ओवरकोट आमतौर पर एक लम्बा, गर्म कोट होता है, जिसे ठंड के मौसम में पहना जाता है। यह आमतौर पर ऊनी या मिश्रित कपड़े से बने होते हैं और कई शैलियों और डिज़ाइन में उपलब्ध होते हैं। ओवरकोट शरीर को ठंड से बचाने के लिए बनाया गया है।
ओवरकोट के प्रकार:
देखा जाए तो आजकल के फैशन में आपको कई तरह के ओवरकोट देखने को मिल जाते है उनमें से कई में दो अलग-अलग तरह के मिश्रण भी देखने को मिल जाते है| यहाँ कुछ प्रकार के ओवरकोट निम्न हैं -
ट्रेंच कोट(Trench Coat):
हल्के और वाटरप्रूफ मटेरियल से बने होते हैं, जो अधिकतर बरसात के मौसम में पहने जाते हैं। यह बारिश और बर्फ से बचाने के लिए उपयुक्त होते हैं| यह दिखने में स्टाइलिश होते हैं और फॉर्मल लुक के लिए उत्तम होते हैं। साथ ही यह वजन में हल्के और वाटरप्रूफ मटेरियल के बने होते हैं |
ये भारी ऊनी कपड़े से बने होते हैं और ये नौसेना की पृष्ठभूमि से प्रेरित होते हैं और आमतौर पर दोहरी बटन की शैली में देखने को मिलते हैं । ये क्लासिक और फॉर्मल लुक प्रदान करते हैं ।
इनके रखरखाव और देखभाल की भी आवश्यकता होती है इन्हें ठीक से रखना जरुरी है ओवरकोट को अच्छे हैंगर पर टांगकर रखें ताकि वह अपने आकार बनाए रखे। ओवरकोट की साफ़ सफाई का भी ध्यान रखें और ड्राई क्लीन कराये | ओवरकोट को केवल ठंडे मौसम में ही पहनें, ताकि उनका जीवनकाल बढ़ सके।
अंत में ओवरकोट खरीदना एक बेहतरीन चुनाव है, जो आपको जाड़ो के मौसम में ठण्ड से बचाने के साथ-साथ विंटर फैशन स्टाइल भी देता है।
बच्चों को उनकी रुचियों के अनुसार आप विभिन्न तरह के उपहार यानि गिफ्ट्स दे सकते हैं | वही 14 नवंबर को बच्चों के लिए Happy Children's Day मनाया जाता है |
खिलौने (Toys):
बच्चों को ढेर सारे खिलौने पसंद होते है आप उनके लिए अच्छे-अच्छे खिलौने खरीद सकते हैं | याद रखिये खिलौने से उनका मन कभी नहीं भरता | इन खिलौनों के अंतर्गत आप उन्हें निम्न तरह के खिलौनें दे सकते हैं-
पारंपरिक खिलौने- जैसे गुड़िया, लकड़ी के खिलौने, कठपुतली |
खेल का सामान (स्पोर्ट्स) - फुटबॉल, क्रिकेट किट, बैडमिंटन सेट, लूडो, कैरम, शतरंज |
बच्चों को रंग और चित्रकला देना उनके कौशल को विकसित करना है । रंगों की अपनी अलग एक दुनिया होती है जहा इंद्रधनुष के सात रंगो से लेकर सफ़ेद और काले रंग तक सभी की अपनी एक जगह होती है | और इन सभी रंगों का मन और मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ता है | बच्चों की यह दुनिया सभी रंगों से भरी होनी चाहिए | चित्रकारी बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देती है |
बच्चों को रोचक किताबें देना उनके ज्ञान को बढ़ावा देता है । यह बच्चों की ज्ञानवर्धक गतिविधियों को प्रोत्साहित करता है और उन्हें कुछ नया सीखने में मदद करता है । यह बच्चों की पढ़ने की आदत विकसित करने में मदद करेंगा ।
खेल का सामान के बारे में ऊपर बता चूका हूँ | फिर भी क्योंकि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है । इसलिए बढ़ते हुए बच्चों को खेल का सामान देना उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए लाभदायक होता है ।
आजकल के युग में फिल्मों और वीडियो गेम्स भी आवश्यक हो गए हैं | आप बच्चों को रोचक फ़िल्में और वीडियो गेम्स देकर उनके आनंद को बढ़ावा देने के साथ साथ प्रेरणा भी दे सकते है ।
क्रेओ स्लैब वीडियो लाइट एक आकर्षक, बहुमुखी और बजट के अनुकूल लाइट का समाधान है जो कि वीडियो कॉलिंग, वीडियो मीटिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और फोटोग्राफी के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप इसे अपनी जरुरत के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं | यह लाइट की चमक को कम ज्यादा करने के साथ-साथ 5 विभिन्न रंग तापमान के साथ, यह विभिन्न आवश्यकताओं के अनुरूप प्रकाश विकल्पों की एक श्रृंखला प्रदान करता है ।
विशेषताएँ
अडजस्टेबले ब्राइटनेस (चमक): क्रेओ स्लैब वीडियो लाइट में 1455 लुमेन की प्रभावशाली चमक है आप इसमें दिए गए दो बटनों से इसकी ब्राइटनेस घटा बढ़ा सकते है | इसकी चमक इसे अच्छी रोशनी वाले वातावरण के लिए उपयुक्त बनाती है ।
रंग तापमान: यह 3200K से 5600K तक के पांच अलग-अलग रंग तापमान प्रदान करता है, जिसमें वार्म से लेकर कूल लाइट दी गयी है | उपयोगकर्ता अपने प्रोजेक्ट के अनुसार सही प्रकाश का चुनाव कर सकते हैं ।
प्रकाश बीड्स : प्रकाश में 120 प्रकाश बीड्स हैं, जो पूरी सतह पर समान रोशनी सुनिश्चित करते हैं |
CRI 95+ : सीआरआई 95+ के Color Rendering Index (सीआरआई) के साथ, यह प्राकृतिक और सटीक रंग प्रदान करता है |
एक्सटेंडेबल लाइट स्टैंड: लाइट एक एक्सटेंडेबल स्टैंड के साथ आती है, जिससे आप लाइट की ऊंचाई और कोण को अपने अनुसार बदल सकते हैं | इसकी रोड की हाइट को आप 27 सेमी से लेकर लगभग 42 सेमी तक बढ़ा सकते हैं |
USB कनेक्टिविटी: इसे यूएसबी के माध्यम से संचालित किया जा सकता है, जो इसे लैपटॉप, डेस्कटॉप या मोबाइल फ़ोन चार्जर के साथ उपयोग के लिए सुविधाजनक बनाता है |
तो कैसी है क्रेओ स्लैब वीडियो लाइट?
इस वीडिओ लाइट की चमक और इसकी बिल्ड क्वालिटी अत्यधिक प्रशंसा के योग्य है । इसके स्टैंड की बॉटम प्लेट काफी भारी है जो इसे मजबूती प्रदान करती है | यह लाइट एक्रिलोनिट्राइल ब्यूटाडीन स्टाइरीन (ABS) तथा मेंटल की बनी हुई है | इसकी ब्राइटनेस कम ज्यादा कर पाने के कारण यह आंखों पर दबाव डाले बिना उत्कृष्ट रोशनी प्रदान करता है, जो इसे लंबे स्ट्रीमिंग सत्र या वीडियो कॉल के लिए आदर्श बनाता है । लाइट के रंग सेटिंग्स इसकी प्रतिभा को बढ़ाती हैं, जिससे उपयोगकर्ता अपनी आवश्यकताओं के अनुसार प्रकाश के रंग को वार्म सफेद रंग से कूल सफ़ेद रंग में बदल सकते हैं ।
इसकी चमक, निर्माण गुणवत्ता और उपयोग में आसानी की सराहना की जा सकती है। इसे स्ट्रीमर्स, कंटेंट क्रिएटर्स, स्टडी लैंप और फोटोग्राफी के लिए सही माना जा सकता है ।
निष्कर्ष - कुल मिलाकर, क्रेओ स्लैब वीडियो लाइट एक विश्वसनीय और किफायती प्रकाश समाधान है जो शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन लाइट प्रदान करता है । चाहे आप पेशेवर सामग्री निर्माता हों या शौकिया या फिर स्टूडेंट, यह लाइट आपके वीडियो उत्पादन, पढ़ाई के लिए टेबल लैंप और स्ट्रीमिंग सेटअप के लिए किफायती साबित हो सकती है |
उपहार: उपहार देने के लिए मिठाइयाँ, सूखे मेवे और सजावटी वस्तुएँ । 👉 ड्राई फूड्स
पूजा का सामान: दिवाली पूजा के लिए अगरबत्ती, फूल और अन्य सामान । 👉 अगरबत्ती पटाखे: यदि आपके क्षेत्र में अनुमति हो तो पटाखे फोड़ने के आनंद और उत्साह के लिए ।
तो आप सभी को दीपावली को ढेरों शुभकामनाएँ | Happy Deepawali
हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक करवा चौथ है | यह कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है । इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 20 अक्तूबर, 2024 को किया जाएगा । करवा चौथ भारत वर्ष में सुहागिन महिलाओं का एक प्रमुख त्योहार है । इस दिन महिलायें भूखी प्यासी रह कर अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती है | तो पति भी अपनी पत्नी के इस त्याग के लिए उनके लिए अच्छे-अच्छे गिफ्ट ख़रीदते है | तो यहाँ कुछ गिफ्ट दिए गए है जो एक पति अपनी पत्नी को करवा चौथ के दिन दे सकते हैं -
Perfume Set - For Women
खुशबूदार सेंट हमेशा महिलाओं की पहली पसंद रही है | आप करवा चौथ पर अपनी पत्नी को एक लग्जरी सेंट का सेट दे सकते हैं | लग्जरी सेंट का सेट 1 : https://amzn.to/4h8VzPe सेंट का सेट 2 : https://amzn.to/3BYmRHL
Printed Cushion
आजकल तकिया के कवर में प्रिन्ट किये गए प्यारे मैसेज का काफी चलन है | आप भी इस तरह के प्रिंटेड तकिये गिफ्ट में दे सकते है | जिनमें अच्छे-अच्छे मैसेज प्रिंट हो | Printed Cushion Gift 1 - https://amzn.to/4f7PUXT Printed Cushion Gift 2 - https://amzn.to/3Nu5sta Printed Cushion Gift 3 - https://amzn.to/3NtlhAa
आप देख रहे है - Karwa Chauth 2024 Gift Items and ideas. आप इन लिंक में क्लिक कर के इन्हें देख और खरीद सकते हैं |
Decorative Items
प्यारे सजावट के छोटी छोटी चीजें सस्ती होने के साथ साथ अपनी पत्नी के लिए, आपके प्यार को दिखाने का अच्छा माध्यम होती हैं | ये आपकी प्यार भरी भावनाओं को प्रकट करती है और आपने साथी के लिए आपके प्यार को दर्शाती है |
जैसे कि महिलाओं को आभूषणों से बहुत प्यार होता है और यह उनकी पहली पसंद होती है | तो आप इस त्यौहार में उन्हें ज्वैलरी पेंडेंट, कान के ईयररिंग, ब्रेसलेट्स आदि दे सकते हैं |
इस लेख में जुलाई 2024 में आने वाले कुछ अपकमिंग नए मोबाइल फ़ोन के बारे में बात करते हैं | अगर आप भी अपने लिए कोई नया मोबाइल फोन ले रहे है तो आप निम्न में से कोई देख सकते है |
TECNO SPARK 20 PRO 5G
11 जुलाई 2024 को TECNO कंपनी ने अपना नया मोबाइल TECNO SPARK 20 PRO 5G फोन को बाजार में उतारा | इसकी मुख्य विशेषता इसका बजट अनुरूप होना तथा 108 MP का मुख्य कैमरा है | यह फ़ोन लगभग 12 से 17 हजार के बीच के बजट में आने वाला फ़ोन है | अगर आप इसे ऑनलाइन ख़रीदना या देखना चाहते हैं तो इसके लिंक नीचे हैं:-
12 जुलाई 2024 को Redmi कंपनी ने अपना नये मोबाइल फोन Redmi 13 5G मोबाइल की पहली सेल अमेज़न इंडिया में शुरू की | यह फ़ोन भी लगभग 12 से 16 हजार के बीच के बजट में आने वाला फ़ोन है | साथ ही इसमें आपको 108 MP का मुख्य कैमरा मिल जाता है |
16 जुलाई 2024 को शाम 6:30 बजे OnePlus कंपनी ने लॉन्च किया अपना नया OnePlus Nord 4 मोबाइल फोन | काफी समय के बाद कोई फ़ोन में आपको उसकी बैक साइड मेटल (धातु) की मिलने जा रही है इसमें आपको एल्युमीनियम बैक मिल जाती है | यह फ़ोन लगभग 28000 - 35000 के बीच के बजट में आने वाला फ़ोन है | साथ ही इसमें आपको 4 साल का Android OS अपडेट और कुल 6 सालों का security अपडेट मिल जायेगा |
17 जुलाई 2024 को Samsung कंपनी ने अपना नया Samsung Galaxy M35 मोबाइल फोन लॉन्च किया | इसमें आपको 6000mAh की बैटरी तथा 120 Hz sAMOLED डिसप्ले मिल जाती है साथ ही 4 gen OS अपडेट मिल जाता है | यह फ़ोन लगभग 15999 - 22000 के बीच के बजट में आने वाला फ़ोन है |
18 जुलाई 2024 को लॉन्च हो रहा है नया HONOR 200 5G मोबाइल फोन | इसमें आपको तीन 50 mp के कैमरे मिल जाते हैं जिसमें से एक 50mp का मुख्य कैमरा है दूसरा 50mp का टेलीफ़ोटो ज़ूम कैमरा है और तीसरा 50mp का सेल्फी कैमरा है | इसके अलावा 12mp का अल्ट्रा वाइड और माइक्रो विशेषता वाला चौथा कैमरा है | इस प्रकार कैमरा पसंद करने वालों के लिए यह शायद एक अच्छा फ़ोन साबित हो सकता है |
DISCLAIMER: मैंने Amazon Services LLC Associates Program में भागीदारी की है और अधिकांश उत्पाद लिंक अमेज़ॅन संबद्ध लिंक(Amazon Affiliate Links) हैं, जहां से यदि आप बिना किसी अतिरिक्त लागत दिए, यदि कोई सामान खरीदने का निर्णय लेते हैं तो मैं एक छोटा कमीशन कमाता हूं। समर्थन के लिए धन्यवाद!!
चिंता करना कैसे छोड़ें और जिन्दगी जीना शुरू करें ?
सबसे पहले आप चिंता करना क्यों छोड़ना चाहते हैं यह पता होना चाहिए अगर आपको चिंता करने से तनाव, चिंता, अनिद्रा और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो रही है और यदि यह आपको जीवन का आनंद लेने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने से रोक रही है । तो आपको अत्यधिक चिंता करना छोड़ना चाहिए । यहाँ कुछ तरीके हैं जो आपको चिंता को कम करने और सुख और शांति से रहने में मदद कर सकती हैं ।
वर्तमान में जीना शुरू करें -
सबसे पहले तो वर्तमान में जीना शुरू करें | जिन्दगी की कई चिंताएँ अतीत या भविष्य को लेकर होती हैं जहाँ अतीत की चिंताएँ अपरिवर्तनशील होती हैं जिन्हें आप चाह के भी बदल नहीं सकते । वही भविष्य की चिंताएँ अनिश्चित होती हैं । तो बजाय इस बात पर ध्यान देने के कि क्या हुआ, क्यों हुआ या क्या हो सकता है उस पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें जो अभी हो रहा है यानि आपका वर्तमान | आपको खुद वह रास्ता ढूढ़ना पड़ेगा जिससे आप वर्तमान में जी सके | चिंता और तनाव कम कर सके | इसके लिए एक सरल तरीका यह है कि आप खुद से पूछें: "इस हालत में या इस स्थिति में सबसे बुरा क्या हो सकता है? और मैं इसके बारे में क्या कर सकता हूँ या क्या नहीं कर सकता हूँ " और फिर बिना डरे इसे स्वीकार करने के लिए तैयार रहें । इससे आपको अपनी समस्याओं को हल करने में सहायता मिलेगी और अपनी स्थिति को जानने और उसमें सुधार करने में मदद मिलेगी |
अब आप कहेंगे ये सब इतना आसान तो है नहीं क्योंकि जीवन में कभी-कभी चिंता उन घटनाओं के कारण हो सकती है जिसमें आपका कोई बस नहीं चलता यानि जो आपके नियंत्रण से बाहर होती है जो आपको काफी उदास, दुःखी, क्रोधित या डरा हुआ महसूस कराती हैं जैसे किसी अपने की मृत्यु, धोखा मिलना, किसी अपराध का शिकार हो जाना, आर्थिक संकट या प्राकृतिक आपदा | तो ऐसे समय में आप दुखी और चिन्तित तो रहेंगे ही लेकिन आपको कब तक इन भावनाओं के साथ रहना है ये आपको सोचने की जरुरत है आपको एक सीमा निर्धारित करने की आवश्यकता है कि आप कितने
समय तक खुद को किसी बात पर दुःखी या तनावग्रस्त रहने देंगे क्योंकि एक समय के बाद आपको ठीक होना पड़ेगा और जिंदगी में आगे बढ़ना पड़ेगा | इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी भावनाओं को भूल रहे हैं या
किसी को भूला रहे हैं, बल्कि यह है कि आप ठीक होने का प्रयास कर रहे हैं । ताकि आप नकारात्मक भावनाओं को दूर करके और अपना दिमाग को शांति प्रदान कर सके |
इसके अलावा चिंता की एक वजह, दूसरों द्वारा अस्वीकार किए जाने या आंके जाने का डर भी है । इससे आप खुद को अयोग्य या हीन महसूस करते हैं । अगर लोग आपकी काफी आलोचना करते है तो उन आलोचनाओं को व्यक्तिगत रूप में ना ले और हमेशा रक्षात्मक कदम उठाने के बजाय इसे सकारात्मक और रचनात्मक रूप परिवर्तित करने का प्रयास करें । आपको यह समझने की ज़रूरत है कि आलोचना हमेशा बुरी चीज़ नहीं होती है । कभी-कभी यह इस बात का भी संकेत हो सकती है कि आप कुछ महत्वपूर्ण, चुनौतीपूर्ण या अलग काम कर रहे हैं । जो आपको सीखने या आगे बढ़ने और खुद को बेहतर बनाने का मौका हो सकती है । यदि फिर भी बात न बने तो आप उस व्यक्ति को धन्यवाद दें सकते हैं जो आपकी आलोचना करता है और फिर उनसे बेहतर करने के बारे में सुझाव मांगें ।
तो अंत में यह आपको ही तय करना है आपको कितना चिंताग्रस्त रहना है | क्या चिंताएँ आपके जीवन जीने को प्रभावित कर रही है | कही ये आपके लिए बीमारियाँ, दुःख आदि का कारण तो नहीं बनती जा रही है | आपको इससे बाहर निकलने का प्रयास करते रहना चाहिए क्योंकि एक अच्छा शांतिपूर्ण जीवन जीना आपका अधिकार है |
Sunday वैसे तो छुट्टी का दिन होता है लेकिन कुछ के लिए यह काम का दिन भी होता है लेकिन अगर आप भी अधिकतर लोगों की तरह इसे छुट्टी का दिन की तरह मनाते है तो यह सवाल उठता है कि इस Sunday के दिन को क्या करना पसंद करते हैं आप ?
आराम
पहला जवाब हो सकता है 'आराम' | हफ्ते भर की थकान को यह Sunday यानि रविवार का दिन आराम करके बिताने वाला हो सकता है | अधिकतर लोग रविवार को आराम करना चाहते है ताकि वे अगले हफ्ते के भागदौड़ वाली जिंदगी के लिए तैयार हो सके और अपने आपको तरोताजा कर सके |
ख़रीददारी
बहुत सारे लोगो के लिए यह दिन शॉपिंग यानि ख़रीददारी का होता है | वे कपड़ो की shopping, हफ्ते भर की फल और सब्जियाँ, घर का जरुरी सामान, रसोई का सामान आदि सब कुछ Sunday के दिन ही ख़रीदते है | यूँ कहे उनका पूरा दिन सामान की ख़रीददारी में ही व्यतीत होता है और वे इसे इस तरह ही बिताना पसंद करते है |
अधिकतर लोग Sunday के दिन को घूमने फिरने में बिताना पसंद करते है | कुछ लोगों के लिए Sunday का दिन ही एकमात्र होता है जिसको वे अपने अनुसार जीना चाहते हैं और जहाँ मर्जी हो वहाँ घूमने जाना चाहते हैं | उन्हें व्यस्त भरे हफ्ते में एक यही दिन खाली मिलता है जो वे अपने आप को दे पाते है इसलिए वे इस दिन अलग-अलग जगह घूमना पसंद करते है |
इस प्रकार लोग Sunday के दिन को अलग-अलग तरह से व्यतीत करना पसंद करते हैं | हो सकता है कोई व्यक्ति इन तीन तरीकों को मिलाकर ही उस दिन को व्यतीत करना पसंद करते होंगे | इसके अलावा यह भी हो सकता है कि संडे के दिन को व्यतीत करने का आपका तरीका कुछ और हो | तो सवाल उठता है की आप Sunday को क्या करना पसंद करते हैं आप?
इंस्टा 360 के चाहने वालों के लिए आ गया है उनका नया इंस्टा360 गो 3S | अभी तक आपने इस इंस्टा360 गो 3 के छोटे से कैमरे को प्यार दिया लेकिन उसमें एक चीज की कमी जो अधिकतर लोगों को महसूस हो रही थी | वह थी - 4K वीडियो रिकॉर्डिंग | अब नए इंस्टा360 गो 3S कैमरे में आपको मिल जाता है 4K रिकॉर्डिंग करने का ऑप्शन | पहले मुझे लगा था कंपनी इसका नया वर्जन को गो फोर नाम से निकालेगी | पर कंपनी ने Go 3 में कुछ बदलाव करते हुए नया वर्जन को insta360 GO 3S नाम से निकला है और कंपनी ने आपको एक विकल्प भी दिया है कि मान लीजिए आपके पास पहले से insta360 GO 3 है तो आप सिर्फ इसका कैमरा खरीद लीजिए और GO 3 कैमरे का एक्शन पॉड (Action Pod) इसमें लग जाएगा | तो इस इंस्टा360 गो 3 एस में क्या-क्या फीचर है?
1. 4K रिकॉर्डिंग
इसमें आप 4K रिकॉर्डिंग अप टू 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं | साथ ही 1080p पर 200 fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है जिससे आपको स्लो मोशन वीडियो बनाने में मदद मिले |
2. MegaView FOV
मेगा व्यू FOV से आपको वीडियो में कम डिस्टॉर्शन देखने को मिलता है |
3. Interval Videos
इंटरवल वीडियो में कैमरा कुछ समय के बाद ऑटोमेटेकली वीडियो कैप्चर करता रहेगा और आपको एक लास्ट में अलग अलग इवेंट की एक कम्पलीट वीडियो मिल जाती है |
4. Apple FindMy
चौथा आप इसे एप्पल फाइंड माई के साथ कहीं गुम हो जाने पर ढूंढ भी सकते हैं और आप एप्पल वॉच और Garmin डिवाइस का डेटा अपने वीडियो में डाल सकते हैं |
5. Waterproofing
पांचवा इस बार यह कैमरा पानी के अंदर 10 मीटर तक की वॉटरप्रूफ प्रोवाइड करता है |
इसके अलावा इसके अन्य फीचर जैसे जेस्चर कंट्रोल, फ्लो स्टेट स्टेबलाइजेशन और होरिजेंटल लॉक आदि इसमें दिए गए हैं |
आप इस कैमरे को दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं पहले कलर है सफेद और दूसरा है काला |
यह दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है 64GB और 128 जीबी मेमोरी |
देखने वाली बात यह रहेगी कि यह इंडिया में कब तक उपलब्ध हो जाता है? मैं इसके लिंक नीचे दे दूंगा | आप चाहे तो वहां से इसे खरीद भी सकते हैं | इस पोस्ट को पढ़ने और वीडियो को देखने के लिए आपका धन्यवाद |
कृपया करके हमारे लिंक से जरूर कुछ ना कुछ खरीदें - थैंक यू
26 मई से लेकर 9 जून, 2024 तक खेले गए फ्रेंच ओपन २०२४ मुकाबले में पुरुष सिंगल वर्ग में कार्लोस अल्कारेज Carlos Alcaraz ने अलेक्जेंडर ज्वेरिव जूनियर Alexander Zverev को हराकर अपना पहला फ्रेंच ओपन ख़िताब जीत लिया |
वही महिला सिंगल वर्ग के फ़ाइनल मुकाबले में इगा स्वियातेक Iga Świątek ने जैस्मीन पाओलिनी Jasmine Paolini को हराया |
पुरुष डबल वर्ग के फ़ाइनल मुकाबले में मेट पेविक Mate Pavić और मार्सेलो एरिवालो Marcelo Arévalo की जोड़ी ने एंड्रिया वावसोरी Andrea Vavassori और सिमौन बोलेल्ली Simone Bolelli की जोड़ी को हराया |
महिला डबलवर्ग के फ़ाइनल मुकाबले में कोको गॉफ Coco Gauff और केटरीना सिनियाकोवा Kateřina Siniaková की जोड़ी ने सारा ईरानी Sara Errani और जैस्मीन पाओलिनी Jasmine Paolini की जोड़ी को हराया |
मिक्स्ड डबलवर्ग के फ़ाइनल मुकाबले में लौरा सीजमंद Laura Siegemund और एडुआर्ड रॉजर-वेसेलिन Édouard Roger-Vasselin की जोड़ी ने डेसिरै क्रॉक्ज़िक Desirae Krawczyk और नील स्कूपस्की Neal Skupski की जोड़ी को हराया |
तो ये तो थी फ्रेंच ओपन 2024 के विजेता की सूची | नीचे दिए गए लिंक्स से जरूर कुछ न कुछ ख़रीदे, धन्यवाद |
कंप्यूटर चेयर्स में बैठ कर काम करने या ऑनलाइन गेम खेलने का अलग ही आनंद है तथा अगर आपको देर तक कंप्यूटर या लैपटॉप के सामने बैठकर काम करना पड़ता है या नार्मल चेयर में बैठ कर आपके कंधे, गर्दन या कमर में दर्द होने लग जाती है तो ये चेयर्स आपको कुछ आराम पहुँचा सकती हैं | यहाँ कुछ कंप्यूटर चेयर्स (Computer Chairs) बताई गयी है जिनमें से कुछ आपकी सहायक हो सकती है अगर आप भी एक कंप्यूटर गेमिंग चेयर घर, ऑफिस के लिए ख़रीद रहे हैं |
तो इन कंप्यूटर/गेमिंग चेयर्स में आप कौन सी ख़रीदना चाहेंगे ?
आख़िरकार Insta360 ने अपना नया 360 एक्शन कैमरा लॉन्च कर दिया है । जो है- Insta360 x4
यह 8K 360 डिग्री कैप्चर करता है इसमें 5nm AI चिप है |
पिछली बार की तरह इसमें भी Invisible सेल्फी स्टिक है जो आपके फुटेज से गायब हो जाती है | आप 72 मेगापिक्सल 360 फोटो खींच सकते हैं | इसमें 4K60FPS सिंगल-लेंस मोड दिया गया है जिसे आप इसे 360 की जगह सिंगल लेंस की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
ME MODE में आप सेंटर में रहते हैं | वही इसमें आपको फ्लोस्टेट स्टेबिलाइजेशन मिलता है जिससे आपको स्टेबल फुटेज मिलती है |
इस बार इसमे लेंस के लिए लेंस गार्ड का भी विकल्प मिलता है। इसमें 2290mAh बैटरी है |
इसमें नया 2.5" टचस्क्रीन है इसके अलावा यह और भी फीचर के साथ आता है |
कल्पना समुद्र सी लगती है जैसे कुछ मात्रा में जल निकालने पर समुद्र के जल की मात्रा में कुछ फर्क नहीं पड़ता | वैसे ही मेरी कल्पनाओं की नदियां एक विशाल सागर का निर्माण करती है |
क्या कल्पनाशील होना महत्वकांक्षी होना है ?
क्या बिना प्रयत्न के कल्पना सिर्फ कोरी कल्पनाएं हैं ?
क्या इन कल्पनाओं के जाल ने व्यक्ति को घेर लिया है ?
जिस प्रकार सागर में विष और अमृत दोनों हो सकते हैं | उसी प्रकार क्या यह कल्पनाएं मुझे रचनात्मकता दे सकती हैं या क्या मेरी मानसिकता को कल्पनाओं के जाल में फंसा सकती है ?
ऐसा लगता है कि कल्पनाओं के साथ ऊर्जा का भी विशेष संबंध है चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक | क्या यह मुमकिन है कि कोई व्यक्ति बिना कोई कल्पना किये अपना जीवन जी रहा हो ? तो उसका जीवन आनंदित होगा या व्यर्थ |
वैसे किसका जीवन व्यर्थ है इसका निर्धारण कौन कर सकता है ?
हम तो सिर्फ अपने जीवन को आनंद के साथ जी सकते हैं पर आनंद के साथ जीने की कला क्या है ?
भावनाएं अंत से भी अनंत हैं और जहां पर लगता है ये खत्म हो जाएगी वहाँ से एक शून्य आकाश शुरू हो जाता है | अगर इसमें पीड़ा है तो क्या उस पीड़ा की सीमा ढूंढ पाता हूँ, अगर पहुँच भी जाऊं तो वह फिर से शुरुआती बिंदु प्रतीत होती है | क्या मेरे सुख की भी कोई सीमा है? यह भी तो प्राप्ति के साथ विस्तार करता रहता है | मैं आकाश शून्य हूँ या आकाश अनंत ?
#feeling #life
5 प्लांट जिन्हे आप घर पर, बेडरूम में रख सकते हैं -
ऐसा कहा जाता है कि मनुष्य को अपनी सोच का दायरा बढ़ाना चाहिए जिससे विचारों में एक दूर दृष्टि आये और उनके फैसले में एक परिपक्वता आए | कई बार यह दायरा बढ़ाने से व्यक्ति की किसी मामले में पुरानी सोच भी बदल जाती है और वह नई सोच और विचारों को भी अपनाता है पर इसमें कई सवाल भी है |
पहला - क्या सोच का दायरा बढ़ाने में और सोचने में कुछ फ़र्क भी है ? एक व्यक्ति जो सिर्फ सोचता ही रहता है वह आज एक करोड़ कमाने की सोच रहा है, फिर कल सोचता है 1 से क्या होगा 10 करोड़ तो होना ही चाहिए | फिर अगले दिन 10 से क्या होगा 50 तो होने ही चाहिए.... क्या यह व्यक्ति अपनी सोच का दायरा नहीं बढ़ा रहा है?
दूसरा - सोच का दायरा बढ़ाने से कभी कभी ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और समाज में भी परिवर्तन की कोशिश करने लगता है | पर क्या हम इसके लिए राजी हो पाएंगे ?
तीसरा - जब कभी किसी की आलोचना की जाती है कि आपकी सोच का दायरा बहुत छोटा है तो इससे व्यक्ति की कमियों जैसे क्रोध, ईर्ष्या, द्वेष, अहंकार, लोभ, मोह आदि का पता चलता है |
अंत में यह लगता है सोच का दायरा इंसान के व्यक्तित्व को निखारने का काम करता है |
होली आने वाली है | होली ना सिर्फ रंगो का बल्कि खुशियों, उमंगो, मस्ती, भीगने का, भिगोने का, उल्लास का, गाने का, नाचने का, नचाने का त्यौहार है.. तो इसे खूब एन्जॉय कीजिए
आज हम बात कर रहे हैं गोल्डन रंग के वॉच (घड़ी) की | ये घड़ियाँ शादी, उत्सव, त्योहारों में ज्यादातर पहनने के काम आती हैं वैसे आप इन्हें हर रोज़ भी पहन सकते है लेकिन किसी उत्सव में ये आपकी शोभा बढ़ाती हैं |
यह गोल्डन वॉच सूट, कोट आदि फॉर्मल कपड़ों के साथ काफी अच्छी लगती है और एक व्यक्ति के हाथों में एक आभूषण की तरह लगती हैं |
आजकल वैसे तो ज्यादातर स्मार्ट वॉच पहनने का दौर है लेकिन कुछ उत्सव और कपड़ों के साथ वे मेल नहीं खाती है |
गोल्डन वॉच को लेते समय अपने बजट और आवश्यकता को भी ध्यान रखना आवश्यक है |
आपको इन घड़ियों को खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना है कि आपको इन्हें कितने समय के लिए पहनना है |
कुछ लोग इन्हें सिर्फ किसी की शादी या किसी उत्सव में पहनना चाहते है और बाकी समय स्मार्ट वाच पहनते है तो ऐसे में सस्ती बजट की गोल्डन वॉच भी आप ले सकते हैं |
दूसरा कुछ लोग इसे हर रोज़ पहनने के लिए लेना चाहते हैं | ऐसे में आपको उन घड़ियों और ब्रांड को प्राथमिकता देनी चाहिए जिनमें इन घड़ियों का गोल्डन रंग उतरने की कम संभावना रहे और वे लम्बे समय तक आकर्षक दिखें |
यहाँ कुछ सस्ते बजट से शुरू गोल्डन वॉच है आप चाहें तो इन्हें देख सकते हैं -