14 August, 2021

Logitech K480 Multi-Device Bluetooth keyboard

आज हम बात करेंगे Logitech K480 Multi-Device Bluetooth keyboard की | यह एक ब्लूटूथ कीबोर्ड है जिसके द्वारा आप अपने ब्लूटूथ डिवाइस जैसे लैपटॉप, पीसी, मोबाइल, टेबलेट, आईफोन, आई-पैड आदि को इस कीबोर्ड से कनेक्ट कर सकते है और इस कीबोर्ड से उनमें टाइपिंग कर सकते है | अगर आपके पास कोई आईपैड या टेबलेट हो तो यह कीबोर्ड काफी सहायक है | मैंने यह कीबोर्ड ऑनलाइन मंगाया था | आइए जानते हैं तो इसके अंदर क्या-क्या सामग्री आपको मिलती है -

बॉक्स के अंदर सामग्री - 

Logitech K480 Bluetooth keyboard के बॉक्स के अंदर आपको कीबोर्ड और पेपरवर्क जिसमें सेफ्टी और वारंटी इंफॉर्मेशन दी गई है देखने को मिलती है | कीबोर्ड के पीछे की तरफ बैटरी लगाने वाली जगह दी गयी है | जिसमें AAA बैटरी के दो सेल लगते है और इसमें 2 सेल पहले से ही लगे हुए मिल जाते हैं | इसके बगल में ही इसका ऑन-ऑफ स्विच दिया गया है | ऑन करने पर पीछे की तरफ ही एक ग्रीन LED जलती है | काश इसका ऑन-ऑफ स्विच आगे या साइड में दिया गया होता तो और अच्छा होता | 

Logitech K480 Bluetooth keyboard की बनावट -



यह कीबोर्ड प्लास्टिक का बना हुआ है और डिवाइस (टेबलेट, मोबाइल) को अटकाने वाली जगह पर रबड़ का प्रयोग भी किया गया है | इसकी टाइपिंग Keys थोड़ा गोल वर्गाकार तरह की हैं | वजन में यह कीबोर्ड थोड़ा भारी है जिससे यह अन्य डिवाइसों को इसमें लगाने पर उनके भार को आसानी से सहन कर लेता है | कीबोर्ड के बाई तरफ तीन मल्टी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए एक स्विच दिया गया है जिससे आप तीन अलग-अलग डिवाइसों जैसे कंप्यूटर, मोबाइल या टेबलेट को इससे कनेक्ट कर सकते हैं और फिर इस स्विच द्वारा एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में आसानी से जाकर कीबोर्ड से टाइपिंग कर सकते हैं | वही कीबोर्ड के दाएं तरफ ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के लिए पीसी और आई बटन दिया गया है | 

Buy : Logitech K480 Multi-Device Bluetooth keyboard

Logitech K480 Bluetooth keyboard को डिवाइस से कैसे कनेक्ट करें ?

कीबोर्ड को ब्लूटूथ के द्वारा डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए, उपभोक्ता की सहायता के लिए Instruction (निर्देश) आगे की तरफ चिपकाये गए है | ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के लिए सर्वप्रथम कीबोर्ड के पीछे दिए गए बटन को ऑन करें | फिर बायीं तरफ दिए गए मल्टी डिवाइस स्विच को एक, दो या तीन (जिस पर आपकी इच्छा हो) पर सेट करें (हम यहां एक पर सेट कर रहे हैं) और फिर ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के लिए दाई तरफ दिए गए पीसी या आई बटन को दबाना है अगर आपका डिवाइस Android फ़ोन या टेबलेट, Windows या Chrome OS है तो pc बटन को और यदि आई-फोन, आई-पैड, iOS, Mac OS है तो आप i बटन को तब तक दबाये रखें जब तक के उनके बगल में दी गयी LED जल्दी जल्दी झप-झप ना करने लग जाए | फिर आप अपने डिवाइस में ब्लूटूथ ऑन करके, सर्च कर Keyboard K480 को उससे कनेक्ट कर लीजिए | आपका डिवाइस कनेक्ट हो जाएगा और फिर आप इस कीबोर्ड से अपने डिवाइस पर टाइपिंग कर पाएंगे | 

अब अगर आपको इस कीबोर्ड को ब्लूटूथ के द्वारा किसी दूसरी डिवाइस से भी जोड़ना है तो आप multi-device स्विच को दो या तीन पर सेट करें और फिर इसी प्रोसेस को दोबारा से दोहराए | आपका डिवाइस कनेक्ट हो जाएगा और फिर इस multi-device स्विच द्वारा आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस पर आसानी से कीबोर्ड को बदलकर टाइपिंग कर पाएंगे | 




तो यह थी Logitech K480 Bluetooth keyboard के बारे में कुछ जानकारी | यह ब्लूटूथ कीबोर्ड ठीक-ठाक टाइपिंग कर लेता है और यह कीबोर्ड तीन ब्लूटूथ डिवाइस को कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है | यह एक उपयोगी कीबोर्ड है और अगर आपके पास आई-पैड या टेबलेट आदि है तो यह आपके लिए काफी सुविधाजनक साबित हो सकता है |  इस कीबोर्ड के Amazon links नीचे दिए गए हैं | आप चाहें तो वहाँ से भी इसे ख़रीद सकते हैं | 

ख़रीदे - Logitech K480 ब्लूटूथ कीबोर्ड 

अंत में इस लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद | 



26 July, 2021

Electric Kettle For Hot Water

गर्म पानी के लिए इलेक्ट्रिक केतली

अगर आप गर्म पानी करने के लिए इलेक्ट्रिक कैटल यानी केतली खरीदना चाहते हैं जिसका उपयोग आप अपने किचन में पानी को गर्म करने के लिए करना चाहते है जिससे आप उस गर्म पानी का उपयोग जैसे ग्रीन टी बनाने,  दाल, सब्जियों को गरम पानी में धोने, खाना बनाने में गरम पानी के उपयोग करने, चाय कॉफ़ी आदि के लिए गरम पानी आदि में उपयोग कर सकते हैं | 

फायदा -

 इन इलेक्ट्रिक कैटल यानी केतली का सबसे बड़ा फायदा यह रहता है कि यह रसोई गैस के मुकाबले आपको जल्दी पानी गरम करके दे देते हैं | साथ ही इससे रसोई गैस की थोड़ी बहुत बचत भी हो जाती है | अगर आप अपने घर के अलावा अन्य शहरों में रहते हैं जहां आपको गैस सिलेंडर को अक्सर भराने (रिफिल करने) में परेशानी होती है तो वहां इलेक्ट्रिक कैटल का उपयोग करके गैस की थोड़ी बहुत बचत आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है | 

इलेक्ट्रिक कैटल - 


बाजार में कई ब्रांड के इलेक्ट्रिक केतली के विकल्प मौजूद है जिनमें से कुछ स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं और कुछ पारदर्शक ग्लास के बने होते हैं |  इनकी कीमतें लगभग ₹600 से लेकर ₹2000 तक के बीच में हो सकती हैं | आज मैं आपके लिए प्रेस्टीज कंपनी की 1.5 लीटर क्षमता वाली 1500 वाट की इलेक्ट्रिक कैटल लाया हूँ जिसका उपयोग मैं अपने घर पर करता हूँ | आप चाहे तो प्रेस्टीज के इलेक्ट्रिक कैटल का उपयोग कर सकते हैं | 






विशेषताएं - 


अधिकतर इलेक्ट्रिक कैटल में आपको कुछ एक समान से फंक्शन मिल जाते हैं | जिनमें से कुछ विशेषताएं निम्न है -

ऑटोमेटिक शर्ट ऑफ - 


इस विशेषता से आपकी केतली पानी को बॉईल करने के बाद अपने आप ही बंद हो जाती है | इससे होता यह है कि एक निश्चित तापमान के बाद केतली में दिया गया स्विच अपने आप बंद हो जाता है | इससे फायदा यह रहता है कि अगर आप पानी को केतली में गर्म करने के लिए लगाकर किसी काम से कही चले गए तो ऑटोमेटिक शर्ट ऑफ / कट ऑफ की वजह से मशीन को तथा घर को नुकसान से यह बचाता है | 

पावर इंडिकेटर लाइट - 


इसमें एक लाइट दी गई होती है जब आप पानी को गर्म करने के लिए स्विच को ऑन करते हैं तो वह लाइट ऑन हो जाती है और स्विच ऑफ होने पर बंद हो जाती है इससे पता चल जाता है कि कब आपने पानी को गर्म करने पर लगा रखा है | 

360 डिग्री स्वीवेल बेस - 


इसे होता यह है कि आप केतली के ऊपर वाले सिरे यानि इसके जग को इसके पावर बेस के ऊपर किसी भी दिशा में रख सकते हैं | केतली को आप इसके पावर बेस से आसानी से अलग कर सकते हैं | 

Amazon पर इस केतली की कीमत देखें या खरीदें  -  https://amzn.to/3iG8dHS

उपयोग - 

इसका उपयोग आप रसोई के काम में जब भी आपको गरम पानी की आवश्यकता हो तो पानी को गर्म करने के लिए कर सकते हैं चाहे आपको गर्म पानी का प्रयोग ग्रीन टी, चाय, कॉफी आदि बनाने के लिए करना हो या मैगी, नूडल, सूप आदि में गर्म पानी की आवश्यकता हो या दाल, सब्जी, चावल आदि में गर्म पानी मिलाने की आवश्यकता हो तो वहां आप इसका उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा पीने के लिए गर्म पानी का उपयोग करना चाहते हैं तो वहां आप इस इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल कर सकते हैं | 


अंत में, मैं यही कहूँगा कि अगर आपके घर में इलेक्ट्रिक केतली नहीं है तो आप इसे जरूर खरीदें | क्योंकि यह कई मामलों में आपके लिए उपयोगी और लाभकारी साबित हो सकती है इससे ना केवल रसोई गैस की बचत होती है बल्कि समय की भी बचत होती है | अगर आपको अपने रसोई के काम में गर्म पानी की अक्सर आवश्यकता पड़ती है | तो इसका आप वहाँ उपयोग कर सकते हैं | आप भले ही चाहे किसी भी ब्रांड की इलेक्ट्रिक केतली ख़रीद सकते हैं | 

अंत में इस लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद | 


07 February, 2021

Insta360 ONE X2 Action Camera

 Insta360 वन एक्स 2 एक्शन कैमरा

Insta360 ONE X2 एक्शन कैमरा एक एक्शन कैमरा है जो 5.7k वीडियो कैप्चर में 360 कैमरा मोडड्यूल लेंस प्रदान करता है।



ख़रीदे या देखे :- https://amzn.to/2YSSSdF


अन्य सामाग्री -

1. Insta360 Invisible Selfie Stick



2. Insta360 ONE X2 Lens Cap



ख़रीदे -