक्ट्रिक कैटल लाया हूँ जिसका उपयोग मैं अपने घर पर करता हूँ | आप चाहे तो प्रेस्टीज के इलेक्ट्रिक कैटल का उपयोग कर सकते हैं |
विशेषताएं -
अधिकतर इलेक्ट्रिक कैटल में आपको कुछ एक समान से फंक्शन मिल जाते हैं | जिनमें से कुछ विशेषताएं निम्न है -
ऑटोमेटिक शर्ट ऑफ -
इस विशेषता से आपकी केतली पानी को बॉईल करने के बाद अपने आप ही बंद हो जाती है | इससे होता यह है कि एक निश्चित तापमान के बाद केतली में दिया गया स्विच अपने आप बंद हो जाता है | इससे फायदा यह रहता है कि अगर आप पानी को केतली में गर्म करने के लिए लगाकर किसी काम से कही चले गए तो ऑटोमेटिक शर्ट ऑफ / कट ऑफ की वजह से मशीन को तथा घर को नुकसान से यह बचाता है |
पावर इंडिकेटर लाइट -
इसमें एक लाइट दी गई होती है जब आप पानी को गर्म करने के लिए स्विच को ऑन करते हैं तो वह लाइट ऑन हो जाती है और स्विच ऑफ होने पर बंद हो जाती है इससे पता चल जाता है कि कब आपने पानी को गर्म करने पर लगा रखा है |
360 डिग्री स्वीवेल बेस -
इसे होता यह है कि आप केतली के ऊपर वाले सिरे यानि इसके जग को इसके पावर बेस के ऊपर किसी भी दिशा में रख सकते हैं | केतली को आप इसके पावर बेस से आसानी से अलग कर सकते हैं |
उपयोग -
इसका उपयोग आप रसोई के काम में जब भी आपको गरम पानी की आवश्यकता हो तो पानी को गर्म करने के लिए कर सकते हैं चाहे आपको गर्म पानी का प्रयोग ग्रीन टी, चाय, कॉफी आदि बनाने के लिए करना हो या मैगी, नूडल, सूप आदि में गर्म पानी की आवश्यकता हो या दाल, सब्जी, चावल आदि में गर्म पानी मिलाने की आवश्यकता हो तो वहां आप इसका उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा पीने के लिए गर्म पानी का उपयोग करना चाहते हैं तो वहां आप इस इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल कर सकते हैं |
अंत में, मैं यही कहूँगा कि अगर आपके घर में इलेक्ट्रिक केतली नहीं है तो आप इसे जरूर खरीदें | क्योंकि यह कई मामलों में आपके लिए उपयोगी और लाभकारी साबित हो सकती है इससे ना केवल रसोई गैस की बचत होती है बल्कि समय की भी बचत होती है | अगर आपको अपने रसोई के काम में गर्म पानी की अक्सर आवश्यकता पड़ती है | तो इसका आप वहाँ उपयोग कर सकते हैं | आप भले ही चाहे किसी भी ब्रांड की इलेक्ट्रिक केतली ख़रीद सकते हैं |
अंत में इस लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद |