27 February, 2018

Canon EOS M50, First Mirror-less 4K Canon Camera

कैनन इओएस एम ५०, पहला कैनन मिरर-लस ४ के कैमरा 


जैसा की आप जानते है Canon EOS M50  कैमरा की घोषणा हो चुकी है | इस कैमरा का मुख्य आकर्षण इसका 4K वीडियो रिकॉर्डिंग शूट करना है जो कि कैनन के मिरर-लस कैमरा में पहली बार हुआ है | 4K रेसोलुशन के अलावा यह कैमरा और क्या-क्या नए फ़ीचर के साथ आया है आईये जानते है -

बनावट 


सबसे पहले तो यह 24.1 Megapixel का APS-C Crop Sensor कैमरा है | कलर की बात करें तो दो कलर में आता है - सफेद और काला | आकार की बात करें तो इसकी लगभग चौड़ाई = 4.6 inch, ऊँचाई = 3.5inch और मोटाई = 2.3inch है | वजन की बात करे तो काले रंग के मॉडल का वजन बैटरी और मैमोरी-कार्ड के साथ लगभग 387gm है | साथ ही काले और सफेद रंग के मॉडल के वजन में बहुत थोड़ा सा अंतर है | 

विशेषताएँ 


  • यह कैमरा कैनन के नए DIGIC 8 इमेज प्रोसेसर के साथ आता है | 
  • क्योंकि यह मिरर-लस कैमरा है तो व्यू फाइंडर की बात करें तो आपको इलेक्ट्रॉनिक व्यू फाइंडर देखने को मिलता है और साथ ही टच एंड ड्रैग ऑटोफोकस के साथ | जिससे आप व्यू फाइंडर से देखते समय, टच स्क्रीन पर अंगुली घुमाते हुए फोकस को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकते है | 
  • ऑटोफोकस की बात करें तो यह CMOS ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस सिस्टम के साथ आता है और इसमें 99 ऑटोफोकस पॉइंट है जिन्हें आप कुछ लेंस की मदद से 143 तक बड़ा सकते है | साथ ही इस कैमरे में आई डिटेक्शन ऑटोफोकस लगा हुआ है जिससे आपको सब्जेक्ट की आँखों पर एक अच्छा ऑटोफोकस मिलता है | 
  • वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें और ख़ास कर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो आप 4K ( 3840 x 2160 ) वीडियो 23.98 fps पर रिकॉर्ड कर सकते है | Full HD 1920x1080 वीडियो लगभग 60,30,24 fps पर और HD 1280x720 वीडियो लगभग 120, 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते है |  
  • ISO की बात करें तो ऑटोफोकस पर इसकी सामान्य रेंज 100 से लेकर 6400 है लेकिन आप इसे P मोड पर मैक्सिमम 25600 और साथ ही 51200 तक बड़ा सकते है | 
  • यह कैमरा आपको वन शूट ऑटोफोकस पर अधिकतम 10 कंटीन्यूअस शूट प्रति सेकंड की सुविधा देता है | 
  • यह कैमरा कैनन के Vari-angle LCD Touch screen के साथ आता है जिससे आप टच स्क्रीन को आसानी से बाहर निकालकर रोटेट कर सकते है और अपनी सुविधा अनुसार काम कर सकते है | 


ख़रीददारी 


अगर आप कैनन के इस मिरर-लस 4K कैमरा की ख़रीददारी करना चाहते है तो आप इसे निम्न ऑप्शन के साथ ख़रीद सकते है -

  1. Canon EOS M50 बॉडी ओनली - जिसमे आप केवल कैमरा की बॉडी खरीदते है | और अपनी इच्छा के अनुसार लेंस लेते है या आपके पास पहले से ही लेंस हो | साथ ही आप कैनन के EF/EF-S लेंस का उपयोग इस कैमरा में लेंस एडाप्टर की सहायता से सकते है | 
  2. Canon EOS M50 with EF-M 15-45mm f/3.5-6.3 IS STM Lens विथ सिंगल किट लेंस 
  3. + EF-M 55-200mm f/4.5-6.3 IS STM Lens विथ ड्यूल लेंस - ड्यूल लेंस के साथ ख़रीददारी करने का फ़ायदा यह होता है की आपको लेंस बाजार प्राइस से थोड़ा कम दाम में मिल जाते है | 


कलर की बात करे तो यह कैमरा सफेद और काले रंग में मिलता है | 

इस कैमरा की अभी हाल में ही घोषणा हुई है शायद यह कैमरा आपको अप्रैल 2018 से मिलना शुरू हो जायेगा | 

अंत में यही कहूँगा कि Canon EOS M50 Mirror-less Camera 4K रिकॉर्डिंग के साथ कैनन के मिरर-लस कैमरा में एक अच्छा विकल्प है अगर आप DSLR की तुलना में Mirror-less कैमरा पसंद करते है तो आप इसे ले सकते है | आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा और भविष्य में इस कैमरा को लेते समय आपके लिए लाभकारी साबित होगा | 


इन्हे भी पढ़े -







25 February, 2018

Sigma 17-50mm F/2.8 Ex DC OS HSM Standard Zoom Lens

सिग्मा १७-५० मिमी एफ / २.८ इएक्स डीसी ओएस एचएसएम स्टैण्डर्ड ज़ूम लेंस    


एक नया DSLR उपभोक्ता जब अपने किट लेंस 18-55 से फ़ोटोग्राफ़ी के बेसिक सिख जाता है तो वह अपने किट लेंस को अपडेट करने की सोचता है | अगर आप भी अपने किट लेंस को अपडेट करने की सोच रहे है तो आप सिग्मा 17-50mm F/2.8 OS HSM लेंस की तरफ देख सकते है | पहले तो यह लेंस APS-C कैमरा के लिए बना है | इस लेंस की ख़ूबी यह है कि एक सही कीमत पर यह लेंस आपको F/2.8 का मैक्सिमम अपर्चर देता है | जिससे यह लेंस आपको शार्प इमेज के साथ ही लौ लाइट, इंडोर फ़ोटोग्राफ़ी और वीडियो वर्क में काफ़ी मदद करता है | आपके APS-C कैमरा के लिए यह लेंस स्टैन्ड्रेड ज़ूम लेंस है जो की 18-55 किट लेंस का एक अच्छा विकल्प/रिप्लेसमेंट है | आईये सिग्मा के 17-50 मिमी F/2.8 Ex DC OS HSM लेंस के बारे में और जानते है  -

बनावट 


यह लेंस ठीक क्वालिटी से बना है और किट लेंस की तुलना में भारी भी है लेंस माउंट मेंटल का बना है | इस लेंस का वजन लगभग 567 gm है | ज़ूम रिंग काफ़ी स्मूथ है | फ़ोकस रिंग की बात करें तो यह फुल टाइम मैन्युअल फ़ोकस नहीं है यानि ऑटोफोकस में फोकस रिंग मैन्युअली काम नहीं करती | साथ ही इसका फ़ोकस पाथ बहुत ही कम लगभग 45 डिग्री है जिससे मैन्युअल फ़ोकस में फ़ोकस को फाइन ट्यूनिंग करते समय थोड़ी दिक्कत हो सकती है | यह लेंस 7 डायाफ्राम ब्लेड के साथ आता है | इस लेंस का फ़िल्टर साइज 77 mm है और मिनिमम फोकसिंग दूरी 28 cm है |


इमेज क्वालिटी 


इस लेंस का मुख्य आकर्षण इसका f/2.8 का कांस्टेंट अपर्चर होना है | f/2.8 का मैक्सिमम अपर्चर होने के कारण किट लेंस की तुलना में दोगुनी से ज्यादा लाइट कैमरा सेंसर में पड़ती है जिससे आपको यह लेंस शार्प इमेज क्वालिटी देता है | f/2.8 पर सेन्टर में इमेज काफ़ी शार्प मिलती है और कोनों पर थोड़ा बहुत सॉफ्ट इमेज मिल सकती है | f/4-5.6 पर इमेज आपको पूरे फ्रेम में काफ़ी शार्प मिलती है | 

उपयोग 


आप इस लेंस का उपयोग जनरल पर्पस फ़ोटोग्राफ़ी में कर सकते है आप 17 मिमी का उपयोग लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी में कर सकते है और 50 मिमी का उपयोग प्रोट्रैट फ़ोटोग्राफ़ी में कर सकते है | इस प्रकार f/2.8 अपर्चर का यह लेंस जनरल पर्पस फ़ोटोग्राफ़ी में काफ़ी कारगर  है | 

इन्हें भी पढ़े -
                    70-200 Zoom Lens क्यों है ख़ास 

                    कैनन 24 मिमी प्राइम लेंस 

अन्य बातें     


  • जब इस लेंस को आप हिलाते है तो अंदर के एलिमेंट हिलने की आवाज़ आती है जो कि कुछ उपभोक्ताओं के लिए यह चिंता का विषय हो सकती है | 
  • अगर आप इस लेंस से वीडियोग्राफी करना चाहते है तो या तो मैन्युअल मोड पर करें या फिर एक्सटर्नल माइक्रोफोन का उपयोग करें क्योंकि ऑटोफोकस में वीडियोग्राफी में आपको फोकसिंग नॉइज़ की समस्या देखने को मिल सकती है | 
  • इस लेंस के समतुल्य कैनन 17-55mm F/2.8 IS Zoom Lens की बात करें तो वह इससे लगभग दुगने दाम में उपलब्ध है | 

अंत में यही कहूँगा कि अगर आप लैंडस्केप और पोर्ट्रेट फ़ोटोग्राफ़ी का कम बजट में एक साथ लुफ़्त लेना चाहते है और एक ऐसा लेंस लेना चाहते है जो आपके किट लेंस को रिप्लेस कर सके तो आप Sigma 17-50mm F/2.8 Ex DC OS HSM Standard Zoom Lens ले सकते है | 

आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा और यह आपके लिए लाभकारी साबित होगा | अगर आप यह लेंस ले रहे है तो आप नीचे दिए गए लिंक से इसे ख़रीद या देख सकते है | नीचे दिए गए लिंक से ख़रीदने पर आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा लेकिन इससे हमारी कुछ सहायता ज़रूर हो जाएगी |






23 February, 2018

5 Book To Read in February 2018

५ किताबें फरवरी २०१८ में 


आज हम बात कर रहे है 5 किताबों की जिन्हें आप फरवरी 2018 में पढ़ सकते है |

न बैरी न कोई बेगाना : वॉल्यूम 1 (Na Bairi Na Koi Begana : Volume 1)


लेखक- सुरेन्द्र मोहन पाठक
पढ़े - Amazon पर 



क्रशिंग इट : हाऊ ग्रेट इंटरप्रेन्योरस बिल्ड देअर बिज़नेस एंड इन्फ्लुएंस एंड हाऊ यू कैन, टू (Crushing It : How Great Entrepreneurs Build Their Business and Influence and How You can, Too


लेखक - गैरी वेनरचुक
पढ़े - Amazon पर



चीटर्स (Cheaters)


लेखक - नोवोनील चक्रवर्ती
पढ़े - Amazon पर



ए सेंचुरी इज नॉट इनफ : माय रोलर कोस्टर राइड टू सक्सेस (A Century is not Enough: My Roller-Coaster Ride to Success)


लेखक - सौरव गांगुली
पढ़े - Amazon पर



एग्जाम वारियर्स (Exam Warriors)


लेखक - नरेंद्र मोदी
पढ़े - Amazon पर

22 February, 2018

Samyang 135mm F/2 ED UMC Lens

सैमयांग १३५ मिमी एफ / २ इडी यू एम सी लेंस 


एक DSLR उपभोक्ता से लगभग हमेशा ही यह अपेक्षा रखी जाती है कि उसे मैन्युअल मोड पर फ़ोटोग्राफ़ी आनी चाहिए | लेकिन ज्यादातर कैमरा लेंस ऑटोमेटिक सुविधा से युक्त होते है इस तरह उपभोक्ता को ऑटोमेटिक लेंस पर मैन्युअल फ़ोटोग्राफ़ी सीखनी पड़ती है | क्यों ना आप ऐसे लेंस का उपयोग करें जो पूरी तरह से मैन्युअल हो | आज हम ऐसे ही एक मैन्युअल लेंस की बात करने जा रहे है जो कि आपको शार्प रिजल्ट देता है और कीमत के मामले में अन्य के मुकाबले सस्ता भी है | 

सैमयांग 135 मिमी f / 2 ED अल्ट्रा मल्टी-कोटेड लेंस एक फुल्ली मैन्युअल लेंस है | इसका मतलब यह है कि इस लेंस में आपको अपर्चर, एक्सपोज़र और फोकसिंग सब कुछ मैन्युअली ही सेट करना पड़ता है | फ़ोटोग्राफ़ी में 135 मिमी की लेंथ प्रोफेशनल प्रोट्रैट फ़ोटोग्राफ़ी के लिए अच्छी मानी जाती है आप प्रोट्रैट फ़ोटोग्राफ़ी के लिए 85 मिमी लेंथ वाले लेंस भी ले सकते है | 

बनावट 


यह लेंस हाई क्वालिटी प्लास्टिक और मेंटल का बना है और लेंस माउंट भी मेंटल का है | यह लेंस थोड़ा हैवी और बड़ा है | इसका वजन लगभग 816 gm है इसमें 9 अपर्चर ब्लेड है | साथ ही यह लेंस, लेंस-हुड के साथ आता है | इस लेंस का फ़िल्टर साइज 77 मिमी है |  



इमेज क्वालिटी 


इस लेंस में आपको मैन्युअल फ़ोटोग्राफ़ी सीखने में शायद समय लग सकता है | जब आप इस मैन्युअल लेंस को अच्छे से इस्तेमाल करना सीख जायेंगे तो यह लेंस आपको बहुत अच्छी इमेज क्वालिटी देता है | इसकी इमेज बहुत ज्यादा शार्प मिलती है यह आपको अच्छा ब्लर बैकग्राउंड देता है और यह लेंस 135 मिमी प्रोट्रैट फ़ोटोग्राफ़ी में काफी अच्छा है | 

उपयोग 


इस लेंस का उपयोग ज्यादातर प्रोट्रैट फ़ोटोग्राफ़ी में किया जाता है | वे लोग जिन्हें एक फ़ास्ट 135 मिमी लेंस चाहिए और जो लौ लाइट में भी अच्छी इमेज दे, साथ ही यह भी भली भांति समझते हो कि यह एक मैन्युअल लेंस है | इस Samyang 135mm F/2 ED UMC Lens का उपयोग कर सकते है | 

अन्य बातें 


सही फ़ोकस सेट करने के लिए आप अपने कैमरा का लाइव व्यू का इस्तेमाल कर सकते है | 

इस लेंस में कोई इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट न होने के कारण आपकी फोटो के साथ सेटिंग Data सेव नहीं होता जिससे आपको यह याद रखने में परेशानी हो सकती है कि आपने किस सेटिंग में फ़ोटो खींची थी | 

अन्य विकल्प 


अगर आपके पास पर्याप्त बजट हो या आप 135 मिमी ऑटोफोकस लेंस लेना चाहते हो तो आप निम्न विकल्पों को भी देख सकते है -

Sigma 135 mm F/1.8 DG HSM Art Lens

Canon EF 135 mm F/2 L USM Prime Lens


इन्हें भी पढ़े -  
                      Canon EF 70-200 F/4 USM non IS L Lens 



अंत में यही कहूँगा कि Samyang का यह मैन्युअल लेंस काफी अच्छा है जो कि आपको कम बजट में काफ़ी अच्छी शार्प इमेज देता है | आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपके लिए लाभकारी साबित होगा | अगर आप यह लेंस ले रहे है तो आप नीचे दिए गए लिंक से इसे ख़रीद सकते है -




20 February, 2018

Canon EF-S 10-18mm f/4.5 - 5.6 IS STM Lens

कैनन इ एफ-एस १०-१८ मिमी एफ / ४.५ - ५.६ आईएस एस टी एम लेंस 


18-55mm किट लेंस के इस्तेमाल के बाद अगर आप अपने काम में और ज्यादा वाइड एंगल चाहते है तो आपको कैनन 10-18 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस की तरफ देख सकते है | कैनन का यह लेंस EOS कैमरा के लिए है जिनमें APS-C सेंसर होता है जिसका मतलब यह भी है कि यह लेंस फुल फ्रेम कैमरा के लिए नहीं बना है |

बनावट 


कैनन EF-S 10-18 मिमी F/4.5-5.6 IS STM लेंस की बनावट मजबूत प्लास्टिक की है | लेंस माउंट भी प्लास्टिक का है जिस कारण यह लेंस वजह में हल्का है और इसका वजन 240 gm है | इसकी ज़ूम रिंग काफी स्मूथ है जिससे आपको फ़ोटोग्राफ़ी और विशेषकर वीडियो बनाते समय काफी स्मूथ ज़ूम मिलता है | इस लेंस का फ़िल्टर साइज 67 मिमी  है और मिनिमम फोकस दूरी 22 cm है |



इमेज क्वालिटी 


10 मिमी के अल्ट्रा वाइड एंगल होने के कारण यह लेंस अधिक एरिया को कवर करता है | अगर आप छोटी जगह जैसे- छोटे कमरे, किचन में इस लेंस से फ़ोटोग्राफ़ी या वीडियोग्राफी करते है तो यह लेंस उन जगहों को एक बड़ा लुक देता है | इसी कारण अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का उपयोग इंटीरियर फ़ोटोग्राफ़ी में भी किया जाता है | इमेज क्वालिटी की बात करें तो यह लेंस आपको शार्प इमेज क्वालिटी देता है |

उपयोग 


अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होने के कारण यह लेंस बड़ी जगह को अच्छे से कवर कर लेता है | आप इसका उपयोग ग्रुप फ़ोटोग्राफ़ी, लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी, आर्किटेक्चरल फ़ोटोग्राफ़ी, इंटीरियर फ़ोटोग्राफ़ी और व्लॉग वीडियो में कर सकते है |
 

अन्य विकल्प 


बजट कीमत के आधार पर यह लेंस APS-C क्रॉप सेंसर कैमरा के लिए अच्छा है | लेकिन इस लेंस का अपर्चर साइज 10 मिमी पर 4.5 से शुरु होकर और फिर 18 मिमी पर 5.6 हो जाता है | अपर्चर साइज के फिक्स ना होने के कारण आपको शायद इसमें लौ लाइट फ़ोटोग्राफ़ी में अच्छे परिणाम ना मिले | अगर आपके पास थोड़ा ज्यादा बजट हो तो आप निम्न विकल्पों को भी देख सकते है -

Tokina 11-16mm F/2.8 AT- X116 Pro Dx II 


इस प्रकार कैनन का यह लेंस बजट में होने के साथ ही आपको अल्ट्रा वाइड एंगल फ़ोटोग्राफ़ी का लुप्थ उठाने का अवसर देता है | अगर आपने कभी 18 मिमी से कम में फ़ोटोग्राफ़ी ना की हो तो इस लेंस को आप ज़रूर पसंद करेंगें |

आशा करता हूँ यह लेख आपको पसंद आया होगा और यह आपके लिए लाभप्रद साबित हुआ होगा | अगर आप यह लेंस ख़रीद रहे है तो आप नीचे दिए गए लिंक से इसे ख़रीद सकते है -


17 February, 2018

Canon EF 70-200 F/4 USM non IS L Lens

कैनन इएफ ७०-२०० एफ / ४ यू एस एम नॉन आई एस एल लेंस 


जब DSLR उपभोक्ता अपनी फ़ोटोग्राफ़ी को प्रोफेशनल लुक देने के लिए L सीरीज लेंस की ओर रुख करता है तो कैनन कैमरा में उसका ध्यान 70-200 Zoom Lens  की तरफ ज़रूर जाता है | यह लेंस 4 वैराईटी में आता है 70-200 F/4, F/2.8, Non IS (Non Image Stabilization) , IS (Image Stabilization) | उनमें भी सबसे कम क़ीमत होने के कारण उपभोक्ता Canon EF 70-200mm f/4L USM Lens की तरफ एक बार ज़रूर देखता है |

जैसे की आप जानते है प्राइम लेंस बिना इमेज स्टेबिलाइजेशन (IS) के भी अच्छा प्रदर्शन कर जाते है लेकिन यह बात जूम लेंस पर लागू नहीं होती | ज़ूम लेंस में हैंड हेल्ड फ़ोटोग्राफ़ी और ख़ास कर हैंड हेल्ड वीडियोग्राफी के लिए IS का होना कई बार आवश्यक होता है | अगर आपके पास बजट की समस्या ना हो तो आप ज़रूर इस लेंस का IS वर्जन ले सकते है | लेकिन फिर भी नॉन IS वर्जन वाला यह कैनन इएफ 70-200 एफ / 4 यू एस एम लेंस कई मायनों में आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है | आइये इस लेंस के बारे में और ज्यादा जानते है -

बनावट 


इस लेंस की बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी है और यह ज्यादातर मेंटल से बना है और काफ़ी स्ट्रांग है | इसके सिरे पे लाल रंग की एक रिंग है जो की L लेंसों की पहचान है | एक अच्छी बात यह है कि जूम को कम-ज्यादा करने पर भी लेंस का साइज वही रहता है अर्थात लेंस कि लम्बाई फ़िक्स रहती है | लेकिन यह लेंस अन्य L लेंस की तुलना में वेदर सील्ड नहीं है | इस लेंस का वजन लगभग 705 gm है |
USM ऑटो फ़ोकस की बात करे तो यह काफी फास्ट और साइलेंट है आप ऑटोफोकस होने पर भी फुल टाइम मैन्युअल फोकस कर सकते है |



इमेज क्वालिटी 


L लेंस ख़रीदने का एक बड़ा कारण इनकी इमेज क्वालिटी होती है | इस लेंस में आपको F / 4 का मैक्सिमम अपर्चर मिलता है | यह लेंस आपको वैरी फ़ास्ट फोकसिंग के साथ ग्रेट इमेज क्वालिटी देता है | इसकी इमेज, किट लेंस की तुलना में एज टू एज काफी शार्प होती है | 

उपयोग 


अगर आप डे लाइट फ़ोटोग्राफ़ी करते है या स्टूडियो फ़ोटोग्राफ़ी करते है या Tripod का उपयोग कर फ़ोटोग्राफ़ी करते है तो ये लेंस आपके लिए काफी उपयोगी है | और आपकी इमेज क्वालिटी को एक प्रोफेशनल लुक देता है | आप इसका उपयोग डे टाइम फ़ोटोग्राफ़ी, स्पोर्ट्स फ़ोटोग्राफ़ी, लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी में कर सकते है | 

अन्य आवश्यक बातें 


अगर आप इस लेंस के लिए फ़िल्टर ले रहे है तो इसका फ़िल्टर साइज 67 मिमी  है |

अगर आप हैंड हेल्ड फ़ोटोग्राफ़ी / वीडियोग्राफी करते है तो आप Canon EF 70-200 का IS (इमेज स्टेबिलाइजेशन) वाला लेंस लें और लौ लाइट फ़ोटोग्राफ़ी और इंडोर स्पोर्ट्स फ़ोटोग्राफ़ी के लिए 2.8 वर्ज़न वाला लेंस ले |

70-200 लेंस के F/4 IS और F/2.8 non IS वर्ज़न लेंस की कीमतें लगभग एक जैसी है | इन दोनों लेंस में चुनाव करते समय आपको अपने उपयोग और लेंस के वजन को भी ध्यान में रखना चाहिए |

आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपके लिए लाभकारी साबित होगा | अगर आप यह लेंस ख़रीद रहे है तो आप नीचे दिए गए लिंक से यह लेंस ख़रीद सकते है |

इनके बारे में भी पढ़े -
कैनन इ एफ 50 मिमी अफ / 1.8 एसटीएम लेंस





15 February, 2018

Canon EF-S 24 mm F/2.8 STM Prime Lens

कैनन इएफ-एस २४ मिमी एफ / २.८ एस टी एम प्राइम लेंस  


जब एक DSLR उपभोक्ता किट लेंस के बाद प्राइम लेंस की तरफ रुख़ करता है तो 50mm f/1.8 Prime Lens के बाद जिस लेंस के प्रति उसका झुकाव जाता है उनमें 24 मिमी F/2.8 प्राइम लेंस प्रमुख है | प्राइम लेंस एक फ़िक्स फ़ोकस लेंथ के लेंस होते है | जो कि अपनी फोटो क्वालिटी, लौ लाइट परफॉरमेंस और क़ीमत के कारण काफ़ी प्रसिद्ध है |  

Canon EF-S 24 mm F/2.8 STM प्राइम लेंस 


आज हम Canon EF-S 24 mm F/2.8 STM Prime Lens की बात कर रहे है | सबसे पहले तो यह लेंस मॉडल APS-C Crop Sensor कैमरा के लिए बना है | अगर आपके पास फुल फ्रेम कैमरा है तो यह पर्टिकुलर मॉडल आपके लिए नहीं है | फुल फ्रेम कैमरा के लिए आप 40 मिमी प्राइम लेंस देख सकते है | शायद क्रॉप सेंसर कैमरा के लिए यह लेंस इसलिए बनाया गया क्योकि क्रॉप सेंसर कैनन में यह लेंस 24 x 1.6 अर्थात 38.4 मिमी, लगभग 40 मिमी फुल फ्रेम कैमरा के बराबर आ सके | आप चाहे तो इस लेंस को 35 मिमी या 40 मिमी के बराबर देख सकते है | और इसी कारण यह लेंस जनरल पर्पस फ़ोटोग्राफ़ी के लिए उपयुक्त है | 

बनावट 


2.8 अपर्चर का यह लेंस पैनकेक डिज़ाइन में आता है | इसकी ऊँचाई 2.3cm है जिस कारण यह साइज में काफ़ी छोटा है | साथ ही इसका वजन 127gm है अपने लाइट वेटेड और कम साइज का होने के कारण यह लेंस आपके DSLR कैमरा को एक नया लुक और फ़ील देता है |




उपयोग 


अपनी स्लिम बनावट के कारण यह लेंस आपको कम वजन के साथ ट्रेवलिंग करने की सुविधा देता है जिससे आप इस लेंस का उपयोग स्ट्रीट फ़ोटोग्राफ़ी, ट्रेवल फ़ोटोग्राफ़ी और जनरल पर्पस फ़ोटोग्राफ़ी में कर पाते है इस तरह से यह लेंस दैनिक उपयोग के लिए अच्छा है | APS-C कैमरे में यह लेंस ना तो 50 मिमी की तरह टू नेरो है ना ही यह लेंस टू वाइड है | 

अन्य विशेषताएँ 


मिनिमम डिस्टेंस 


इस लेंस की मिनिमम फोकस दूरी 16cm है जो कि लगभग 15 सेमी के एक छोटे स्केल के बराबर है | अगर आप माइक्रो फोटोग्राफी का शौक रखते है तो आप एक्सटेंशन ट्यूब की सहायता से मिनिमम फोकस दूरी को और भी कम कर सकते है जैसे की 20mm Extension Tube द्वारा | 

अपर्चर 


2.8 अपर्चर साइज होने के कारण यह लेंस 18-55 किट लेंस की तुलना में 2 गुना ज्यादा लाइट कैमरा सेंसर में पहुँचाता है जिससे किट लेंस की तुलना में इसका लौ लाइट परफॉरमेंस बढ़ जाता है और आपको शार्प इमेज भी मिलती है बैकग्राउंड ब्लर की बात करें तो आपको थोड़ा बहुत बैकग्राउंड ब्लर ज़रूर मिलेगा लेकिन इतना भी नहीं | 

इसके साथ यह लेंस मेटल लेंस माउंट के साथ आता है | लेकिन इसमें इमेज स्टेबिलाइजेशन नहीं है और वाइड अपर्चर होने के कारण इसकी आपको जरुरत भी नहीं पड़ती | 


आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपके लिए यह लाभकारी साबित होगा | अगर आप यह लेंस खरीदना चाहते है तो आप नीचे दिए लिंक से इसे ख़रीद सकते है -




13 February, 2018

Canon EF 50mm F/1.8 STM Lens

कैनन इ एफ 50 मिमी अफ / 1.8 एसटीएम लेंस 



The 50mm Prime Lens


किट लेंस के बाद एक DSLR उपभोक्ता जिन लेंसों की तरफ बढ़ता है उनमें प्राइम लेंस प्रमुख होते है | प्राइम लेंस एक फ़िक्स फोकस लेंथ के लेंस होते है और अलग-अलग फ़िक्स लेंथ में बाजार में उपलब्ध है लेकिन सबका ध्यान सबसे पहले 50 मिलीमीटर के F/1.8 पर ही जाता है जो कि अपनी कीमत और विशेषताओं के कारण काफी प्रसिद्ध है | इस लेंस को आप फुल फ्रेम, एपीएस - सी और एडाप्टर की सहायता से मिरर-लेस कैमरा में भी उपयोग कर सकते है |

इस लेख में हम मुख्य रूप से कैनन इ एफ 50 मिमी अफ / 1.8 एस टी एम लेंस (Canon EF -50mm F/1.8 STM Lens) की बात कर रहे है -





विशेषतायें 


सबसे पहली विशेषता, कम कीमत में यह लेंस आपको F/1.8 का वाइड अपर्चर उपलब्ध कराता है जिससे की आपको सब्जेक्ट पर शार्प फोकस के साथ-साथ सुन्दर ब्लर बैकग्राउंड मिलता है जिसे ही 'बोके इफ़ेक्ट' कहते है |

1.8 का अपर्चर साइज होने से किट लेंस की तुलना में ज्यादा लाइट कैमरा सेंसर पर पड़ती है जिससे की यह लेंस लौ लाइट में अच्छी फोटो क्लिक करता है और कई बार आपको कैमरा फ़्लैश का उपयोग करने की जरुरत भी नहीं पड़ती |

STM Lens- यह लेंस आजकल एसटीएम लेंस टेक्नोलॉजी के साथ आता है |  कैनन स्टेपिंग मोटर टेक्नोलॉजी एक साइलेंट मोटर सिस्टम है जिससे ऑटोफोकस करते समय कैमरा साइलेंटली काम करता है | जो कि वीडियो बनाते समय काफ़ी उपयोगी साबित होता है | यह लेंस पुराने लेंस की तुलना में कम आवाज़ करता है |

इसके साथ यह लेंस मेटल माउंट के साथ आता है और पिछले लेंस 50 mm f/1.8 II की तुलना में 7 सर्कुलर अपर्चर ब्लेड डिज़ाइन में आता है और इसकी मिनिमम फोकस डिस्टेंस 35 सेमी है |






 

उपयोग 


Full Frame Camera 

फुल फ्रेम कैमरा में यह लेंस बहुत शार्प इमेज देता है | और आप इससे अच्छे पोर्ट्रेट फ़ोटो खींच सकते है |

APS-C Camera  

एपीएस - सी कैमरा जो कि क्रॉप सेंसर कैमरा होते है कैनन में 50 mm का लेंस 50 x 1.6 अर्थात 80 mm की तरह काम करता है जिससे की आपको फुल फ्रेम की तुलना में अधिक ब्लर बैकग्राउंड और अच्छी पोर्ट्रेट फोटो मिल जाती है लेकिन इंडोर फोटोग्राफी करते समय अगर जगह कम है तो फ़ोटो खींचते समय थोड़ा तकलीफ़ भी उठानी पढ़ सकती है |


कम्पीटीशन / अन्य विकल्प 


Yongnuo 50mm F/1.8 


कैनन 50 मिमी लेंस होने को तो सस्ता है लेकिन कई बार इंसान को बजट की समस्या रहती है अगर आपको बजट की समस्या हो तो योंगनुओ का 50 मिमी F/1.8 इस लेंस का एक विकल्प हो सकता है और यह लेंस कैनन की तुलना में आपको लगभग दो से तीन हजार रुपये के मध्य सस्ता मिल जायेगा |

अन्य बातें 


यह लेंस लौ लाइट फ़ोटोग्राफ़ी और पोर्ट्रेट फ़ोटोग्राफ़ी के लिए अधिकतर उपयोग किया जाता है जिसका विपरीत अर्थ यह भी है कि अगर आप लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी का शौक रखते है तो यह लेंस आपको लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी में निराश कर सकता है | आपको लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी के लिए 18 मिमी के कम मिमी की तरफ रुख करना चाहिए | जैसे कि  Canon 10-18 mm Lens

अगर आप इस लेंस में फ़िल्टर लगाना चाहते है तो आपको 49 मिमी वाला फ़िल्टर लेना चाहिए |


आशा करता हूँ यह लेख आप के लिए हैल्पफुल साबित हुआ होगा और अगर आप यह लेंस को ख़रीद रहे है तो आप नीचे दिए गए लिंक से इसे ख़रीद सकते है जिससे हमारी भी थोड़ी सहायता हो जाएगी |


   


10 February, 2018

Valentine Day Gifts 2018

वैलेंटाइन डे गिफ्ट 


वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट देने का चलन होता है यह गिफ्ट आपका आपके साथी के प्रति प्यार को दर्शाता है लेकिन कई बार क्या गिफ्ट दे इस बात की उलझन इंसान को रहती है इसलिए आज हम आपसे बात करेंगे कि वैलेंटाइन डे पर आप अपने साथी को निम्नलिखित गिफ़्ट दे सकते है -

स्टेचू Statue





स्टेचू सामान्यतः सजावट के काम आते है और कई बार यह घर की अलमारी या दीवार पर शोपीस की तरह रखें हुए मिल जाते है लेकिन फिर भी यह आपके साथी को आपकी याद दिला देते है | आप वैलेंटाइन डे पर राधा-कृष्ण की मूर्ति या कोई कपल स्टेचू दे सकते है |

कॉफ़ी मग Coffee Mug


आजकल के ज़माने में आपको उन लोगो की संख्या बहुत कम ही मिलेगी जो चाय या कॉफी नहीं पीते हो | इसलिए कॉफी मग के अच्छा गिफ़्ट हो सकते है बाजार में कई तरह के मग उपलब्ध है जिनमें प्रिंट, फोटो और कपल कॉफ़ी मग प्रमुख है | अगर आप उन लोगो में है जो हर मौके पर गिफ़्ट में कॉफी मग देते है तो आपको कुछ अलग गिफ़्ट देना चाहिए|

प्रिंट कॉफी मग





प्रिंट कॉफी मग में कोई अच्छी लाइन या स्लोगन लिखी होती है |

फोटो मग




फोटो मग में आप अपना और अपने साथी का फोटो दे सकते है जो की आपको मग में प्रिंट करना हो |

कपल कॉफी मग





ये आपको दो के जोड़े में मिलते है | अगर आप कपल है और साथ में रहते है तो ये आपके लिए एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है अगर आपकी एनिवर्सरी भी वैलेंटाइन डे पर होती है तो आप उस दिन इन मग में चाय कॉफी का लुफ्त उठा सकते है |

कुशन





कुशन सामान्यतः घरेलू सामान की वस्तु है लेकिन यह आपके पार्टनर के पास रहकर रात में उन्हें आपकी याद जरूर दिला सकते है | इस तरह यह वैलेंटाइन डे पर एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है |

टेडी बियर





टेडी बियर हमेशा से एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन रहा है आप अपनी पत्नी या गर्ल फ्रेंड को टेडी बियर गिफ्ट कर सकते है |


इनके अलावा आप अपने साथी के लिए कुछ हैंड मेड गिफ्ट भी बना सकते है |

आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके या फोटो पर क्लिक कर इन वस्तुओं को देख सकते है -



06 February, 2018

Bollywood Movies Release February 2018

फरवरी 2018 में रिलीज़ बॉलीवुड फिल्में


नमस्ते दोस्तों,  फरवरी 2018 में आपको  निम्नलिखित कुछ  बॉलीवुड मूवीज देखने को मिलेंगी |

Kuldip Patwal: I Didn't Do It!


कुलदीप पटवाल : आई डिडन्ट डु इट  एक मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है | इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, राइमा सेन, गुलशन देवय्या, प्रवीन डबास मुख्य भूमिका में है | यह फिल्म आपको 2 फरवरी 2018 में देखने को मिलेगी |

Padman


पैडमैन  एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है | इस फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे, सोनम कपूर मुख्य भूमिका में है | यह फिल्म आपको 9 फरवरी 2018 में देखने को मिलेगी |

Aiyaary


अय्यारी  एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है | इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राकुल प्रीत सिंह, मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में है | यह फिल्म आपको 9 फरवरी 2018 में देखने को मिलेगी |

3 Storeys


यह एक ड्रामा फिल्म है | इस फिल्म में शरमन जोशी, रिचा चड्ढा, पुलकित सम्राट मुख्य भूमिका में है | यह फिल्म आपको 16 फरवरी 2018 में देखने को मिलेगी |

Kuchh Bheege Alfaaz


कुछ भीगे अल्फाज़  एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है | इस फिल्म में जैन खान दुर्रानी, गीतांजलि थापा मुख्य भूमिका में है | यह फिल्म आपको 16 फरवरी 2018 में देखने को मिलेगी |

Hichki


हिचकी  एक ड्रामा फिल्म है | इस फिल्म में रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में है | यह फिल्म आपको 23 फरवरी 2018 में देखने को मिलेगी |

Sonu Ke Titu ki Sweety


सोनू के टीटू की स्वीटी  एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है | इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा, सनी सिंह मुख्य भूमिका में है | यह फिल्म आपको 23 फरवरी 2018 में देखने को मिलेगी |

नोट:- इस बात का भी ध्यान रखें कभी कभी फिल्मों की रिलीज़ डेट बदल जाती है और इन फिल्मों के अलावा भी अन्य फिल्में फरवरी 2018  में रिलीज़ होंगी |


आप हमारा वीडियो भी देख सकते है -




कृपया हमें फॉलो करें-
फेसबुक- https://www.facebook.com/HindiGupshups
ट्विटर- https://twitter.com/hindi_gupshup